इशांत शर्मा ने लार के इस्तेमाल पर बैन के लिए जताई नाराजगी
भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने गेंद चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल पर प्रतिबन्ध लगाने को लेकर प्रतिक्रिया दी है। इशांत शर्मा ने कहा है कि इससे प्रतिस्पर्धा नहीं रहेगी और बल्लेबाज के लिए आसानी रहेगी। इशांत शर्मा ने कहा कि बिना चमकाए गेंद स्विंग नहीं होगी और मदद बल्लेबाजों को मिलेगी।
पाकिस्तान के दो खिलाड़ियों ने इंग्लैंड दौरे से अपना नाम वापस लिया
पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर और मध्यक्रम के बल्लेबाज हैरिस सोहेल ने निजी कारणों से इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है। अगस्त में इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान को सीरीज खेलनी है। मोहम्मद आमिर ने अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण अपना नाम वापस लिया है, तो सोहेल ने अपना कारण निजी ही बताया है।
वेस्टइंडीज के खिलाड़ी बलि का बकरा नहीं बनना चाहते - जेसन होल्डर
वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने इंग्लैंड दौरे पर जाने को लेकर प्रतिक्रिया दी है। वेस्टइंडीज के कप्तान ने कहा कि स्थिति समान्य करने के लिए हम इस दौरे पर आए हैं। वेस्टइंडीज का इन गर्मियों में इंग्लैंड दौरे पहले से ही प्रस्तावित था। जेसन होल्डर ने यह भी कहा कि ऐसा नहीं है कि हम बलि का बकरा बनना चाहते हैं, दौरे से चल रही स्थिति को समान्य होने में मदद मिलेगी।
पाकिस्तान ने इंग्लैंड दौरे के लिए 29 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान
पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट और टी20 सीरीज के लिए 29 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। यह सभी खिलाड़ी पूरे दौरे के दौरान एक साथ ही रहेंगे और इसमें कई चौंकाने वाले खिलाड़ी भी शामिल हैं। टेस्ट टीम की कप्तानी अजहर अली करेंगे, तो टी20 टीम की कप्तानी बाबर आजम करेंगे।
भारतीय टीम का जिम्बाब्वे दौरा हुआ रद्द, बीसीसीआई ने की घोषणा
श्रीलंका दौरा रद्द करने के बाद भारतीय टीम का जिम्बाब्वे दौरा भी रद्द कर दिया गया है। बीसीसीआई ने ट्वीट करते हुए बताया कि भारतीय टीम कोविड 19 को देखते हुए श्रीलंका और जिम्बाब्वे दौरा नहीं करेगी। बीसीसीआई से पहले श्रीलंका क्रिकेट ने भी भारतीय टीम का दौरा रद्द होने की जानकारी दी थी। भारतीय टीम को जून में श्रीलंका दौरे पर वनडे और टी20 सीरीज खेलनी थी। अगस्त में भारतीय टीम को वनडे सीरीज के लिए जिम्बाब्वे दौरा करना था।