इस बात में कोई संदेह नहीं कि जॉन सीना (John Cena) डब्लू डब्लू ई (WWE) इतिहास के सबसे महान सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं। साल 2005 में सीना को बहुत बड़ा पुश मिलना शुरू हुआ था और उसी के कारण वो 16 बार के WWE चैंपियन होने के साथ-साथ सबसे लोकप्रिय प्रो रेसलर्स में से एक बन पाए हैं।
साल बीतने के साथ ऐसे कई अन्य सुपरस्टार्स रहे जिन्हें विंस मैकमैहन ने जॉन सीना की तरह का पुश दिया था लेकिन उनमें से WWE का अगला जॉन सीना बनना किसी के लिए संभव नहीं हो सका।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने कंपनी छोड़ने की धमकी दी
सीएम पंक 434 दिन तक WWE चैंपियन रहे थे
सीएम पंक (CM Punk) के पुश की शुरुआत साल 2011 में आए पाइपबॉम्ब प्रोमो से हुई थी। मनी इन द बैंक 2011 में उन्होंने जॉन सीना पर जीत हासिल कर WWE वर्ल्ड टाइटल भी जीता। लेकिन उसी साल समरस्लैम में अल्बर्टो डेल रियो (Alberto Del Rio) ने मनी इन द बैंक ब्रीफकेस कैश-इन कर पंक से टाइटल जीता था।
उसके बाद सर्वाइवर सीरीज में डेल रियो को हराकर पंक एक बार फिर चैंपियन बने और रिकॉर्ड 434 दिन तक चैंपियन बने रहे थे।
सैथ रॉलिंस
रेसलमेनिया 34 में WWE इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल जीतने तक सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) कंपनी के सबसे लोकप्रिय सुपरस्टार्स में से एक बन चुके थे। 2019 में उन्हें बहुत बड़ा पुश मिलना शुरू हुआ और इसी कारण रेसलमेनिया 35 में उन्हें ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) पर यूनिवर्सल टाइटल जीत मिली।
उसके बाद उन्होंने किंग कॉर्बिन (King Corbin), द फीन्ड (The Fiend) और ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) समेत कई अन्य सुपरस्टार्स के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड किया था लेकिन क्राउन ज्वेल 2019 में फीन्ड के खिलाफ उनके चैंपियनशिप सफर का आखिरकार अंत हुआ।
ये भी पढ़ें: WWE के 10 सबसे अमीर सुपरस्टार्स