Hindi Cricket News: दिनभर की बड़ी खबरें- 5 नवंबर 2019

एम एस धोनी को लेकर बड़ी खबर
एम एस धोनी को लेकर बड़ी खबर

IND vs BAN: कोलकाता में होने वाले डे-नाइट टेस्ट मैच में गेस्ट कमेंटेटर की भूमिका में नजर आ सकते हैं एम एस धोनी

भारत और बांग्लादेश के बीच कोलकाता में होने वाले डे-नाइट टेस्ट मैच में पूर्व कप्तान एम एस धोनी गेस्ट कमेंटेटर के रुप में नजर आ सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने मैच के पहले दिन धोनी को कमेंटरी बॉक्स में लाने की प्लानिंग शुरु कर दी है।

Hindi Cricket News: एडम गिलक्रिस्ट ने ऋषभ पंत को दी सलाह, कहा एम एस धोनी बनने की कोशिश ना करें

पूर्व दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने युवा भारतीय खिलाड़ी ऋषभ पंत को अहम सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि पंत को धोनी के जैसा बनने की कोशिश नहीं करनी चाहिए, उन्हें ऋषभ पंत ही बने रहना चाहिए।

IPL 2020: नो बॉल चेक करने के लिए अगले सीजन से अतिरिक्त टीवी अंपायर की हो सकती है नियुक्ति

इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले सीजन में अंपायरों से हुई गलतियों को देखते हुए बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लिया है। आईपीएल के अगले सीजन से हर मैच में एक अतिरिक्त टीवी अंपायर की नियुक्ति की जा सकती है जो खासकर नो बॉल पर कड़ी निगाह रखेंगे। मंगलवार को बीसीसीआई हेडक्वार्टर में हुई आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल की मीटिंग में इस पर चर्चा हुई।

Hindi Cricket News: युवराज सिंह ने साधा चयनकर्ताओं पर निशाना, दिया चौंकाने वाला बयान

युवराज सिंह ने भारतीय टीम के चयनकर्ताओं पर निशाना साधा है और उनके मुताबिक टीम को बेहतर चयनकर्ताओं की जरूरत है और इस पैनल की सोच मौजूदा दौर के क्रिकेट के हिसाब से उस स्तर की नहीं है। इस साल जून में रिटायर होने वाले युवराज पहले भी चयन को लेकर सवाल उठा चुके हैं।

जन्मदिन स्पेशल: विराट कोहली के जन्मदिन के मौके पर ट्विटर पर क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाएं

T10 लीग के तीसरे सीजन में शामिल सभी टीमों की पूरी जानकारी, कई दिग्गज खिलाड़ी हैं शामिल

टी10 लीग के तीसरे सीजन की शुरू होने में अब ज्यादा समय बाकी नहीं रह गया है। तीसरे सीजन का आयोजन 14 नवंबर से 24 नवंबर तक होगा, जिसमें 8 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। आठ टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। पहले ग्रुप में बांग्ला टाइगर्स, डेक्कन ग्लेडिएटर्स, दिल्ली बुल्स और कर्नाटक टस्कर्स। दूसरे ग्रुप में मराठा अरेबियंस, क्लंदर्स, नॉर्दन वॉरियर्स और टीम अबधाबी हैं।

AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टी20 में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया, स्टीव स्मिथ की जबरदस्त पारी

ऑस्ट्रेलिया ने कैनबरा में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाए। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस लक्ष्य को 18.3 ओवर में 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। स्टीव स्मिथ को उनकी 80 रनों की नाबाद पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

NZ vs ENG: न्यूजीलैंड ने तीसरे टी20 में इंग्लैंड को दी शिकस्त, कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने खेली तूफानी पारी

नेल्सन में खेले गए तीसरे टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 14 रनों से हराया और 5 मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई। न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 180-7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 166-7 का स्कोर ही बना पाई। कॉलिन डी ग्रैंडहोम को उनकी शानदार अर्धशतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता