क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी खबरें: 21 अक्टूबर 2017

अनिल कुंबले के टेस्ट विकेटों के पास जाकर संन्यास ले लूंगा, उनसे आगे नहीं जाऊंगा: रविचंद्रन अश्विन भारतीय ऑफ़ स्पिनर आर अश्विन ने एक बड़ी और तारीफ़ करने वाली बात कही है। उन्होंने पूर्व भारतीय लेग स्पिनर अनिल कुंबले के लिए सम्मान व्यक्त करते हुए कहा कि अगर मैं उनके टेस्ट क्रिकेट में 619 विकेटों के पास 618 तक भी पहुँच जाऊँगा, तो मैं आगे नहीं खेलूँगा और उसी मैच में संन्यास ले लूँगा। श्रीसंत द्वारा अन्य देश से खेलने की बात पर बीसीसीआई का जवाब मैच फिक्सिंग के आरोप में प्रतिबन्ध झेल रहे भारतीय खिलाड़ी एस श्रीसंत को बीसीसीआई द्वारा नहीं खेलने देने के बाद उन्होंने किसी अन्य देश से खेलने की बात कही और अब एक नया मोड़ इसमें आया है। बोर्ड ने श्रीसंत के किसी अन्य देश से खेलने की बातों पर जवाब देते हुए कहा कि वे ऐसा नहीं कर सकते हैं। थिसारा परेरा पाकिस्तान के खिलाफ टी20 श्रृंखला के लिए कप्तान बनाए गए पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच होने वाली टी20 सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम का एलान कर दिया गया है। टीम के ऑलराउंडर थिसारा परेरा को कप्तान के रूप में चुना गया है। 3 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला लाहौर में आयोजित होना है , इसी वजह से वनडे टीम के कप्तान उपुल थरंगा समेत कई नियमित खिलाड़ियों ने खेलने से इंकार कर दिया था। ZIMvWI, पहला टेस्ट: जिम्बाब्वे ने वेस्टइंडीज को 219 रनों पर ऑल आउट किया जिम्बाब्वे ने क्वींस स्पोर्ट्स क्लब बुलावायो में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन अच्छी शुरुआत की है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम को जिम्बाब्वे के गेंदबाजों ने महज 219 रनों पर ही समेट दिया। जबकि दिन का खेल खत्म होने तक जिम्बाब्वे ने बिना किसी नुकसान के 19 रन बना लिए हैं। वो वेस्टइंडीज की पहली पारी के आधार पर अभी 200 रन पीछे है। पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद को सट्टेबाज द्वारा मैच फिक्सिंग के लिए संपर्क किया गया था पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच चल रही वनडे सीरीज के दौरान हाल ही में एक पाकिस्तानी ख़िलाड़ी को एक संदिग्ध सट्टेबाज द्वारा संपर्क किया गया था। वह पाकिस्तानी ख़िलाड़ी टीम के कप्तान और विकेटकीपर सरफराज अहमद हैं, जिन्हें दुबई में श्रीलंका सीरीज में फिक्सिंग करने के लिए एक सट्टेबाज ने संपर्क किया था। सरफराज ने इस मामले की सुचना तुरंत पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को दी और पूरा मामला विस्तार से समझाया। INDvNZ: विराट कोहली ने के एल राहुल को टीम में शामिल नहीं करने का कारण बताया कप्तान कोहली ने राहुल को बाहर किये जाने पर कहा कि भारतीय टीम के लिए केएल राहुल ने हर जगह एक सलामी बल्लेबाज के रूप में प्रदर्शन किया है। हम नहीं चाहते कि जैसा अजिंक्य रहाणे के साथ हुआ वैसा कुछ उनके साथ भी हो। वह अब घरेलू क्रिकेट खेलते हुए नजर आयेंगे। हमने उनके स्थान पर दिनेश कार्तिक को टीम में शामिल किया है, जो राहुल से एक मध्यक्रम के बल्लेबाज के रूप में बहुत ज्यादा अनुभवी हैं। INDvNZ: रोस टेलर के अनुसार विराट कोहली संन्यास के समय तक ऑल टाइम महान खिलाड़ी बन जाएंगे विश्व क्रिकेट में अपने बल्ले से धूम मचाने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली को हर तरफ तारीफें मिलती है। इसी प्रकार न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान रोस टेलर का नाम भी अब इसमें जुड़ गया है। टेलर ने एक निजी भारतीय चैनल से बातचीत करते हुए कहा है कि विराट कोहली जब संन्यास लेंगे, तब वे विश्व क्रिकेट में ऑल टाइम बेस्ट खिलाड़ियों में गिने जाएंगे। INDvNZ: रोहित शर्मा ने ट्रेंट बोल्ट को एक चुनौती माना भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को भारत के लिए चुनौती माना है।रोहित शर्मा ने कहा कि ट्रेंट बोल्ट उनके मुख्य तेज गेंदबाजों में से एक हैं और हमारे लिए चुनौती रहेंगे। उल्लेखनीय है कि भारतीय बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ पहले अभ्यास मैच में ट्रेंट बोल्ट ने 5 विकेट चटकाए थे और अपनी तैयारियां भी दर्शाई थी।

विराट कोहली को अभी भी पूर्व कप्तान एम एस धोनी के नेतृत्व की जरुरत है: सौर गांगुली भारतीय टीम

के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा है कि मौजूदा कप्तान विराट कोहली की अभी महेंद्र सिंह धोनी के अनुभवी लीडरशिप की जरुरत है। उन्होंने कहा कि इससे कोहली एक कप्तान के तौर पर ज्यादा परिपक्कव होंगे। साथ ही उन्होंने 2019 विश्वकप को मद्देनजर रखते हुए एमएस धोनी का टीम में बना रहना भी महत्वपूर्ण बताया है। SAvBAN: चोट के चलते तमीम इकबाल दौरे से बाहर दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गई बांग्लादेश टीम के अच्छे दिन नहीं चल रहे हैं। खिलाड़ियों की चोट से जूझ रही टीम को एक बड़ा और अहम झटका लगा है। टीम के ओपनर बल्लेबाज तमीम इकबाल थाई में चोट के कारण सीरीज के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं, इसमें टी20 सीरीज भी शामिल हैं। 22 अक्टूबर को इकबाल वापस स्वदेश लौट जाएंगे।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications