WWE में दिनभर की बड़ी खबरें: 17 जून, 2017

WWE NXT चैंपियन असुका का सामना निकी क्रॉस के साथ लास्ट वुमेन स्टैंडिंग मैच में होगा WWE द्वारा की गई घोषणा के बाद, निकी क्रॉस का सामना असुका के साथ विमेंस चैंपियनशिप के लिए लास्ट वुमेन स्टेडिंग मैच में होगा। ये मैच 28 जून को होने वाले NXT में होगा। ये WWE इतिहास का पहला लास्ट वुमेन स्टैंडिंग मैच होगा। NXT की Sanity टीम की सदस्य निकी क्रॉस 11 जनवरी 2017 से ही असुका के साथ लड़ाई में लगी हुई हैं। उन्होंने उस एपिसोड के दौरान निकी क्रॉस ने पहले पेटन रॉयस और बिली से असुका को बचाया था और उसके बाद उन्होंने खुद असुका पर अटैक कर दिया था।

Ad

चोट के बावजूद Great Balls of Fire पे-पर-व्यू में नजर आ सकते हैं ब्रॉन स्ट्रोमैन
ageside Seats

की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रॉन स्ट्रोमैन चोट की वजह से दूर रहने के बावजूद भी WWE ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी में मौजूद रहेंगे। अभी तक ब्रॉन स्ट्रोमैन की चोट के बाद वापसी को लेकर कोई भी अपडेट सामने नहीं आई है। ब्रॉन स्ट्रोमैन को जिस वक्त चोट लगी थी, उस दौरान WWE ने बताया था कि स्ट्रोमैन चोट की वजह से करीब 6 महीने तक दूर रहेंगे। PWInsider ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि ब्रॉन स्ट्रोमैन को लड़ने के लिए क्लीयरेंस दे दिया गया है यानी अफवाहों पर विश्वास किया जाए तो स्ट्रोमैन जल्द ही रिंग में दिख सकते हैं।


WWE ने अगले हफ्ते की Raw को लेकर अजीबोगरीब ट्वीट किए

WWE ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक अजीबोगरीब ट्वीट किया। ट्वीट में लिखा हुआ था कि एक जायंट को कोई भी नहीं रोक सकता और उस ट्वीट में अगले हफ्ते के मंडे का जिक्र किया था। ट्वीट में WWE ने आंद्रे द जायंट के कांसे के स्टैच्यू की फोटो भी डाली है। इस स्टैच्यू का अनावरण रैसलमेनिया 2013 के दौरान किया गया था।


सैथ रॉलिंस सोमवार को करेंगे एक बड़ा एलान

WWE सुपरस्टार और द शील्ड के पूर्व सदस्य सैथ रॉलिंस अगले हफ्ते सोमवार को एक बड़ा एलान करने वाले हैं। WWE ने ट्वीट कर जानकारी दी कि सैथ रॉलिंस ESPN के स्पोर्ट्स सेंटर कार्यक्रम में एक बड़ा एलान करने वाले हैं।


अगले हफ्ते Raw में दो बडी़ टैग टीमों के बीच हो सकता हैं मुकाबला

केजसाइट शीट्स के अनुसार इस बार मंडे नाइट रॉ में एक खास मैच नजर आ सकता है। द रिवाइवल का मुकाबला एंजो और बिग कैश के साथ हो सकता है। यानि की इनके बीच दुश्मनी यहां देखने को मिल सकती है।


"साल 2006 में जब सीएम पंक WWE छोड़ने वाले थे तब मैंने उन्हें रोका था"

ब्रूस प्रिचार्ड ने हाल ही में एक रैसलिंग पॉडकास्ट में शिरकत की। यहां पर उन्होंने सुपरस्टार सीएम पंक के बारे में बात की। उन्होंने बताया की कैसे उन्होंने सीएम पंक को उनके करियर खत्म ना करने की बात कही और साथ ही उन्हें उनके करेक्टर को समझने के लिए कहा था। इसके अलावा यहां पर उन्होंने सीएम पंक के बारे में कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया।


सुपरस्टार डेनियल ब्रायन की WWE में वापसी की तारीख सामने आई

डेनियल ब्रायन के फैंस के लिए बड़ा अपडेट सामने आया है। WWE.COM ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि स्मैक़डाउन के जनरल मैनेजर डेनियल ब्रायन 20 जून को एक बार फिर वापसी करेंगे। डेनियल ब्रायन ने खुद इस बात का ट्वीट किया था की वो मनी इन द बैंक के बाद होने वाली पहली रॉ में वापसी करेंगे।


ब्रॉक लैसनर को समरस्लैम के बाद होने वाली Raw के लिए एडवर्टाइज किया गया

WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। 28 अगस्त को होने वाली रॉ के लिए ब्रॉक लैसनर को एडवर्टाइज किया गया है। ये रॉ समरस्लैम के बाद पहली रॉ होगी। समरस्लैम का आयोजन 20 अगस्त को न्यू यॉर्क में होगा।


Money in the Bank पीपीवी के लिए एक और बड़े मैच की घोषणा

इस रविवार को होने वाले मनी इन द बैंक के लिए WWE ने एक और बड़े मैच की घोषणा कर दी है। ये मैच टैग टीम मैच होगा। और हाल ही में एक हुए हाइप ब्रोस और कोलंस के बीच ये मैच होगा। ये मैच किकऑफ शो का पार्ट होगा।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications