WWE SummerSlam में होने वाले सैथ रॉलिंस और डॉमिनिक के मैच में बहुत बड़ी नई शर्त जोड़ी गईWWE समरस्लैम को अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। रे मिस्टीरियो के बेटे डॉमिनिक का डेब्यू WWE समरस्लैम में होने वाला है। सैथ रॉलिंस के साथ जबरदस्त मुकाबला उनका होगा। सैथ रॉलिंस का इससे पहले रे मिस्टीरियो से मुकाबला हुआ था। सैथ रॉलिंस रे को हरा चुके हैं। इसके बाद से लगातार डॉमिनिक बदला लेने की कोशिश कर रहे हैं। पिछले हफ्ते डॉमिनिक ने रॉ में WWE कॉन्ट्रैक्ट भी साइन किया था। BREAKING NEWS: @WWERollins vs. @35_Dominik will now be a 𝙎𝙏𝙍𝙀𝙀𝙏 𝙁𝙄𝙂𝙃𝙏 at #SummerSlam! https://t.co/q1RIt9Kemy— WWE (@WWE) August 15, 2020WWE छोड़कर AEW में जाएंगे दिग्गज गोल्डबर्ग?पूर्व WWE ऑन स्क्रीन मैनेजर जिम कॉर्नेट ने हाल ही में अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर कई मुद्दों को लेकर बात की। जिम ने WWE दिग्गज गोल्डबर्ग को लेकर बड़ी बात यहां पर की। जिम ने बताया कि AEW प्रेसिडेंट टोनी खान WWE हॉल ऑफ फेमर गोल्डबर्ग को AEW में लाना चाहते हैं। साथ ही गोल्डबर्ग को वो अनडिफिटेड स्ट्रीक के लिए यहां बुक करना चाहते हैं।एजे स्टाइल्स ने बताया कि WWE में उनके सबसे अच्छे दोस्त कौन हैं?ट्वीच पर हाल ही में WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स ने कई सवालों के जवाब दिए। इस हालिया स्ट्रीम में एजे स्टाइल्स ने ये बताया कि WWE में उनके सबसे ज्यादा क्लोज कौन हैं। एजे स्टाइल्स ने WWE सुपरस्टार जेवियर वुड्स और समोआ जो का नाम बताया जो उनके काफी करीब है।🚨 It's on! 🚨@JEFFHARDYBRAND challenges @AJStylesOrg for the #ICTitle NEXT WEEK on #SmackDown! pic.twitter.com/RmgAPYt4Ni— WWE (@WWE) August 15, 2020रैंडी ऑर्टन द्वारा डाले गए Tik Tok पोस्ट का WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर ने करारा जवाब दियाWWE समरस्लैम में रैंडी ऑर्टन का मुकाबला ड्रू मैकइंटायर के साथ होगा। दोनों के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए मुकाबला होगा। रिंग के अंदर तो अभी दोनों का मुकाबला नहीं हुआ लेकिन रिंग के बाहर दोनों एक दूसरे पर हमला जरूर कर रहे हैं। हाल ही में रैंडी ऑर्टन ने एक Tik Tok वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में दिखाया कि वो कैसे समरस्लैम में होने वाले मैच में ड्रू मैकइंटायर को RKO मारेंगे और पिन कर WWE चैंपियनशिप को अपने कंधे पर सजाएंगे।WWE SummerSlam को भारत में कब, कहां और कितने बजे लाइव देखेंWWE का अगला बड़ा पीपीवी समरस्लैम है जो साल के 4 बड़े पीपीवी आता है, रॉयल रंबल, रेसलमेनिया, समरस्लैम और सर्वाइवर सीरीज WWE के बड़े शो हैं। रेसलमेनिया के बाद समरस्लैम पर सभी की नजर होती है और ने इस पीपीवी के लिए बुकिंग करने की शुरुआत कर दी है। समरस्लैम के लिए काउंटडाउन शुरु हो गया है और लगभग सारे मैच बुक हो गए हैं।