WWE राउंडअप: लैसनर और पंक की वापसी की तारीख का एलान, बॉबी लैश्ले और लाना की शादी हुई बर्बाद

Enter caption

Royal Rumble पीपीवी के लिए दो चैंपियंस के बीच चैंपियनशिप मैच का हुआ एलान

रॉयल रंबल पीपीवी के लिए एक बड़े मैच का एलान हो गया है। बैकी लिंच रॉ विमेंस चैंपियनशिप को असुका के खिलाफ डिफेंड करेंगीं। लिंच ने रॉ में बैकस्टेज इंटरव्यू के दौरान रॉयल रंबल मैच के लिए इस मैच की मांग की थी, जिसे बाद में WWE ने कंफर्म भी किया। लिंच ने अपने कॉन्ट्रैक्ट को बढ़ाने के लिए इस मैच की मांग की थी।


WWE न्यूज: ब्रॉक लैसनर साल 2020 में इस तारीख को रिंग में आएंगे नजर

WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर की वापसी का एलान हो गया है। लैसनर अगले हफ्ते होने वाली साल 2020 की पहली रॉ में नजर आएंगे। 'बीस्ट' ब्रॉक लैसनर WWE में आखिरी बार सर्वाइवर सीरीज में नजर आए थे, जहां उन्होंने रे मिस्टीरियो को हराकर WWE चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड किया था।


2020 की पहली Raw के लिए हुआ दो बड़े चैंपियनशिप मैचों का एलान

गले हफ्ते होने वाली रॉ 2020 में रेड ब्रांड का पहला शो होगा। WWE ने अगले हफ्ते के लिए शानदार बनाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है और दो बड़े चैंपियनशिप मुकाबलों का एलान कर दिया है। एंड्राडे यूएस चैंपियनशिप को रे मिस्टीरियो के खिलाफ डिफेंड करेंगे, तो वाइकिंग रेडर्स रॉ टैग टीम चैंपियनशिप को ट्रिपल थ्रेट मुकाबले में द ओसी और स्ट्रीट प्रोफिट्स के खिलाफ डिफेंड करेंगे।


बॉबी लैश्ले और लाना की शादी हुई बर्बाद, मार-पिटाई के साथ खुले कुछ बड़े राज़

इस हफ्ते रॉ का एपिसोड खास था क्योंकि ये साल 2019 का आखिरी शो था। इसको खास बनना के लिए WWE ने काफी सारे सैगमेंट्स बुक किए थे जबकि लाना और बॉबी लैश्ले की शादी का भी आयोजन हुआ था। शादी का रंग हमेशा शानदार होता है लेकिन इस शादी में वो सब कुछ हुआ जो शायद किसी ने सोचा होगा। इस हाई वोल्टेज शादी में एक्शन, ड्रामा और रोमांच देखने को मिला।


पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन ने ब्रॉक लैसनर को ड्रीम मैच के लिए चैलेंज किया

साल 2020 की शुरूआत में ब्रॉक लैसनर वापसी करेंगे और उम्मीद जताई जा रही है कि रॉयल रंबल का वो हिस्सा रहेंगे। काफी लंबे समय से ब्रॉक लैसनर टीवी पर नजर नहीं आए है। जल्द ही वो वापसी करेंगे। पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बॉबी लैश्ले ने लैसनर को चुनौती पेश कर दी है। लैश्ले अब लैसनर के साथ मुकाबला करना चाहते हैं। Sports Illustrated को दिए गए इंटरव्यू में लैश्ले ने अपने ड्रीम मैच के बारे में बताया कि वो लैसनर का सामना साल 2020 में करना चाहते हैं।


WWE न्यूज़: सीएम पंक ने अपनी वापसी की तारीख का एलान किया

कुछ हफ़्तों पहले सीएम पंक ने अपनी वापसी WWE बैकस्टेज पर एक एनालिस्ट के तौर पर की थी। लेकिन उसके बाद वह दिखाई नहीं दिए। हाल ही में पंक ने ट्वीट करके बताया है कि वह शो के आने वाले एडिशन में भी मौजूद नहीं रहेंगे। लेकिन इसी ट्वीट में यह जानकारी भी मिल गई थी कि पंक 21 जनवरी (भारत के समय अनुसार 22 जनवरी) को होने वाले WWE बैकस्टेज एडिशन में मौजूद रहेंगे।


Raw में शानदार प्रोमो देकर एजे स्टाइल्स को RKO मारने पर रैंडी ऑर्टन ने दी अपनी प्रतिक्रिया

रैंडी ऑर्टन का इस हफ्ते रॉ में शानदार सैगमेंट हुआ। एजे स्टाइल्स भी इसमें आए। इस सैगमेंट में वो हुआ जो किसी ने सोचा नहीं था। सभी को ये पता था कि रैंडी ऑर्टन घुटने की चोट से जूझ रहे हैं। लाइव इवेंट में उन्हें चोट आ गई थी। इस सैगमेंट में रैंडी ऑर्टन बैशाखी के सहारे रिंग में आए थे। उन्होंने शानदार प्रोमो दिया। लेकिन अंत में उन्होंने एजे स्टाइल्स को आरकेओ मार दिया।


Royal Rumble 2020 मैच में दिग्गज ने अपनी एंट्री का किया एलान

डब्लू डब्लू ई (WWE) रॉ के एपिसो़ड में शार्लेट फ्लेयर ने बड़ा एलान किया है। उन्होंने ऑफिशियल तौर पर इस बात का एलान कर दिया कि वो रॉयल रंबल 2020 में विमेंस रॉयल रंबल मैच का हिस्सा होंगी।


WWE न्यूज: जॉन सीना ने फेमस सुपरस्टार को बताया था कि कैसे टीवी पर अपशब्द का इस्तेमाल हो सकता है

Feel The Power पोडकास्ट के ताजा एपिसोड में सुपरस्टार बिग ई ने बताया कि जॉन सीना ने उन्हें एक बार सुझाव दिया था कि टीवी पर अपशब्द का कैसे और सही तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं। 16 बार के पूर्व चैंपियन के मुताबिक अपशब्द का इस्तेमाल तब कर चाहिए जब खुद फाइट के लिए तैयार हो।

Quick Links

App download animated image Get the free App now