जॉन सीना के करीबी का घर बिका,145 किलो का चैंपियन हारा,विंस को WWE में किसने बताया प्रॉब्लम?

Ankit
WWE
WWE

WWE SummerSlam में ब्रॉन स्ट्रोमैन और फीन्ड के बीच मैच में जोड़ी गई बहुत बड़ी शर्त

WWE का अगला पीवीवी समरस्लैम होने वाला है जिसमें यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन अपने टाइटल को द फीन्ड के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। अब इस महा मुकाबले में एक बड़ी शर्त जोड़ी गई है। अब ये मैच फॉल्स काउंट एनी वेयर होने वाला है। जिसका मतलब साफ है कि इस मुकाबले में एक्शन की कोई कमी नहीं होगी। WWE समरस्लैम पीपीवी 23 अगस्त भारत में 24 अगस्त को होने वाली है।

WWE NXT Takeover: XXX रिजल्ट्स- मिले नए चैंपियंस, NFL प्लेयर ने रिंग में दिखाई जबरदस्त फाइट

NXT टेकओवर का सफलतापूर्वक अंत हो चुका है। WWE ने यहां कुछ अच्छे मैच बुक किये थे और कहा जा सकता है कि रेसलिंग के हिसाब से सारे ही मैच बढ़िया साबित हुए। NXT टेकओवर: XXX एक सफल पीपीवी रहा। इसने समरस्लैम के लिए फैंस की रूचि बढ़ा दी है। इसलिए हम बात करने वाले हैं WWE NXT Takeover: XXX रिजल्ट्स के बारे में।

पूर्व 'शील्ड' मेंबर का बड़ा बयान, WWE में सबसे बड़ी दिक्कत विंस मैकमैहन हैं

WWE में डीन एम्ब्रोज का नाम काफी बड़ा था लेकिन उन्होंने कंपनी का साथ छोड़ AEW का दामन थामा। WWE से बाहर जाने के बाद डीन एम्ब्रोज ने अपना नाम जॉन मोक्सली रखा फिर उन्होंने NJPW में फ्यूड लड़े जबकि AEW में चैंपियनशिप को अपने नाम की। अभी जॉन मोक्सली AEW के चैंपियन और फैंस उनका किरदार वहां काफी पसंद कर रहे हैं।

WWE की पूर्व सुपरस्टार निकी बैला ने लगभग 14 करोड़ में अपना घर बेचा

WWE की पूर्व विमेंस चैंपियन निकी बैला ने अपने घर को बेच दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 1.995 डॉलर में इसको बेच दिया गया है। ये रकम लगभग 14 करोड़ रुपयों के बराबर है। TMZ के मुताबिक निकी बैला इस घर में करीब 3 महीनों से नहीं रह रही थी।

SummerSlam से कुछ ही घंटे पहले WWE को मिला नया चैंपियन, 6 फुट 2 इंच के रेसलर की करारी हार

WWE का अगला पीपीवी समरस्लैम होने वाला है और कुछ ही घंटे इसके लिए बचे हैं। इससे पहले WWE NXT टेकओवर का शानदार शो देखने को मिला। WWE द्वारा इस शो में जबरदस्त मैच बुक किए गए थे और कई चैंपियनशिप में बदलाव भी हुआ।

WWE SummerSlam में फैंस को मिलेगा बहुत बड़ा सरप्राइज, बयान जारी हुआ

WWE बैकस्टेज में केविन डन का बहुत बड़ा रोल हैं। WWE ThunderDome को इस हफ्ते स्मैकडाउन में लाने का सबसे ज्यादा क्रेडिट केविन को ही जाता है। WWE एग्सक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट वो हैं। Sports Illustrated को हाल ही में केविन डन ने अपना इंटरव्यू दिया।

WWE SummerSlam से पहले एलेक्सा ब्लिस ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को दिया अनोखा संदेश

WWE समरस्लैम में ब्रे वायट और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच होने वाला है। ये स्टोरीलाइन बहुत ही शानदार चल रही है। इस स्टोरीलाइन में एलेक्सा ब्लिस का भी रोल हैं। एलेक्सा ब्लिस और ब्रॉन स्ट्रोमैन ने साथ में पहले भी अच्छा काम किया है।

'WWE में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ इस तरह हारना किसी बेइज्जती से कम नहीं था'

WWE सुपरस्टार कोफी किंग्सटन का उनका सबसे बड़ा पल पिछले साल रेसलमेनिया में मिला था जब उन्होंने WWE चैंपियनशिप को अपने नाम किया था। हालांकि कोफी किंग्सटन को फॉक्स के डेब्यू स्मैकडाउन के एपिसोड पर ब्रॉक लैसनर ने लगभग 8 सेकेंड्स में हराया था और कोफी को फिर एक मिड कार्ड रेसलर के रुप में काम करना पड़ा। उस हार के बाद कोफी किंग्सटन को WWE टाइटल शॉट नहीं मिला।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications