Hindi Cricket News: दिनभर की बड़ी खबरें- 6 नवंबर 2019

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

IND vs BAN: दूसरे टी20 मैच को लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

Ad

रोहित शर्मा ने कहा कि पिछले मैच में जिन तेज गेंदबाजों को हमने खिलाया था, उनका चयन दिल्ली की पिच के हिसाब से किया गया था। हम देखेंगे कि राजकोट की पिच कैसी है और उसके बाद ही हम अपने बॉलिंग लाइन अप को लेकर कुछ बदलाव करेंगे। रोहित ने आगे कहा कि राजकोट की पिच अच्छी दिख रही है।

IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स में शामिल हुए रविचंद्रन अश्विन, जल्द होगा ऐलान

किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन दिल्ली कैपिटल्स की टीम में शामिल हो गए हैं और इसका ऐलान जल्द ही कर दिया जाएगा। हालांकि इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब के को-ओनर नेस वाडिया ने इस तरह की खबरों को अफवाह बताया था

वेस्टइंडीज के भारत दौरे का पूरा कार्यक्रम, वनडे और टी20 सीरीज खेली जाएगी

पहला टी20: 6 दिसंबर, मुंबई

दूसरा टी20: 8 दिसंबर, तिरुवनंतपुरम

तीसरा टी20: 11 दिसंबर, हैदराबाद

पहला वनडे: 15 दिसंबर, चेन्नई

दूसरा वनडे: 18 दिसंबर, विशाखापट्टनम

तीसरा वनडे: 22 दिसंबर, कटक

सुनील गावस्कर ने शिखर धवन की बल्लेबाजी पर उठाए सवाल

पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की टी20 क्रिकेट में बल्लेबाजी पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि अगर धवन को अपनी जगह बरकरार रखनी है तो फिर उन्हें तेज बल्लेबाजी करनी होगी।

दिलीप वेंगसरकर ने डे-नाईट टेस्ट मैच को एक बेहतरीन कदम बताया

डे-नाईट टेस्ट क्रिकेट के लिए बढ़िया कदम है। हमें देखना होगा कि इसके क्या परिणाम निकलते हैं। हालांकि ओस की इसमें काफी अहम भूमिका होगी और मुझे नहीं पता कि इसका कितना असर होगा, लेकिन मुझे लगता है कि टेस्ट क्रिकेट को जिंदा रखने के लिए ये एक सही कदम है।

AUS vs PAK : तीसरे टी20 मैच के लिए पैट कमिंस को दिया गया आराम

ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज पैट कमिंस पाकिस्तान के खिलाफ पर्थ में होने वाले तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले में नहीं खेलेंगे। उन्हें इस मैच से आराम दिया गया है। हालांकि वो सिडनी में शेफील्ड शील्ड मैच में हिस्सा जरुर लेंगे।

वेस्टइंडीज ने पहले वनडे में अफगानिस्तान को 7 विकेट से हराया, रॉस्टन चेस का शानदार प्रदर्शन

वेस्टइंडीज ने लखनऊ में खेले गए पहले वनडे में अफगानिस्तान को 7 विकेट से हराया और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए सिर्फ 194 रन बनाये, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज ने 47वें ओवर में सिर्फ तीन विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। रॉस्टन चेस (94 एवं 2/31) को बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications