डब्लू डब्लू ई (WWE) के पीपीवी क्राउन ज्वेल 2019 का शानदार समापन हो चुका है। फैंस को इस पीपीवी में हर वो चीज़ देखने को मिली जिसकी उन्हें उम्मीद थी। शो में 3 चैंपियनशिप मैच देखने को मिले, जिसके चौंकाने वाले नतीजे रहे।
ये भी पढ़ें: WWE के 5 बड़े नियम जिन्हें सभी सुपरस्टार्स को फॉलो करना पड़ता है
शो में ब्रॉक लैसनर बनाम केन वैलासकेज के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए मुकाबला देखने को मिला। इसके अलावा सैथ रॉलिंस इस बार द फीन्ड यानी ब्रे वायट के खिलाफ अपना यूनिवर्सल टाइटल हार गए।
शो की सबसे बेहतरीन चीज़ विमेंस मुकाबले का होना था। सऊदी में अभी तक विमेंस रेसलर्स का मुकाबला कभी बुक नहीं किया गया था लेकिन इस बार क्राउन ज्वेल पीपीपी में सऊदी के फैंस को ऐतिहासिक मैच देखने का मौका मिला।
कुल मिलाकर देखा जाए तो क्राउन ज्वेल पीपीवी को हम हिट पीपीवी कह सकते हैं। लेकिन शो में कई ऐसी चीज़ें थी जो नहीं होनी चाहिए थी। इसी कड़ी में हम बात करने जा रहे हैं क्राउन ज्वेल पीपीवी के शो की कुछ अच्छी और बुरी बातों पर।
अच्छी बात: नटालिया और लेसी इंवास
कंपनी ने शो के लिए कई सारे अच्छे मैच बुक किये थे जिसमें एक विमेंस डिवीज़न का मुकाबला भी शामिल था। WWE ने कुछ दिनों पहले बड़ी घोषणा करते हुए बताया था कि सऊदी अरब में पहली बार विमेंस सुपरस्टार्स का मैच होगा।
आखिरकार सऊदी अरब में क्राउन ज्वेल पीपीवी में दर्शकों को विमेंस मुकाबला देखने को मौका मिला। हमारे ख्याल से इससे अच्छी बात नहीं हो सकती है। सऊदी में महिलाओं को लेकर नियम कितने कड़े हैं यह हम सभी जानते हैं ऐसे में इस मुकाबले का वहां होना वाकई बड़ी बात है।
नटालिया और लेसी इंवास के बीच हुए इस मुकाबले को फैंस ने बेहद पसंद किया और दोनों सुपरस्टार्स ने भी फैंस को बिना निराश किए जबरदस्त परफॉर्मेंस दी।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
बुरी बात: लाइटिंग
क्राउन ज्वेल में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रे वायट बनाम सैथ रॉलिंस के बीच मुकाबला हुआ। इस मुकाबले में द फीन्ड ने चौंकाने वाली जीत हासिल करते हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम की। फैंस लंबे समय से द फीन्ड के चैंपियन बनने का इंतजार कर रहे थे और आखिरकार क्राउन ज्वेल में वह मौका आ ही गया।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने अपने विरोधी से हारने से साफ इंकार कर दिया
हालांकि इस मुकाबले के दौरान लाइटिंग एक बड़ी समस्या रही। ऊपर आप ट्वीट में तस्वीर देख सकते हैं कि ब्रे वायट पहले लाल रंग के बैकग्राउंड में फिर अचानक से काले रंग के बैकग्राउंड पर। इस तरह की लाइटिंग से टीवी के दर्शकों को परेशानी होती है। हमारे ख्याल से कंपनी को इस बारे में जरूर विचार करना चाहिए।
कपंनी भले ही अपने स्तर पर शानदार करने की कोशिश कर रही है लेकिन जरूरत से ज्यादा लाइटिंग में बदलाव सही नहीं है।
अच्छी बात: नया यूनिवर्सल चैंपियन
सऊदी अरब में हुए इस ऐतिहासिक पीपीवी में फैंस को सैथ रॉलिंस बनाम द फीन्ड के बीच काफी खतरनाक मैच फैंस को देखने को मिला। ये फॉल्स काउंट एनीवेयर मैच था इसलिए रिंग के अलावा कमेंट्री टेबल और स्टेज पर इसका एक्शन दिखा। इस मुकाबले में कई सारे हथियारों का भी इस्तेमाल किया गया।
अंत में द फीन्ड ने इस मैच को जीत लिया और यूनिवर्सल टाइटल को अपने नाम किया। द फीन्ड का यूनिवर्सल चैंपियन बनना कई फैंस को पसंद आया। पिछले काफी समय से सैथ रॉलिंस के पास यूनिवर्सल टाइटल था और वह कई बार इस टाइटल का सफलतापूर्वक बचाव कर चुके थे, ऐसे में फैंस चाहते थे कि कोई नया सुपरस्टार इस टाइटल को अपने नाम करे।
मुकाबले से पहले किसी को उम्मीद नहीं थी कि द फीन्ड चैंपियन बनेंगे लेकिन कंपनी ने अपने फैसले से फैंस को न केवल खुश किया बल्कि उन्हें हैरान होने पर भी मजबूर कर दिया।
बुरी बात: टायसन फ्यूरी रेसलिंग रिंग में हैं
क्राउन ज्वेल में बॉक्सिंग किंग टायसन फ्यूरी और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच मुकाबला देखने को मिला। ईमानदारी से कहें तो इस मुकाबले में कहीं न कहीं फैंस को रोमांच की कमी देखने को मिली। एक बॉक्सर होने के नाते टायसन ने भले ही जबरदस्त प्रदर्शन किया लेकिन इस मुकाबले की समयसीमा बेहद कम थी।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो रियल लाइफ में ट्रिपल एच के दोस्त हैं और 3 जिन्हें वह पसंद नहीं करते हैं
कंपनी को इस मुकाबले की समय सीमा और टायसन फ्यूरी के मूव्स को लेकर ध्यान देना चाहिए था। टायसन ने कंपनी के ऐसे कोई बड़े मूव्स इस्तेमाल नहीं किए जो उन्हें करने चाहिए थे। ऐसा लग रहा था जैसे टायसन WWE रिंग में नहीं बल्कि एक बॉक्सिंग रिंग में मुकाबला कर रहे हैं।
शो में अपनी एंट्री के वक्त टायसन फ्यूरी सऊदी अरब के 'शेख' बनकर स्टेज पर आए थे जिसको वहां के फैंस ने काफी पसंद किया।
अच्छी बात: हम्बर्टो कारिलो को पुश
WWE हमेशा से ही यंग टैलेंट को आगे बढ़ने का मौका देती आई है और इस बार फिर क्राउन ज्वेल के शो में कुछ ऐसा ही हुआ। 20 मैन बैटल रॉयल में कंपनी ने यंग टैलेंट हम्बर्टो कारिलो को विजेता बनाकर उन्हें पुश दिया है।
ये भी पढ़ें: WWE के 10 बड़े दुश्मन जो रियल लाइफ में सबसे अच्छे दोस्त हैं
हम्बर्टो कारिलो पिछले कुछ समय से शानदार परफॉर्मेंस दे रहे हैं। ऐसे में कंपनी ने उन्हें 20 मैन बैटल रॉयल का विजेता बनाकर आगे बढ़ाने की कोशिश की। इस जीत के बाद हम्बर्टो कारिलो को यूएस चैंपियनशिप के लिए एजे स्टाइल्स के खिलाफ मुकाबला करने का मौका मिला, जो कि उनके करियर के लिए एक बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है।
टाइटल मुकाबले में भले ही हम्बर्टो की हार हुई हो लेकिन अपनी शानदार परफॉर्मेंस से उन्होंने सभी फैंस का दिल जीत लिया। उनकी इस परफॉर्मेंस को फैंस लंबे समय तक याद रखेंगे।