WWE द्वारा हाल ही में आयोजित किया गया मनी इन द बैंक (Money In The Bank) पीपीवी 2020 बहुत अच्छा था। रेसलमेनिया 36 के बाद WWE का यह पहला पीपीवी था। इस इवेंट के अंदर विमेंस और मेंस लैडर मैच देखने को मिले। इस बार इन दोनों लैडर मैच की शुरुआत कंपनी के हेडक्वार्टर के ग्राउंड फ्लोर से एक साथ हुई थी।
यह भी पढ़ें: 5 बड़े बाहरी सुपरस्टार्स जिन्होंने WWE को सभी दर्शकों के बीच लोकप्रिय बनाया
इस आर्टिकल में हम मनी इन द बैंक पीपीवी 2020 से सम्बंधित उन 5 चीजों के बारें में बात करेंगे जो इस इवेंट के अंदर और अच्छी हो सकती थी।
इस मैच में WWE को फिल्म की तरफ शूट करना चाहिए था
हाल ही में आयोजित मनी इन द बैंक पीपीवी 2020 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉन स्ट्रोमैन और पूर्व चैंपियन ब्रे वायट के बीच सिंगल मैच देखने को मिला था। बहुत से फैंस को लग रहा था कि इस मैच में ब्रे वायट जीत जायेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ क्योंकि इस मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन यूनिवर्सल चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड करने में कामयाब रहे।
यह भी पढ़ें:5 बड़े बाहरी सुपरस्टार्स जिन्होंने WWE को सभी दर्शकों के बीच लोकप्रिय बनाया
रेसलमेनिया 36 में WWE ने दो बड़े मैचों को मूवी के किसी फाइट सिन के तरह शूट किया था और मनी इन द बैंक पीपीवी के लैडर मैच को भी कंपनी कुछ इस प्रकार ही शूट किया। अगर कंपनी ब्रॉन स्ट्रोमैन एवं पूर्व चैंपियन ब्रे वायट के बीच के मैच को भी किसी मूवी के फाइट सिन की तरह ही शूट करती तो यह मैच और ज्यादा अच्छा हो जाता।
जैफ हार्डी का रिटर्न
WWE ने मनी इन द बैंक पीपीवी 2020 में जैफ हार्डी (Jeff Hardy) और सिजेरो (Cesaro) के बीच मैच बुक किया था। यह मैच में इस इवेंट के किकऑफ शो में देखने को मिला था और इस मैच में जैफ हार्डी ने जीत हासिल की। इस इवेंट के मैच कार्ड में कंपनी ने एक और शो बुक किया था।
ये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें कभी विलन नहीं बनना चाहिए
यह मैच आर ट्रुथ और MVP के बीच बुक किया गया था लेकिन अंतिम समय में MVP की बॉबी लैश्ले यह मैच लड़ा और जीत हासिल की। जैफ हार्डी कंपनी के दिग्गज सुपरस्टार में से एक है और इस वजह से इनका मैच इस इवेंट के अंदर कंपनी को किकऑफ शो में बुक नहीं करना चाहिए था।