ये बात किसी से छिपी नहीं है कि डब्लू डब्लू ई (WWE) क्रिएटिव टीम का हर आइडिया टीवी पर प्रदर्शित नहीं किया जाता है। कुछ इस तरह की स्टोरीलाइंस भी होती हैं जिन्हें WWE स्वीकारने से साफ इंकार कर देती है।
ऐसे बहुत मौके रहे हैं जब प्लान बनाया तो गया लेकिन बाद में WWE ने उन स्टोरीलाइंस को रद्द कर दिया था। इस आर्टिकल में आप देख सकते हैं कि कंपनी द्वारा उन बड़ी स्टोरीलाइंस को कैंसिल करने के पीछे की वजह आखिर क्या रही थी।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनकी गहरी दोस्ती के बारे में आपको जानना जरूरी है
कोफी बनने वाले थे WWE में द न्यू डे के कमजोर मेंबर
वो मैच पूरे WWE यूनिवर्स ने देखा जब कोफी किंग्सटन (Kofi Kingston) को ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के खिलाफ चंद सेकंड्स में WWE चैंपियनशिप गंवानी पड़ी थी। लेकिन एक ऐसा भी समय था जब कंपनी कोफी को द न्यू डे का कमजोर मेंबर दिखाकर बिग ई और ज़ेवियर वुड्स को बड़ा पुश देने का प्लान बना रही थी।
अब इसे कोफी की किस्मत कहें या कुछ और, क्योंकि इस दौरान वुड्स को चोट लग गई थी और इसी कारण WWE को कोफी को कमजोर दिखाने वाली स्टोरीलाइन को रद्द करना पड़ा था।
ये भी पढ़ें: WWE के 5 नियम जो किसी किताब में नहीं लिखे हैं
एजे स्टाइल्स vs रैंडी ऑर्टन
साल 2019 के सर्दियों के सीजन में WWE ने कई बार एजे स्टाइल्स (AJ Styles) और रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) के बीच स्टोरीलाइन को टीज़ किया था। ये संभव ही फैंस के नजरिए से एक ड्रीम फ्यूड साबित हो सकती थी। लेकिन रॉयल रंबल 2020 मैच में स्टाइल्स की कंधे की चोट के कारण इस स्टोरीलाइन को कैंसिल कर दिया था।
ये भी पढ़ें: 5 बड़े सुपरस्टार्स जो WWE छोड़ सकते हैं