ऐसे कई डब्लू डब्लू ई (WWE) रॉ एपिसोड रहे हैं जो हर मामले में धमाकेदार साबित हुए हों। एक तरफ पूर्व WWE चैंपियन नाया जैक्स (Nia Jax) को प्रोड्यूसर पैट बक पर अटैक के कारण सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं WWE समरस्लैम 2020 से जुड़ी बड़ी जानकारी भी WWE ने इस हफ्ते रॉ के जरिए दी है।इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 9 चीजों के बारे में आपको बताने वाले हैं जो WWE ने इस हफ्ते रॉ के जरिए इशारों-इशारों में बताई।ये भी पढ़ें: WWE के 10 सबसे अमीर सुपरस्टार्सडोमिनिक को मिला WWE समरस्लैम के लिए मैचThis is going to be a FIGHT at #SummerSlam.#WWERaw @WWERollins @35_Dominik pic.twitter.com/u6dwosIEXh— WWE (@WWE) August 4, 2020इस हफ्ते रॉ में डोमिनिक ने सैथ रॉलिंस को समरस्लैम में मैच के लिए चैलेंज किया, जिसे बाद में रॉलिंस ने स्वीकार भी कर लिया है।कयास लगाए जा रहे हैं कि समरस्लैम में रॉलिंस और मर्फी की चुनौती से पार पाने के लिए रे मिस्टीरियो WWE से कुछ और समय के लिए जुड़े रह सकते हैं, जिससे समरस्लैम में टैग टीम मैच देखा जा सके।मोंटेज़ फोर्ड की तबीयत क्यों खराब हुईSee... I get to #WWERAW and try to be all professional, focus on my career, and handle my business but this lil girl failed to realize that @MontezFordWWE is MY BUSINESS!He not gona put these hands on you but I will. @Zelina_VegaWWE you not innocent. https://t.co/ChLPsprq55— Bianca Belair (@BiancaBelairWWE) August 4, 2020इस हफ्ते रॉ में एंजेलो डॉकिंस और एंजल गार्ज़ा के बीच सिंगल्स मैच हुआ। लेकिन डॉकिंस के साथ रिंगसाइड मौजूद रहे मोंटेज़ फोर्ड मैच के दौरान तबीयत खराब हो गई थी। मोंटेज़ की पत्नी ने बैकस्टेज इंटरव्यू में कहा कि ज़ेलिना वेगा ने उनके पति को जहरीला पदार्थ खिलाया था। इससे WWE ने एक नई टीम की रचना के संकेत दिए हैं।क्या समोआ जो वापसी के लिए तैयार हैं?समोआ जोइस हफ्ते सैथ रॉलिंस और मर्फी ने कमेंट्री डेस्क पर बैठे समोआ जो को कंफ्रंट किया। कुछ ऐसा ही सैगमेंट कुछ महीने पहले देखने को मिला था, जिसके बाद समोआ ने केविन ओवेंस का साथ देकर AOP और रॉलिंस को चुनौती दी थी। क्या इस हफ्ते रॉ का सैगमेंट इस ओर संकेत दे रहा है कि समोआ इन रिंग रिटर्न करने के लिए तैयार हो चुके हैं।ये भी पढ़ें: मौजूदा समय में WWE के 10 सबसे बूढ़े सुपरस्टार्स