रेसलमेनिया 36 के समापन के बाद WWE के अगले पीपीवी मनी इन द बैंक के लिए चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। मनी इन द बैंक पीपीवी का आयोजन 10 मई (भारत में 11 मई) को किया जाएगा। इस शो में फैंस को दो धमाकेदार लैडर मुकाबले देखने को मिलते हैं।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो कंपनी में द अंडरटेकर की जगह ले सकते हैंएक मुकाबला मेंस रेसलर्स के बीच तो दूसरा विमेंस रेसलर्स के बीच। खास बात यह है कि मनी इन बैंक जीतने के बाद सुपरस्टार्स के करियर को काफी हाइप मिल जाती है। अगर कोई सुपरस्टार जिसे पिछले काफी समय से कोई टाइटल या बड़े मुकाबलों में शामिल न किया गया हो तो ऐसे में वह मनी इन द बैंक जीत जाता है तो निश्चित रूप से उसके करियर को काफी फायदा होता है।इसी कड़ी में हम एक नज़र डालेंगे उन 5 WWE सुपरस्टार्स जो इस साल मिस्टर मनी इन द बैंक बन सकते हैं।#5 एजे स्टाइल्सAJ Styles couldn't have had a better 4 years in WWE.-Won Multiple World Titles-Had Great Matches with Cena, Lesnar, and Taker-Was basically the face of the Smackdown brand in 2016-17-Main Evented Multiple PPV's and #WrestleMania He's had a great run. pic.twitter.com/r4PtFON2be— Zinfamous (@ZinfamousHD) April 5, 2020रेसलमेनिया 36 की पहली रात एजे स्टाइल्स का अंडरटेकर के खिलाफ मुकाबला देखने को मिला। इस मुकाबले को फैंस ने काफी सराहा और यहां तक की कह दिया कि एजे बनाम टेकर का मैच रेसलमेनिया 36 का सबसे शानदार मुकाबला था।ये भी पढ़ें: WWE के 5 बड़े नियम जिन्हें सभी सुपरस्टार्स को फॉलो करना पड़ता हैएजे स्टाइल्स ने जिस तरह से शानदार परफॉर्मेंस दी है ऐसे में WWE उन्हें इस साल मिस्टर मनी इन द बैंक जीतने के लिए बुक कर सकती है। यह कहना गलत नहीं होगा कि एजे मिस्टर मनी इन द बैंक बनने के पूरे हकदार भी हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं