डब्लू डब्लू ई (WWE) बैकलैश (Backlash) 2020 में कई धमाकेदार मैच होने वाले हैं। इन्हीं में से एक WWE चैंपियनशिप मैच भी है जिसमें ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) को बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करना है।फिलहाल दोनों ही सुपरस्टार्स को अच्छा मोमेंटम प्राप्त है इसलिए मैच की सटीक भविष्यवाणी कर पाना बेहद मुश्किल है। फिर भी इस आर्टिकल में हम बैकलैश के WWE चैंपियनशिप मैच के 5 संभावित अंत आपके सामने रख रहे हैं।ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों बैकलैश 2020 में बॉबी लैश्ले को नया WWE चैंपियन बनना चाहिएWWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर को मिलेगी क्लीन जीत"I really want this UK PPV, if it takes McIntyre vs. Fury in a Battle of Britain to get the attention we need, it's as simple as that."@DMcIntyreWWE is a smart man, he knows @Tyson_Fury will bring more eyes to WWE and is more than happy to do business with him 👀 pic.twitter.com/0LFIaQrLhL— WWE on BT Sport (@btsportwwe) May 22, 20202017 में मैकइंटायर ने WWE में वापसी करने के बाद निरंतर फैंस को प्रभावित किया है और आखिरकार रेसलमेनिया 36 में उन्हें पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त हुआ था।वो रेसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को हराने के बाद मनी इन द बैंक में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) को भी हरा चुके हैं। लगातार 2 बड़े प्रतिद्वंदियों के खिलाफ जीत हासिल कर उन्हें अच्छा मोमेंटम प्राप्त हो चुका है और यही मोमेंटम उन्हें बैकलैश में भी जीत दिला सकता है।ये भी पढ़ें: 5 बड़े धोखे जो WWE बैकलैश पीपीवी में देखने को मिल सकते हैंबॉबी लैश्ले को मिलेगी जीत और बनेंगे नए चैंपियनOne more week. Your story was fun @DMcIntyreWWE, but that’s all it is: A story. My prophecy has been written for YEARS. I am the TRUE “Chosen One”. Time to dominate. #WWEBacklash #AndNew pic.twitter.com/1TYFVAghZT— Bobby Lashley (@fightbobby) June 7, 2020बॉबी लैश्ले को चाहे WWE में वापसी के बाद कुछ खास सफलता नहीं मिल पाई हो लेकिन रेसलमेनिया के बाद उन्हें अधिकतर मुकाबलों में जीत मिलती आई है।लैश्ले को फिलहाल जिस तरह का मोमेंटम प्राप्त है उसे देखते हुए WWE क्रिएटिव टीम उन्हें भी चैंपियन बना सकती है। इससे हील लैश्ले और बेबीफेस मैकइंटायर के बीच एक्सट्रीम रूल्स तक दुश्मनी को जारी भी रखा जा सकेगा।ये भी पढ़ें: 4 बड़ी गलतियां जो WWE को बैकलैश 2020 में बिल्कुल नहीं करनी चाहिए