पिछले हफ्ते की WWE से जुड़ी 5 सबसे बड़ी खबरें

विंस मैकमैहन ने दिया था 2014 में सिजेरो को लेकर बड़ा बयान
विंस मैकमैहन ने दिया था 2014 में सिजेरो को लेकर बड़ा बयान

आमतौर पर डब्लू डब्लू ई (WWE), स्टोरीलाइंस के जरिए ही फैंस का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करती है लेकिन कई बार बैकस्टेज न्यूज़ भी बड़ी बड़ी स्टोरीलाइंस से ज्यादा दिलचस्प होती हैं। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि सर्वाइवर सीरीज की तीनों ब्रांड्स आगामी सर्वाइवर सीरीज पीपीवी में आमने-सामने आने वाली हैं, जहाँ ब्रॉक लैसनर को रे मिस्टीरियो के खिलाफ यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करना है।

इन रिंग एक्शन से अलग पिछले दिनों सऊदी अरब में रेसलर्स के फंसे रहने की खबर ने दुनिया भर से सुर्खियाँ बटोरी थी। दूसरी बड़ी खबर यह है कि समरस्लैम से तुरंत पहले एक टॉप WWE सुपरस्टार ने कंपनी छोड़ने के संकेत दिए थे मगर इसके पीछे का एक बहुत बड़ा कारण रहा।

इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम पिछले सप्ताह की WWE से जुड़ी सबसे बड़ी ख़बरों से अवगत करवाने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: सर्वाइवर सीरीज में हुए ब्रॉक लैसनर के सभी मुकाबलों की लिस्ट

# डॉल्फ जिगलर ने WWE छोड़ने के संकेत दिए थे

youtube-cover

2019 समरस्लैम पीपीवी में एक तरफ सैथ रॉलिंस ने ब्रॉक लैसनर को हराते हुए एक बार फिर यूनिवर्सल टाइटल हासिल किया था। वहीं दूसरा बड़ा मुकाबला डॉल्फ जिगलर और गोल्डबर्ग के बीच हुआ जहाँ WWE हॉल ऑफ फेमर ने केवल 2 मिनट के अंदर मैच जीत लिया था।

इस मुकाबले के बारे में जिगलर ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा था कि अगर उन्हें गोल्डबर्ग द्वारा एक स्पीयर में ही हार मिलने के प्लान में बदलाव नहीं किया गया तो वो कंपनी छोड़कर चले जाएंगे।

जिगलर की इस मांग को ध्यान में रखते हुए फाइट में बदलाव किया गया और शुरुआत में ही उन्हें गोल्डबर्ग को 2 जोरदार सुपरकिक्स लगाने का भी मौका मिला और अंत में गोल्डबर्ग ने जैकहैमर लगाकर मैच जीता था।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

# रैने यंग को क्यों पसंद नहीं आया कमेंट्री का काम

youtube-cover

अगस्त 2018 में रैने यंग, कोरी ग्रेव्स और माइकल कोल को जॉइन कर रॉ के इतिहास की पहली महिला कमेंटेटर बनी थीं। इसके लिए उन्हें रेसलिंग यूनिवर्स से काफी आलोचनाओं का भी शिकार होना पड़ा, यहाँ तक कि साल 2019 के शुरुआती सत्र में खुद रैने यंग ने भी यह बात मानी थी कि वो अपनी कमेंट्री स्किल्स में सुधार लाने का प्रयास कर रही हैं।

अब 2019 ड्राफ्ट के बाद उन्हें कमेंट्री से पूरी तरह हटा दिया गया है और अब वो FS1 चैनल पर आने वाले WWE बैकस्टेज शो को होस्ट कर रही हैं।

एक अन्य चौंकाने वाली खबर यह रही कि एक हालिया इंटरव्यू में रैने ने खुद कहा है कि उन्हें कमेंट्री का काम कभी अच्छा एहसास नहीं हुआ। जब डीन एम्ब्रोज़ WWE का हिस्सा थे तो उन्हें अपने ही पति के मैचों में कमेंट्री करना कभी पसंद नहीं आया।

यह भी पढ़ें: 3 सुपरस्टार्स जो द फीन्ड को यूनिवर्सल टाइटल के लिए चुनौती दे सकते हैं

# कोरी ग्रेव्स ने खुद के प्रति आलोचनाओं पर चुप्पी तोड़ी

कोरी ग्रेव्स
कोरी ग्रेव्स

1 नवंबर के स्मैकडाउन एपिसोड से तुरंत पहले WWE ने पुष्टि की थी कि प्लेन में तकनीकी खराबी के कारण सुपरस्टार्स के साथ ही काफी संख्या में स्टाफ मेंबर्स भी सऊदी अरब में फंसे हुए थे। इसी कारण क्राउन ज्वेल से अगले स्मैकडाउन एपिसोड में NXT सुपरस्टार्स ने मेन रोस्टर सुपरस्टार्स पर अटैक कर दिया था।

आपको याद दिला दें कि जो रेसलर्स और स्टाफ मेंबर्स सऊदी अरब से जल्दी लौट आए थे उनमें कोरी ग्रेव्स भी एक थे। कोरी ग्रेव्स का उन 20 स्टाफ मेंबर्स में शामिल होने के कारण काफी रेसलर्स ने उन्हें आलोचनाओं का शिकार भी बनाया था।

इस बारे में कोरी ने कहा है कि,"अगर आप उन 20 सदस्यों का हिस्सा नहीं थे जो सऊदी से जल्दी वापस लौट आए थे। कृपया रोना बंद करें और कभी कभी ऐसा होता है, स्मैकडाउन को कमेंट्री डेस्क पर मेरी जरुरत थी इसलिए मैं जल्दी अमेरिका वापस लौट आया था।"

यह भी पढ़ें: 10 बड़े नाम जिन्हें रॉ और स्मैकडाउन का जनरल मैनेजर बनना चाहिए

# सैथ रॉलिंस ने बताया रॉ में मीटिंग में क्या हुआ था

सैथ रॉलिंस
सैथ रॉलिंस

क्राउन ज्वेल से अगली रॉ से तुरंत पहले विंस मैकमैहन और ट्रिपल एच ने पूरे रोस्टर के साथ एक मीटिंग रखी थी जहाँ उन्होंने रेसलर्स को समझाया था कि सऊदी अरब में क्या दिक्कत हुई थी। रिपोर्ट्स में ऐसा भी कहा गया था कि सैथ रॉलिंस ने भी इस दौरान बड़ी स्पीच दी थी मगर रॉलिंस ने खुद इन बातों को सिरे से खारिज किया।

पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ने खुद इस बारे में कहा था कि,"क्राउन ज्वेल के बाद विंस और ट्रिपल एच ने सऊदी में दिक्कतों के बारे में रेसलर्स को समझाया था। कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि इस दौरान मैंने भी काफी बातें कहीं लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है, यहाँ तक कि इस मीटिंग में मैंने एक शब्द भी नहीं बोला था।"

यह भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिन्हें सर्वाइवर सीरीज में सैथ रॉलिंस की टीम में जगह मिल सकती है

# सिजेरो ने विंस मैकमैहन के 2014 के इंटरव्यू पर चुप्पी तोड़ी

सिजेरो और विंस मैकमैहन
सिजेरो और विंस मैकमैहन

साल 2014 में विंस मैकमैहन ने स्टीव ऑस्टिन को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि सिजेरो फैंस से खुद को कनेक्ट करने में सफल नहीं हो पा रहे हैं। इस बारे में हाल ही में मैनचेस्टर में हुई रॉ और स्मैकडाउन की टेपिंग से पहले सिजेरो ने स्पोर्ट्सकीड़ा को दिए एक इंटरव्यू में 2014 में विंस मैकमैहन द्वारा कही बातों का जवाब देते हुए कहा है कि,

"मैंने उन्हें कई मौकों पर गलत साबित करने की कोशिश की और कुछ हद तक सफल भी साबित हो रहा था। लेकिन यह भी सच है कि विंस को इम्प्रेस करने के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करना जरुरी होता है।"

उन्होंने आगे यह भी कहा कि WWE एक साम्राज्य की तरह है जिसके सबसे ऊँचे पद पर विंस मैकमैहन बैठे हुए हैं। सालों पहले विंस के उस इंटरव्यू के बाद से ही सिजेरो एक सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में यदा कुछ हासिल नहीं कर पाए हैं।

यह भी पढ़ें: 5 बड़े नाम जो WWE से बर्खास्त होने से बाल-बाल बचे

Quick Links

Edited by Ankit
App download animated image Get the free App now