WWE में दिनभर की बड़ी खबरें: 27 मई, 2017

बेली ने सैथ रॉलिंस की नकल कर उड़ाया मजाक पूर्व रॉ विमेंस चैंपियन बेली ने ये तय किया है की वो अब नया हेयरस्टाइल रखेंगी। इसके लिए उन्होंने काफी सारे प्रयोग करने शुरू कर दिए है। इसके तहत उन्होंने सबसे पहले सैथ रॉलिंस को पकड़ा। बेली ने सैथ रॉलिंस का हेयरस्टाइल रखकर उनका मजाक बनाया। साथ ही उन्होंने सैथ रॉलिंस की तरह एक साइड के बाल सफेद भी किए।


पूर्व WWE सुपरस्टार रीन डुप्री ने रैंडी ऑर्टन की जमकर बेइज्जती की

पोस्ट में डुप्री ने लिखा, "रैंडी तुम्हें निकनेम से लेकर फिनिशिंग मूव सब हैंडओवर किया गया है। जब तुम्हें कंपनी में साइन किया गया था, तब तुम मोटे आलसी थे। मैंने कैनेडियन बॉडी बिल्डिंग नेशनल्स जीता था। मैने 500 से ज्यादा मैच लड़े, तुमने कुछ नहीं किया। रैंडी ऑर्टन तुम एक ही जापानी टूर पर नहीं टिक पाओगे जबकि मैंने 49 टूर किए। अगर ट्रिपल एच तुम्हारे डैडी को पसंद नहीं करते, तो तुम्हें कब का कंपनी से निकाल दिया गया होता।"


WWE सीएम पंक को कंपनी में वापिस लेकर आ रही है ?

WWE ने काफी समय बाद अपने यूट्यूब चैनल पर सीएम पंक से जुड़ी कोई वीडियो शेयर की है। 2014 के रॉयल रम्बल के बाद से कंपनी छोड़कर जाने वाले सीएम पंक दोबारा फिर कभी नजर नहीं आए हैं। सीएम पंक द्वारा कंपनी छोड़कर जाने के बाद से ही दोनों पार्टियों के बीच तनाव बढ़ता ही चला गया। दोनों तरफ से एक दूसरे के खिलाफ केस किए गए हैं।


मैं ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रॉक लैसनर की फाइट देखना चाहता हूं: जिम रॉस

जिम रॉस से पूछा गया कि वो किस एक मैच को देखना पसंद करेंगे, तो इस बारे में जवाब देते हुए उनका कहना था, "मैं ब्रॉन स्ट्रोमैन का ब्रॉक लैसनर के साथ मैच देखना चाहता हूं। ये एक जबरदस्त मैच होगा।" इंटरव्यू के दौरान जिम रॉस ने NJPW और कैनी ओमेगा को लेकर भी बात की।


रायबैक ने जॉन सीना की तारीफ की और इंडिपेंडेंट रैसलरों की जमकर खिंचाई की

"इंडिपेंडेंट रैसलर, रैसलिंग का सत्यानाश कर रहे हैं। ये चीज WWE, ट्रिपल एच और विंस मैकमैहन तक आ गई है, लेकिन यहां पर चीजें कंट्रोल में रहती हैं। मैंने कई निजी कारणों की वजह से जॉन सीना की बुराई की है लेकिन एक चीज में जॉन सीना काफी अच्छे हैं, वो अपने काम को काफी अच्छे तरह बेचते हैं।


WWE द्वारा रैसलरों के लिए अब नए मैनेजर्स नहीं लाने की वजह सामने आई

डेव मैल्टजर ने बहुत ही आसान शब्दों में इसका जवाब देते हुए कहा कि WWE इसलिए मैनेजर नहीं रखना चाहता है क्योंकि विंस मैकमैहन इन्हें पसंद नहीं करते है।


जिंदर महल की सफलता और WWE चैंपियन बनने के पीछे का सच आया सामने

जिंदर महल एक जॉबर की दुनिया से WWE चैंपियन बन गए ये ही साल 2017 की सबसे बड़ी सरप्राइज स्टोरी होगी। खैर बहुत सारी परिस्थितियां इसके इर्द गिर्द घूम रही है। डीएस ब्रेकिंग न्यूज ने भी इस पर अपनी बात सामने रख दी है। उन्होंने इसे लेकर अपना अंतिम स्वरूप सामने रख दिया है। आपको हैरानी होगी लेकिन न्यू इंग्लैंड पैटरियट्स की वजह से जिंदर महल ने सफलता पाई।


फैंस को नहीं पसंद आई द रॉक और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म 'बेवॉच', रॉक ने ट्विटर पर दिया जवाब

हाल ही में सुपरस्टार द रॉक की नई हॉलीवुड फिल्म बेवॉच रिलीज हुई है। द रॉक की इस फिल्म को फैंस ने ज्यादा प्यार नहीं दिया है। लगातार इस फिल्म पर निगेटिव रिव्यू आ रहे है। लगातार हो रही चर्चा के बाद द रॉक ने सामने आकर इसका जवाब दिया। रॉक ने इस मामले में काफी कठोर रिस्पांस दिया है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications