5 चौंकाने वाले फैसले जो WWE ने अभी तक इस साल लिए

इस साल WWE ने कई चौंकाने वाले फैसले लिए
इस साल WWE ने कई चौंकाने वाले फैसले लिए

साल 2020 लगभग आधा बीत चुका है और इस दौरान WWE में कई चौंकाने वाली चीजें देखने को मिली। WWE शुरू से ही अपने फैंस को खुश करने करने के लिए चौंकाने वाली चीजें करती आई है। भले ही इस साल कोरोना वायरस के चलते कंपनी को बिना फैंस के लाइव शोज़ करने पड़े हो लेकिन फिर भी WWE ने फैंस को निराश नहीं किया है।

ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिन्होंने WWE में आकर बहुत बड़ी गलती की

लगभग आधा साल बीत जाने पर हम एक नज़र डालेंगे उन 5 बड़े फैसलों पर जो WWE ने इस साल अभी तक लिए। हमारे ख्याल से WWE के ये फैसले फैंस को लंबे समय तक याद रहेंगे। तो आइए बिना किसी देरी के एक नज़र डालते हैं उन 5 चौंकाने वाले फैसलों पर जो WWE ने इस साल लिए।

5. ड्रू मैकइंटायर का ब्रॉक लैसनर को रॉयल रंबल में एलिमिनेट करना

रॉयल रंबल 2020
रॉयल रंबल 2020

इस साल मेंस रॉयल रंबल मैच में ड्रू मैकइंटायर(Drew Mcintyre)) ने सभी को हैरान करते हुए जीत हासिल की। रॉयल रंबल विजेता बनने के अलावा सबसे ज्यादा हैरान करने वाली चीज़ उनका ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को एलिमिनेट करना रहा।

ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिनका करियर WWE में बर्बाद हो गया

किसी भी फैंस को उम्मीद नहीं थी कि रंबल मुकाबले में जिस तरह से लैसनर धमाकेदार तरीके से दूसरे सुपरस्टार्स को एलिमिनेट कर रहे थे उन्हें मैकइंटायर द्वारा एलिमिनेट होगा पड़ेगा।

4. रूसेव के खिलाफ बॉबी लैश्ले का टॉप पर आना

रूसेव और बॉबी लैश्ले
रूसेव और बॉबी लैश्ले

पिछले साल के आखिर में हमने रसेव-लाना-बॉबी लैश्ले की स्टोरीलाइन की शुरूआत देखी थी। इस स्टोरीलाइन में फैंस के साथ-साथ हमें भी उम्मीद थी कि कंपनी रूसेव को टॉप पर रखेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने अपने विरोधी से हारने से साफ इंकार कर दिया

कई मौकों पर कंपनी ने रूसेव के खिलाफ लैशले को जीत के लिए बुक किया और उन्हें टॉप पर आने के लिए बुक किया। हमारे ख्याल से लैश्ले को रूसेव के खिलाफ टॉप पर रखना कंपनी का काफी चौंकाने वाला फैसला था।

3. रेसलमेनिया 36 में जॉन सीना और ब्रे वायट का मुकाबला

सीना और वायट
सीना और वायट

गोल्डबर्ग के खिलाफ यूनिवर्सल टाइटल गंवाने के बाद द फीन्ड यानी ब्रे वायट का मुकाबला WWE लैजेंड जॉन सीना के खिलाफ बुक किया गया। यह मुकाबला कंपनी के सबसे बड़े शोज़ रेसलमेनिया 36 में हुआ।

ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिनका विलन बनने के बाद करियर बन गया और 2 जिनका बर्बाद हो गया

इस मुकाबले को जिस अंदाज में बुक किया गया था वह काबिले तारीफ था। पूरे मुकाबले के दौरान वायट को सीना के सिर पर चढ़ते हुए और उन्हें खुद के पिछले संस्करण दिखाते हुए देखा गया।

2. मनी इन द बैंक 2020 लैडर मैच WWE हेडक्वार्टर में हुए

मनी इन द बैंक 2020
मनी इन द बैंक 2020

कोरोना वायरस के चलते WWE को काफी नुकसान हुआ है। कंपनी अपने शोज़ बिना फैंस के ही बुक कर रही है। रेसलमेनिया जैसे ग्रैंड इवेंट को भी कंपनी ने बिना फैंस के बुक किया। रेसलमेनिया 36 में कंपनी ने 2 मुकाबलों को सिनेमैटिक अंदाज में कराया था।

ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो रियल लाइफ में ब्रॉक लैसनर के दोस्त हैं और 3 जिन्हें वह नापसंद करते हैं

इसके बाद कंपनी ने मनी इन द बैंक 2020 में एक चौंकाने वाला फैसला लिया जिससे हर कोई हैरान था। कंपनी ने अपने हेडक्वार्टर में मेंस और विमेंस लैडर मुकाबले की बुकिंग की और जिसमें उन्हें काफी सफलता भी मिली।

1. ओटिस का मनी इन द बैंक जीतना

ओटिस
ओटिस

ईमानदारी से कहें तो पिछले साल तक ओटिस के सिंगल्स के रूप में मुकाबला करने की दूर-दूर तक कोई संभावना नहीं थी लेकिन WWE ने उन्हें जिस तरह से बिग पुश दिया है वह काफी हैरान करने वाला है।

ये भी पढ़ें: WWE के 5 बड़े नियम जिन्हें सभी सुपरस्टार्स को फॉलो करना पड़ता है

मैंडी रोज़ के साथ उनकी लव स्टोरी शुरू होने के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। इसका नतीजा यह रहा कि ओटिस इस साल मिस्टर मनी इन द बैंक बन गए। हमारे ख्याल से इस इस साल कंपनी का सबसे चौंकाने वाला फैसला ओटिस को मनी इन द बैंक विजेता बनाना रहा।