Allow Notifications
Hell in a Cell की गिनती WWE के सबसे खतरनाक इवेंट में होती है। हैल इन ए सैल मैचों की वजह से कई सारे सुपरस्टार्स की जिंदगी ही बदल जाती है। इस मैच के बारे में सुनकर फैंस को सबसे पहले मैनकाइंड (मिक फोली), द अंडरटेकर, केन जैसे सुपरस्टार्स याद आते हैं। इन रेसलर्स ने हैल इन ए सैल मैचों को फेमस करने में सबसे बड़ा योगदान दिया है।
WWE हैल इन ए सैल (Hell in a Cell 2022) इस साल 5 जून (भारत में 6 जून) को लाइव आने वाला है। यह प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन शिकागो के ऑल-स्टेट एरीना में होने वाला है। इसमें रॉ और स्मैकडाउन दोनों ब्रांड के सुपरस्टार्स हिस्सा लेंगे। कोडी रोड्स vs सैथ रॉलिंस और असुका vs बियांका ब्लेयर जैसे बड़े मुकाबले इस इवेंट में होने वाले हैं।
इस मैच में रिंग पर एक केज लगाया जाता है, जो करीब 20 फुट ऊंचा होता है। इस मैच में शामिल सुपरस्टार्स के पास इससे बाहर जाने का कोई मौका नहीं होता, उन्हें केज के अंदर रहते हुए ही लड़ना होता है। कुछ मौकों पर रेसलर्स बाहर और ऊपर जाकर भी लड़े हैं।
WWE इतिहास का पहला Hell in a Cell मैच साल 1997 में हुआ था। द अंडरटेकर और शॉन माइकल्स के बीच Badd Blodd: In Your House में WWF चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर के लिए Hell in a Cell मैच हुआ था। आपको बता दें कि अभी तक WWE इतिहास में 50 Hell in a Cell मैच हो चुके हैं।
इस प्रकार के मैच में कोई भी नियम नहीं होता है। सुपरस्टार डिस्क्वालीफाई नहीं हो सकते हैं और इसी वजह से वैपन भी इस मैच में लीगल होते हैं। सुपरस्टार मैच जीतने के लिए कुछ भी कर सकते हैं और किसी भी हद तक जा सकते हैं।
सुपरस्टार्स के पास इस मैच को जीतने के सिर्फ दो तरीके होते हैं। या तो वो पिनफॉल के जरिए जीत हासिल कर सकते हैं या फिर उन्हें अपने प्रतिद्वंदी को टैपआउट कराना होगा। इसमें काउंट-आउट, डिस्क्वालीफिकेशन जैसे नियम लागू नहीं होते। हालांकि मैच में किसी भी प्रकार की शर्त को जोड़ा जा सकता है।
द अंडरटेकर, ट्रिपल एच, शॉन माइकल्स, मैनकाइंड, बतिस्ता, रैंडी ऑर्टन, ब्रॉक लैसनर, कर्ट एंगल, मार्क हेनरी, जॉन सीना, केन, सीएम पंक, मिक फोली, रिक फ्लेयर, सैथ रॉलिंस, जिमी-जे उसो, शेन मैकमैहन, स्टीव ऑस्टिन, रायबैक, पॉल हेमन, डेनियल ब्रायन, बिग शो, डीन एम्ब्रोज़, कोडो रोड्स, ऐज, जैक स्वैगर, केविन ओवेंस, रिकिशी, रूसेव, साशा बैंक्स, टेड डी बियासी, द रॉक, विंस मैकमैहन, बिग ई, जेवियर वुड्स, ब्रॉन स्ट्रोमैन, जैफ हार्डी, बेली, बॉबी लैश्ले, रोमन रेंस, ड्रू मैकइंटायर, बियांका ब्लेयर, ब्रे वायट, शार्लेट फ्लेयर, एल्बर्टो डेल रियो।
Be the first one to comment on this post
Go to your
Browser"s Setting's page
Tap on
Site Settings/Site Permissions
Tap on
Notifications
Tap on
the Block list and find sportskeeda.com
Tap on
sportskeeda.com and tap on Allow
Allow Notifications
Notifications you have enabled
Teams
Series