क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी खबरें: 7 दिसम्बर 2017

आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग

स्थान टीम मैच अंक रेटिंग
1 भारत 40 4969 124
2 दक्षिण अफ्रीका 34 3767 111
3 इंग्लैंड 43 4497 105
4 न्यूजीलैंड 32 3114 97
5 ऑस्ट्रेलिया 34 3294 97
6 श्रीलंका 43 4058 94
7 पाकिस्तान 34 2988 88
8 वेस्टइंडीज 33 2465 75
9 बांग्लादेश 23 1651 72
10 ज़िम्बाब्वे 13 20 2

ICC टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग: विराट कोहली दूसरे स्थान पर पहुंचे, रोहित शर्मा को भी हुआ फायदा
रैंक बल्लेबाज देश रेटिंग
1 स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया 938
2 विराट कोहली भारत 893
3 जो रूट इंग्लैंड 879
4 चेतेश्वर पुजारा भारत 873
5 केन विलियमसन न्यूजीलैंड 865
6 डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया 815
7 हाशिम अमला दक्षिण अफ्रीका 795
8 अजहर अली पाकिस्तान 755
9 दिनेश चंडीमल श्रीलंका 743
10 डीन एल्गर दक्षिण अफ्रीका 732

ICC टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग: रविन्द्र जडेजा को हुआ नुकसान, अश्विन चौथे स्थान पर बरकरार
रैंक गेंदबाज देश रेटिंग
1 जेम्स एंडरसन इंग्लैंड 894
2 कगिसो रबाडा दक्षिण अफ्रीका 876
3 रविंद्र जडेजा भारत 870
4 रविचंद्रन अश्विन भारत 829
5 रंगना हेराथ श्रीलंका 799
6 जोश हेज़लवुड ऑस्ट्रेलिया 786
7 नील वैगनर न्यूजीलैंड 785
8 मिचेल स्टार्क इंग्लैंड 775
9 नाथन लायन ऑस्ट्रेलिया 774
10 डेल स्टेन दक्षिण अफ्रीका 748

IPL: रिटेन और राइट टू मैच (RTM) मे क्या फ़र्क़ है?

महेंद्र सिंद धोनी और हार्दिक पांड्या को रिटेन का होगा फ़ायदा या फिर RTM का मिलेगा लाभ ?


AUSvENG: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में मोइन अली करेंगे इंग्लैंड की कप्तानी

मोइन अली ( कप्तान ), गैरी बेलेंस, बेन फोक्स ( विकेटकीपर ), मैसन क्रेन, जेक बॉल, टॉम करन, बेन डकेट, कीटन जेंनिंग्स, डैन लॉरेन्स, जैक लीच, लियम लिविंगस्टोन और मार्क वुड।


रणजी ट्रॉफी राउंड-अप: विनय कुमार की शानदार हैट्रिक, मयंक अग्रवाल एक और शतक की ओर अग्रसर

रणजी ट्रॉफी 2017-18 सीजन के चारों क्वार्टरफाइनल आज से शुरू हुए। नागपुर में कर्नाटक का सामना मुंबई से, जयपुर में गत विजेता गुजरात का सामना बंगाल से, विजयवाड़ा में दिल्ली का सामना मध्य प्रदेश से और सूरत में विदर्भ का सामना केरल से हो रहा है। विनय कुमार ने हैट्रिक सहित 6 विकेट लेकर पहले दिन ही मुंबई को बैकफुट पर भेज दिया। पहले ओवर की आखिरी गेंद पर पृथ्वी शॉ को आउट करने के बाद विनय कुमार ने अपने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर जय बिष्टा और आकाश पारकर को आउट किया। मुंबई की टीम का स्कोर एक समय 103/9 था, लेकिन धवल कुलकर्णी ने अंत में 75 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को 173 के स्कोर तक पहुंचाया।


AUSvENG: बेन स्टोक्स और एलेक्स हेल्स को इंग्लैंड की वनडे टीम में शामिल किया गया

इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बैर्स्टो, जेक बॉल, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, टॉम करन, एलेक्स हेल्स, लियम प्लंकेट, आदिल राशिद, जो रुट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड


अंडर 19 विश्व कप से मेरे क्रिकेट करियर की दिशा बदल गई: युवराज सिंह

युवराज सिंह ने आगामी अंडर 19 विश्व कप के लिए भारतीय टीम को शुभकामनाएं देते हुए और साथ ही अपने अनुभव को भी साझा करते हुए कहा कि मैंने पहली बार इस टूर्नामेंट के जरिए क्रिकेट को बहुत से दर्शकों के बीच खेला और उस समय मैं बहुत दबाव में था। इस दबाव के कारण ही मेरे अंदर से एक अच्छा क्रिकेटर देखने को मिला और अंडर 19 विश्व कप का अनुभव मेरे लिए अंतरराष्ट्रीय में भी काम आया।


आर्म्ड फोर्सेज फ्लैग डे पर विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने भारतीय सेना का जताया आभार


विराट कोहली को गेंदबाजी करना चाहते हैं पाकिस्तानी स्पिनर यासिर शाह

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर यासिर शाह भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के खिलाफ खेलना चाहते हैं। शाह भारतीय कप्तान को गेंदबाजी करना चाहते हैं जो कि रिकॉर्ड तोड़ रन बना रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई है कि वो पाकिस्तान की एकदिवसीय और टी20 टीम में वापसी करेंगे। हाल ही में यासिर शाह ने सबसे तेज 150 टेस्ट विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड बनाया था।


विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अगले हफ्ते इटली में कर सकते हैं शादी: रिपोर्ट

रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की अगले हफ्ते इटली में शादी हो सकती है। खबर है कि 9, 10, 11 और 12 दिसंबर 4 दिन तक शादी समारोह का आयोजन होगा और इसी वजह से कोहली को श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय और टी20 श्रृंखला के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है।


मेरे चयन नहीं होने का कारण केवल चयनकर्ता ही बता सकते हैं: राहुल चाहर

राहुल चाहर ने कहा कि केवल चयनकर्ता ही इस बात को आपसे साझा कर सकते हैं कि मेरा चयन अंडर 19 विश्व कप में भारतीय टीम के लिए क्यों नहीं किया गया। हाल ही में राहुल को बोर्ड अध्यक्ष एकादश की तरफ से न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अभ्यास मैच में शामिल किया गया था। चोटिल होने के कारण वह इन अभ्यास मैचों में नहीं खेल पाए। राहुल को नवंबर में शुरू हुए अंडर 19 कैंप के लिए भी नहीं बुलाया गया।


फोटो गैलरी: भुवनेश्वर कुमार की शादी की पार्टी में पहुंचे दिग्गज भारतीय क्रिकेटर
AFGvIRE: आयरलैंड ने दूसरे एकदिवसीय में अफ़ग़ानिस्तान को 51 रनों से हराया

आयरलैंड ने शारजाह में खेले गए दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में अफ़ग़ानिस्तान को 51 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया है। आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पॉल स्टर्लिंग और जॉर्ज डॉकरेल की बढ़िया अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 271/9 का स्कोर बना लिया था, जिसके जवाब में मैन ऑफ़ द मैच बैरी मैकार्थी (5/46) की शानदार गेंदबाजी के आगे अफ़ग़ानिस्तान की पूरी टीम सिर्फ 220 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications