WWE में दिनभर की बड़ी खबरें: 1 जुलाई, 2017

SmackDown में वापसी करने के बाद जॉन सीना का मुकाबला रुसेव से हो सकता है

रैसलिंग ऑर्ब्जवर के अनुसार जॉन सीना जैसे ही स्मैकडाउन में वापसी करेंगे तो उनके पहले विरोधी रुसेव हो सकते हैं। पूर्व चैंपियन जॉन सीना 4 जुलाई को हो रहे एपिसोड में वापसी करने वाले हैं। कयास लगाया जा रहा है कि सीना एक फ्री एजेंट के तौर पर भी काम कर सकते हैं जिसका मलतब ये है कि वो खासतौर पर ब्लू ब्रांड का हिस्सा नहीं होंगे। रैसलिंग जानकार के मुताबिक जब सीना वापसी करेंगे तो रुसेव के साथ उनका फिउड दिखाया जाएगा। इसके अलवा इन दोनों सुपरस्टार्स का मैच ब्लू ब्रांड के एक्सक्लूसिव पीपीवी ब्रैटलग्राउंड में होने की संभावना है।


मैं WWE चैंपियन जिंदर महल की काफी इज्जत करता हूं: बिग शो

Talk is Jericho के हाल ही के एपिसोड में बिग शो ने शिरकत की और चैंपियन जिंदर महल की फिजिक और उनके रिंग वर्क की तारीफ की। इसके अलवा अपने इंटरव्यू में बिग शो ने ये भी कहा कि वो मॉर्डन डे महाराजा जिंदर महल की काफी इज्जत करते हैं।


WWE सुपरस्टार लाना को मिला स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन के लिए अगले हफ्ते रीमैच

WWE ने एलान किया है कि लाना और नेओमी के बीच चैंपियनशिप के लिए 4 जुलाई 2017 को होने वाली स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड में रीमैच होगा।


नाया जैक्स पूरे विमेंस डिवीजन को खुद संभाल सकती हैं: एज

WWE हॉल ऑफ फेम एज ने हाल ही में क्रिस्टन के पोडकास्ट में शिरकत की और नाया जैक्स के बारे में बात की। एजे ने कहा कि उन्हें लगता है कि इस वक्त नाया जैक्स अभी पूरे विमेंस डिवीजन को खुद अकेली संभाल सकती हैं।


अगले हफ्ते होने वाले SmackDown Live में जॉन सीना के अलावा एक और बड़ा सुपरस्टार नजर आएगा

मंडे नाइट रॉ में पिछले हफ्ते सैलिब्रेटी के तौर पर बॉल फैमिली आई थी। अब इसी तर्ज पर स्मैकडाउन में अगले हफ्ते कई बड़े सैलिब्रिटी हिस्सा लेंगे। वेल ने ट्विटर पर फैंस को ये खबर दी है कि वो अगले हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में शिरकत करेंगे।


अगले महीने WWE में नजर नहीं आएंगे सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन

हॉलीवुट और स्पोर्ट्स इंटरटेनमेंट ने हमेशा प्यार और नफरत के रिलेशनशिप को शेयर किया है। WWE सुपरस्टार अपने नए फैंस बनाने के लिए हॉलीवुड प्रोजेक्ट में जरूर काम करते है। WWE से हॉलीवुड में कई सुपरस्टार गए है। अब इसमें रैंडी ऑर्टन का नाम भी जुड़ गया है। वैसे रैंडी ऑर्टन पहले से टीवी शो के हिस्सा हैं। लेकिन अब वो अगले महीने से एक हॉलीवुड मूवी पर काम करेंगे। इसके लिए उन्होंने पहले ही निर्णय लिया था।


सीएम पंक को NJPW के सबसे बड़े ग्रुप बुलेट क्लब को ज्वाइन करने का ऑफर मिला

यंग बक्स के निक जैकसन ने पूर्व सुपरस्टार सीएम पंक को बुलेट क्लब ज्वॉइन करने का ऑफर दिया है। उन्होंने ट्विटर के जरिए ये बात रखी है। उन्होंने बुलेट क्लब के इस ग्रुप को ज्वॉइन करने का ऑफर दिया है।


"सैथ रॉलिंस मौजूदा समय में WWE के सबसे शानदार रैसलर है"

हाल ही में WWE 2k18 की प्रेस कॉन्प्रेंस हुई। यहां मंडे नाइट रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने कई बातें बताई। खासतौर पर उन्होंने ये बताया की क्यों इसके कवर के लिए सैथ रॉलिंस को लिया गया।सैथ रॉलिंस को हाल ही में WWE 2K18 गेम के कवर पेज के लिया गया है। ये गेम पूरी दुनिया में 18 अक्टूबर को रिलीज होगा। कर्ट एंगल ने इसी गेम के तहत प्रेस कॉन्फ्रेेंस की। जहां उन्होंने इस गेम और सैथ रॉलिंस के बारे में बात की। कर्ट एंगल ने कहा कि," सैथ रॉलिंस जैसे सुपरस्टार के साथ काम करना मेरा सौभाग्य है। WWE में वो इस समय सबसे शानदार रैसलर है। उनका फ्यूचर यहां पर सबसे अच्छा है।"

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications