WWE में दिनभर की बड़ी खबरें: 16 मई, 2017

ऑफ एयर होने के बाद Raw में क्या हुआ ? इस बार WWE रॉ के ऑफ एयर होने के बाद फैंस को सैथ रॉलिंस की स्पीच सुनने को मिली। सैथ रॉलिंस ने रॉ के बाद फैंस को शुक्रिया कहा और बोले कि उनका साथ देने के लिए फैंस का तहे दिल से धन्यवाद।

Ad

WWE के नए पे-पर-व्यू Great Balls of Fire का लोगो सामने आया

द अमेरिकन एयरलाइंस ने WWE ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर PPV की एडवर्टाइजमेंट को चेंज कर दिया है। जिसकी वजह से फैंस के सामने पीपीवी का लोगो आया है। पिछले महीने WWE ने एलान किया था कि रॉ का नया पीपीवी ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर 9 जुलाई को टैक्सस के अमेरिकन एयरलाइंस सैंटर में होगा। इस पीपीवी की सबसे खास बात है कि इसमें ब्रॉक लैसनर अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड करते हुए नजर आएंगे।


रोमन रेंस ने फिन बैलर से करीब 1 साल पुराना बदला लिया

WWE रॉ में इस हफ्ते रोमन रेंस और फिन बैलर के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला। इस मैच में रोमन रेंस ने फिन बैलर के खिलाफ जीत हासिल कर पिछले साल मिली हार का बदला ले लिया। फिन बैलर ने 25 जुलाई 2016 को हुई रॉ में रोमन रेंस को हराकर समरस्लैम में होने वाले यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के लिए क्वालीफाई किया था। अब दोनों स्टार्स के बीच का स्कोर 1-1 हो गया है। WWE में अब तक सिर्फ 2 बार ही इन स्टार्स का सामना सिंगल्स मैच में हुआ है।


छाती में दर्द की शिकायत के चलते स्कॉट हॉल अस्पताल में भर्ती

Cageside Seats के मुताबिक, WWE हॉल ऑफ़ फेमर स्कॉट हॉल को रविवार को एक इंडी शो में काम करते वक़्त छाती में दर्द की शिकायत के चलते अस्पताल में भर्ती किया गया है। रिकी नाइट ने इस बात की पुष्टि अपने फेसबुक पेज पर भी की है।


Raw में डीन ने मिज को गलत जगह मारा, अब पेश की अपनी सफाई

मैच के बाद मिज कर्ट एंगल के पास पहुंचे और कहा कि उनके साथ काफी गलत हुआ है जिसके लिए उन्हें रीमैच चाहिए। मिज के मुताबिक इस बार मैच में जीतने के नियम बदले जाएं। मामले की गंभीरता को देखते हुए कर्ट एंगल ने डीन एंब्रोज और मिज का मैच चैंपियनशिप के लिए एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में रख दिया। इस वीडियो में देख सकते हैं कैसे डीन ने मिज को "लो ब्लो" दिया।


WWE Extreme Rules पे-पर-व्यू का अब तक का मैच कार्ड

स्मैकडाउन का पीपीवी बैकलैश होने वाला है उसके बाद रॉ का पीपीवी एक्सट्रीम रूल्स होगा। जिसके लिए रेड ब्रांड सभी तैयारियों में लगा है और मैच और बिल्ड अप तय कर रहा है। हालांकि इस हफ्ते रॉ में जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने पीपीवी को ध्यान में रखते हुए कई सारे मैचों की घोषणा की जो इस इवेंट में होने वाले है। इस रॉ में कई बिल्ड अप देखने को मिले तो कुछ रीमैच की डिमांड की गई जिसको जनरल मैनेजर ने मान लिया।


शेमस की रिंग में लापरवाही से विंस मैकमैहन भड़के

ग्लेन गिल्बर्टी (WCW में डिस्को इन्फर्नो के नाम से मशहूर) ने हाल ही में विन्स रूसो के पॉडकास्ट "द ब्रांड" में काफी विषयों पर बातचीत की, जिनमें से एक शेमस के द्वारा जैफ़ हार्डी को किक मारना था, जिसकी वजह से हार्डी का दांत टूट गया था। डिस्को इन्फर्नो ने पॉडकास्ट में बताया कि उनके सूत्रों के अनुसार विंस मैकमैहन और WWE के अधिकारी शेमस की इस हरकत से काफी गुस्से में थे।


WWE Extreme Rules में होगा यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर मैच

ब्रॉन स्ट्रोमैन के चोटिल होने के बाद से ही WWE को ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर के लिए यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए कोई सुपरस्टार तलाश करना था जो टाइटल के लिए पीपीवी में लड़ सके। हालांकि पहले स्ट्रोमैन का नाम ब्रॉक के खिलाफ तय था लेकिन चोटिल के बाद प्लान को बदला गया। रॉ के एपिसोड कर्ट एंगल ने फैंस के सामने एलान किया कि अब जब स्ट्रोमैन चोटिल है तो एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर फेटल 5 वे मैच होगा।


ब्रॉन स्ट्रोमैन चोट के कारण 6 महीने के लिए हुए WWE से बाहर

इस हफ्ते की रॉ में जनरल मैनेदर कर्ट एंगल ने दस्तक दी और फैंस एक बुरी खबर सुना दी, दरअसल ये खबर ब्रॉन स्ट्रोमैन के लिए थी क्योंकि ब्रॉन स्ट्रोमैन अब चोट के कारण 6 महीने तक रैसलिंग से दूर रहेंगे। पिछले हफ्ते की रॉ में रोमन रेंस ने स्ट्रोमैन की चोटिल एल्बो पर जबरदस्त वार किया था जिसके बाद उन्हें गंभीर चोट आई और उन्हे तुरंत सर्जरी करवानी पड़ी। अब स्ट्रोमैन को अपने फैंस से 6 महीनों तक दूर रहना होगा। वहीं इसकी घोषणा खुद WWE ऑफिशियल्स ने भी कर दी है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications