आमतौर पर डब्लू डब्लू ई (WWE), स्टोरीलाइंस के जरिए ही फैंस का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करती है लेकिन कई बार बैकस्टेज न्यूज़ भी बड़ी बड़ी स्टोरीलाइंस से ज्यादा दिलचस्प होती हैं। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि सर्वाइवर सीरीज की तीनों ब्रांड्स आगामी सर्वाइवर सीरीज पीपीवी में आमने-सामने आने वाली हैं, जहाँ ब्रॉक लैसनर को रे मिस्टीरियो के खिलाफ यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करना है।इन रिंग एक्शन से अलग पिछले दिनों सऊदी अरब में रेसलर्स के फंसे रहने की खबर ने दुनिया भर से सुर्खियाँ बटोरी थी। दूसरी बड़ी खबर यह है कि समरस्लैम से तुरंत पहले एक टॉप WWE सुपरस्टार ने कंपनी छोड़ने के संकेत दिए थे मगर इसके पीछे का एक बहुत बड़ा कारण रहा।इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम पिछले सप्ताह की WWE से जुड़ी सबसे बड़ी ख़बरों से अवगत करवाने वाले हैं।यह भी पढ़ें: सर्वाइवर सीरीज में हुए ब्रॉक लैसनर के सभी मुकाबलों की लिस्ट# डॉल्फ जिगलर ने WWE छोड़ने के संकेत दिए थे2019 समरस्लैम पीपीवी में एक तरफ सैथ रॉलिंस ने ब्रॉक लैसनर को हराते हुए एक बार फिर यूनिवर्सल टाइटल हासिल किया था। वहीं दूसरा बड़ा मुकाबला डॉल्फ जिगलर और गोल्डबर्ग के बीच हुआ जहाँ WWE हॉल ऑफ फेमर ने केवल 2 मिनट के अंदर मैच जीत लिया था।इस मुकाबले के बारे में जिगलर ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा था कि अगर उन्हें गोल्डबर्ग द्वारा एक स्पीयर में ही हार मिलने के प्लान में बदलाव नहीं किया गया तो वो कंपनी छोड़कर चले जाएंगे।Dolph Ziggler on Goldberg struggles:"They go 'it's going to be a bell, spear, pin'... "You go 'c'maaan'."I fought all day long, threatened to leave, threatened to quit and said give me two damn minutes!" pic.twitter.com/SAA2dy10xp— Alex McCarthy (@AlexM_talkSPORT) November 9, 2019जिगलर की इस मांग को ध्यान में रखते हुए फाइट में बदलाव किया गया और शुरुआत में ही उन्हें गोल्डबर्ग को 2 जोरदार सुपरकिक्स लगाने का भी मौका मिला और अंत में गोल्डबर्ग ने जैकहैमर लगाकर मैच जीता था।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं