WWE में दिनभर की बड़ी खबरें: 28 मई, 2017

मुझसे खाने-पीने की आदतों पर कंट्रोल नहीं रखा जाता: ब्रॉन स्ट्रोमैन हाल ही में The Masked Man Show के दौरान ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपनी डाइट के बारे में बताया। स्ट्रोमैन से पूछा गया कि वो अपनी डेली डाइट को कैसे मैनेज करते हैं, इस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा, "सही बताऊं तो मैं खाने की आदतों पर काबू नहीं रख पाता। मुझे भूख लगती है, तो कुछ भी खा लेता हूं। मेरे साथी रैसलर मेरी इस आदत से काफी परेशान रहते हैं। कोई कुछ भी बोले मुझे फर्क नहीं पड़ता।

Ad

WWE Live Event रिजल्ट्स, नोक्सविल: 27 मई, 2017

WWE स्मैकडाउन का लाइव इवेंट टैनेसी के नोक्सविल में हुआ। लाइव इवेंट के मेन इवेंट मैच में यूएस चैंपियनशिप का खिताब डिफेंड किया गया, जिसमें केविन ओवंस और एजे स्टाइल्स का आमना-सामना हुआ। लाइव इवेंट के दौरान ब्लू ब्रैंड के बड़े स्टार और पूर्व WWE चैंपियन रैंडी ऑर्टन शो में मौजूद नहीं थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक रैंडी कुछ हफ्ते स्मैकडाउन के लाइव इवेंट्स में नजर नहीं आएंगे, हालांकि वो स्मैकडाउन लाइव का हिस्सा जरूर होंगे।


रोमन रेंस को अब वेस्ट पहनकर रिंग में नहीं लड़ना चाहिए: JTG

द बिग डॉग रोमन रेंस को लेकर भी JTG ने अपने विचार रखे और कहा, "WWE पता नहीं क्यों रोमन रेंस को हील नही बना रही? मैं रोमन रेंस को शुभकामनाएं देना चाहता हूं। मुझे रोमन रेंस से एक ही आपत्ति है कि उन्हें अपनी वेस्ट उतार देनी चाहिए। शील्ड ने सभी सदस्यों ने अपना लुक चेंज कर लिया है, लेकिन रोमन रेंस का लुक वैसा का वैसा ही है।"


WWE Live Event रिजल्ट्स, पाइकविल: 26 मई, 2017

WWE रॉ का लाइव इवेंट अमेरिका के कैनटकी के पाइकविल में हुआ। शो के दौरान रॉ के सभी स्टार्स ने हिस्सा लिया। शो का आगाज़ रॉ टैग टीम चैंपियनशिप मैच से हुआ, जिसमें हार्डी बॉयज़, शेमस-सिजेरो और एंजो-कैस नजर आए। शो के दौरान सिर्फ टैग टीम चैंपियनशिप और क्रूजरवेट चैंपियनशिप ही डिफेंड की गई। शो में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप डिफेंड नहीं की गई और ना ही चैंपियन डीन एम्ब्रोज़ और चैलेंजर द मिज़ नजर आए।


"विंस मैकमैहन की वजह से WWE में मेरा करियर खत्म हो गया"

इस इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि," सुपरस्टार केन को बहुत मानता हूं। बैकस्टेज में अपना अनुभव कैसे दिखाना चाहिए उसके लिए केन सबसे अच्छे इंसान है। केन की मैं बहुत इज्जत करता हूं। जब भी कोई इस बिजनेस में आता है तो 2-3 साल बाद उसे लगने लगता है कि उसे अब अनुभव हो गया है। और जब उसे 6 साल हो जाते है तो वो सच्ची में सोचता है की क्या मैं अनुभवी हो गया हूं। और तभी आपको लगता है कि अभी कुछ खत्म नहीं हुआ है"।


WWE में जल्द देखने को मिल सकता है ब्रे वायट vs मैट हार्डी का मैच

मैट हार्डी उस समय से ब्रे वायट के खिलाफ मैच को टीज़ कर रहे हैं, जब उनका कांट्रैक्ट इम्पैक्ट रैसलिंग से खत्म हुआ। ब्रोकन गिमिक अभी इक्वेशन में नहीं है, लेकिन इस मैच को लेकर काफी कयास लगाए जा रहे हैं।


Smackdown live और Raw के सुपरस्टार्स के बीच शुरू हुई ट्विटर वॉर

WWE सुपरस्टार्स मौजो राउली और कर्ट हॉकिन्स ने ट्विटर पर जाकर एक दूसरे के ऊपर हमला किया। हालांकि उसके बाद जो हुआ उससे शानदार कुछ और नहीं हो सकता था। मौजो राउली इस समय स्मैकडाउन लाइव का हिस्सा है, तो कर्ट हॉकिन्स रॉ में हैं। मौजों राउली को थोड़ा बहुत पुश मिल रहा है और उन्होंने हाल में रैसलमेनिया 33 में आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल अपने नाम किया था, तो कर्ट हॉकिन्स को इस साल के मेनिया के बाद हुए सुपरस्टार शेकअप में रॉ में ड्राफ्ट किया गया था।


सिंगर कोल्टर वॉल की एल्‍बम को प्रमोट करने में जुटे सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर

WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर को आपने हमेशा रिंग में फाइट करते हुए देखा होगा लेकिन वो संगीत को भी काफी पसंद करते है। हाल ही में उन्होंने ट्विटर पर सिंगर कोल्टर वॉल की नई एल्बम को प्रमोट किया है। यहीं नहीं पिछले दो साल से वो कोल्टर वॉल की हर एल्बम और गाने को प्रमोट करते है। ब्रॉक लैसनर हमेशा से ही कोल्टर वॉल के बड़े फैन रहे है। यहीं नहीं पिछले दो साल से वो कोल्टर वॉल के साथ काम भी कर रहे है। कोल्टर वॉल ने अपनी नई एल्बम को उतार कर इंडस्ट्री में डेब्यू किया है।


Raw की कमेंट्री टीम में सुपरस्टार डेविड ओटुंगा की जल्द वापसी होगी

ओटुंगा इस समय WWE के प्रोग्राम में अनुपस्थित है क्योंकि वो अपनी फिल्म में व्यस्त है। कंपनी ने उनके बारे में स्टेटमैंट देते हुए कहा है कि, पूर्व WWE टैग टीम चैंपियन जल्द ही माइकल कोल और कोरी ग्रेव्स के साथ डेब्यू करेंंगे। कुछ हफ्तों बाद ये हो जाएगा। क्योंकि वो अभी कटरीना फिल्म में लीड रोल में काम कर रहे है। इसलिए थोड़ा वक्त लग जाएगा। लेकिन जल्द ही वो आ जाएंगे।"

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications