राशिद लतीफ ने की सौरव गांगुली की आलोचना, कहा सिर्फ आईपीएल और भारतीय क्रिकेट पर फोकस करें
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली की आलोचना की है। सौरव गांगुली ने हाल ही में एशिया कप स्थगित होने को लेकर बयान दिया था, जिसके बाद राशिद लतीफ ने सोशल मीडिया के जरिए उन पर निशाना साधा है। राशिद लतीफ ने कहा कि सौरव गांगुली को ज्यादा पावर नहीं दिखानी चाहिए और केवल अपने काम से काम रखना चाहिए।
आईपीएल के बिना क्रिकेट कैलेंडर की कल्पना नहीं की जा सकती है-जोंटी रोड्स
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी जोंटी रोड्स ने आईपीएल को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। जोंटी रोड्स ने कहा है कि बिना आईपीएल के क्रिकेट कैलेंडर की कल्पना नहीं की जा सकती है। जोंटी रोड्स ने कहा कि आईपीएल काफी अहम टूर्नामेंट है और उसका आयोजन होना चाहिए।
पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज स्पिनर सकलैन मुश्ताक ने 1999 के चेन्नई टेस्ट मैच में सचिन तेंदुलकर की शतकीय पारी को वीरेंदर सहवाग के मुल्तान में लगाए गए तिहरे शतक से बेहतरीन पारी बताया है। सकलैन मुश्ताक ने कहा कि वीरेंदर सहवाग ने जब वो पारी खेली थी तब कंडीशंस काफी अच्छे थे और पाकिस्तानी टीम पूरी तैयारी के साथ भी नहीं उतरी थी। सकलैन मुश्ताक ने वीरेंदर सहवाग और सचिन तेंदुलकर की पारियों की तुलना की। हालांकि उन्होंने वीरेंदर सहवाग को महान प्लेयर भी कहा।
अजिंक्य रहाणे को वनडे टीम में वापसी का भरोसा है
अजिंक्य रहाणे ने वनडे प्रारूप के लिए भारतीय टीम में वापस आने की उम्मीद जताई है। अजिंक्य रहाणे ने कहा है कि मैं वापसी करूंगा। अजिंक्य रहाणे ने यह भी कहा कि आत्मा की आवाज यही है कि वनडे प्रारूप के लिए भारतीय टीम में मेरी वापसी होगी। लम्बे समय से अजिंक्य रहाणे सीमित प्रारूप की भारतीय टीम से बाहर हैं।
इंग्लैंड के गेंदबाज लार की जगह पसीना इस्तेमाल कर रहे हैं
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट मैच में इंग्लिश गेंदबाजों ने गेंद पर लार की जगह दूसरी चीज इस्तेमाल करने का तरीका इजाद कर लिया। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने लार का इस्तेमाल बैन होने के बाद पसीने से गेंद चमकाने की प्रक्रिया शुरू कर दी। इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने ही इसका खुलासा किया है। वेस्टइंडीज की पहली पारी में बल्लेबाजी के दौरान इंग्लैंड के गेंदबाजों ने कुछ ऐसा ही किया। इंग्लैंड के ऊपर पहली पारी में वेस्टइंडीज को बढ़त मिली।
रोहित शर्मा को लेकर जेसन रॉय का बड़ा बयान
रोहित शर्मा को डेविड वॉर्नर से बेहतर बल्लेबाज माना गया है। इंग्लैंड के बल्लेबाज जेसन रॉय ने यह बयान दिया है। जेसन रॉय से जब पूछा गया कि आप किसके साथ ओपनर के तौर पर खेलना चाहेंगे, जेसन रॉय ने रोहित शर्मा का नाम लिया। रोहित शर्मा के शानदार रिकॉर्ड और बेहतरीन क्षमता को देखते हुए जेसन रॉय से उनका नाम लेने का उम्मीद भी है। रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक जड़ने वाले इकलौत बल्लेबाज हैं।
'दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों पर भी हुई नस्लीय टिप्पणियाँ'
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी एश्वेल प्रिंस ने नस्लीय भेदभाव पर बयान दिया है। एश्वेल प्रिंस ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हमें नस्लीय टिप्पणियों का सामना करना पड़ा था। आगे उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के कप्तान को उस समय बताया गया था लेकिन मामले में कुछ नहीं हुआ।