5 चीजें जो WWE SummerSlam के बाद सैथ रॉलिंस कर सकते हैं

सैथ रॉलिंस और मर्फी
सैथ रॉलिंस और मर्फी

WWE समरस्लैम 2020 में फैंस को डॉमिनिक मिस्टीरियो का इन रिंग डेब्यू देखने को मिला, जिसका सभी को बेसब्री से इंतज़ार था। रे मिस्टीरियो भी अपने पुत्र डॉमिनिक के साथ समरस्लैम के मैच में रिंगसाइड पर मौजूद थे लेकिन उन्हें मैच के अंतिम क्षणों में हथकड़ी से बांध दिया गया था।

एक तरफ डॉमिनिक का बेहतरीन प्रदर्शन सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बना तो वहीं रॉलिंस ने खुद को और भी बड़ा हील सुपरस्टार साबित करने में सफलता पाई है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन चीजों से आपको अवगत कराने वाले हैं जो रॉलिंस, समरस्लैम के बाद कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: 5 बातें जो WWE ने समरस्लैम के जरिए इशारों-इशारों में बताई

WWE पेबैक पीपीवी में हो सकता है टैग टीम मैच

WWE पेबैक पीपीवी का आयोजन अगले हफ्ते ही होने वाला है और जो चीजें समरस्लैम के मैच में देखी गईं, उनसे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि WWE इस स्टोरीलाइन को थोड़ा और लंबा खींच सकती है।

इस बात की संभावनाएं अत्यधिक हैं कि रे मिस्टीरियो इन रिंग रिटर्न कर पेबैक के लिए अपने बेटे के साथ टीम बना सकते हैं। जिससे वो आगामी इवेंट में सैथ रॉलिंस और मर्फी की टीम से अपना बदला पूरा कर सकें।

ये भी पढ़ें: WWE समरस्लैम 2020 में रोमन रेंस की वापसी के 4 बड़े कारण

अपने WWE फैक्शन पर फोकस करेंगे

रॉ में सैथ रॉलिंस के फैक्शन को कई उतार-चढ़ाव देखने को मिलते रहे हैं। शुरुआत में AOP (एकम और रेज़ार) ने उन्हें जॉइन किया था लेकिन रेज़ार की चोट के कारण AOP फिलहाल ब्रेक पर है। वहीं ऑस्टिन थ्योरी भी फिलहाल बाहर हैं और तबसे रॉलिंस को केवल मर्फी का ही साथ मिलता आया है।

जिस तरह रेट्रीब्यूशन और द हर्ट बिजनेस WWE रोस्टर पर अपनी पकड़ बना रहे हैं, उसी तरह रॉलिंस भी अपने फैक्शन को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध होंगे। इसलिए आने वाले समय में उनके साथ और भी नए सुपरस्टार्स को जोड़ा जा सकता है।

ये भी पढ़ें: रोमन रेंस ने WWE में की रोंगटे खड़े कर देने वाली वापसी, रिंग में मचाया बवाल

WWE रॉ टैग टीम चैंपियंस बनना होगा लक्ष्य

इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि WWE रॉ टैग टीम डिविजन फिलहाल संघर्ष के दौर से गुजर रही है। समरस्लैम में द स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने एंड्राडे और एंजल गार्ज़ा की टीम को हराकर सफल रूप से अपने टाइटल्स को डिफेंड किया है।

लेकिन रॉलिंस के आने से रॉ टैग टीम डिविजन को एक नई शुरुआत मिल सकती है। वहीं WWE पहले कई बार संकेत देती आई है कि अभी नहीं तो कुछ समय बाद एंड्राडे और गार्ज़ा अलग हो सकते हैं, उस स्थिति में रॉ के पास कोई बड़ी विलन टैग टीम नहीं बची होगी।

समोआ जो की वापसी में अहम भूमिका निभाएंगे

youtube-cover

समरस्लैम के बिल्ड-अप में WWE ने एक से अधिक बार संकेत दिए थे कि जल्द ही समोआ जो WWE रिंग में वापस नजर आ सकते हैं। कुछ समय पहले उन्हें रॉलिंस vs मिस्टीरियो स्टोरीलाइन में शामिल होते भी देखा गया था।

वहीं पूर्व यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन रॉलिंस को भी कंफ्रंट कर चुके हैं। ये सभी चीजें इस ओर इशारा कर रही हैं कि समोआ जो या तो वापस आकर रॉलिंस के खिलाफ फ्यूड में शामिल हो सकते हैं, या फिर रॉलिंस अपने साथी रेसलर की वापसी में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

WWE चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में शामिल हो सकते हैं

सैथ रॉलिंस को फिलहाल शानदार मोमेंटम प्राप्त है और समरस्लैम में आई बड़ी जीत के बाद हो सकता है कि वो भविष्य में WWE चैंपियन को चैलेंज करते हुए नजर आ सकते हैं। इससे पहले मनी इन द बैंक 2020 पीपीवी में रॉलिंस, ड्रू मैकइंटायर को WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर चुके हैं, जिसमें उन्हें हार मिली थी।

लेकिन उसके बाद डॉमिनिक मिस्टीरियो के खिलाफ दुश्मनी ने उन्हें और भी बड़ा विलन सुपरस्टार साबित कर दिया है। वो अपने प्रतिद्वंदियों के साथ माइंड गेम भी खेलते नजर आ रहे हैं, जो दर्शाता है कि उनके हील कैरेक्टर में पिछले कुछ महीनों में कितना सुधार आया है।

ये भी पढ़ें: WWE समरस्लैम में हुए सभी चैंपियनशिप मैचों और उनके नतीजों पर एक नजर

भविष्य में WWE चैंपियन कोई भी बने लेकिन रॉलिंस को वर्ल्ड टाइटल फ्यूड में शामिल करना संभव ही एक अच्छा फैसला साबित होगा। वहीं इससे मर्फी भी अपने मेंटोर को जलन की भावना से देखते हुए उन्हें धोखा देकर WWE चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में शामिल हो पाएंगे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now