WrestleMania 33 के बाद सैथ रॉलिंस के साथ फिउड में आ सकते हैं समाओ जो मेन रोस्टर में डैब्यू के साथ ही समाओ जो काफी टॉप पर है। ट्रिपल एच के साथी बनने के अलावा वो एक डिस्ट्रोयर की भूमिका में हैं। हालांकि रैसलमेनिया 33 में वो किसी भी मैच का हिस्सा नहीं है। फिर भी डेव मेल्ट्जर के मुताबिक समाओ जो साल के सबसे बड़े इवेंट में सैथ रॉलिंस Vs ट्रिपल एच के मैच में दखल करेंगे।
SmackDown Live में जाना चाहते हैं शिंस्के नाकामुरा
इस शनिवार रात NXT TakeOver: ऑरलैंडो में शिंस्के नाकामुरा को NXT में डैब्यू किए हुए एक साल हो जाएगा। अफवाह की माने तो जल्द ही नाकामुरा को मेन रोस्टर में बुलाया जा सकता है और CBSSports को दिए इंटरव्यू में दी किंग ऑफ स्ट्रॉंग स्टाइल से पूछा किया गया कि वो किस ब्रैंड का हिस्सा बनना चाहते हैं। नाकामुरा ने पिछले साल NXT TakeOver: डैलस के दौरान डैब्यू किया, जहां उन्होंने सैमी जेन को हराया। उस मैच को 2016 के बेस्ट मैच में से एक भी कहा जाता है।
WrestleMania 33 के बाद एजे स्टाइल्स रॉ और रोमन रेंस स्मैकडाउन में जा सकते हैं
पिछले साल जुलाई में हुए WWE ड्राफ्ट की वजह से कंपनी की सूरत ही बदल गई। WWE के 2 अलग-अलग रोस्टर हो गए और फैंस को नया और अच्छा रैसलिंग प्रोडक्ट देखने को मिला। Cageside Seats की रिपोर्ट के मुताबिक, रैसलमेनिया 33 के बाद रॉ और स्मैकडाउन के कई बड़े स्टार्स ब्रैंड बदल सकते हैं।
पेज ने शादी से पहले बताया कि वो कैसा महसूस कर रही हैं
एल पैटरन ने अपनी मंगेतर पेज के साथ रहने के लिए, प्राइम टाइम अपॉर्नेन्स के माध्यम से एक स्टेटमेंट जारी करके WrestleCon में अपनी शेड्यूल अपीयरेंस को रद्द करवा दिया। वहीं पैटरन ने इंस्टाग्राम पोस्ट का खुलासा करते हुए कहा कि इस हफ्ते वह और पेज शादी के बंधन में बधने जा रहे हैं। पिछले साल अक्टूबर 2016 में एक इंडिपेन्डेट रैसलिंग इंवेट में पेज ने एल पैटरन को प्रपोज़ किया था। जिसके बाद से दोनों साथ देखा जाने लगा। वही सोशल मीडिया पर पेज ने बताया कि एल पैटरन के साथ अच्छा समय बिता रही थीं। इसी के साथ उन्होंने ने यह भी कहा कि वह बहुत खुश और स्वस्थ महसूस कर रही थी।
WWE ने एरिक बिशफ को Raw का जनरल मैनेजर बनाने के संकेत दिए ?
WWE.com ने पूर्व WCW हेड एरिक बिशफ के साथ इंटरव्यू की एक छोटी सी वीडियो डाली है। वीडियो में एरिक बिशफ रैसलमेनिया 33 को लेकर बात करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में बिशफ बात कर रहे हैं कि रैसलमेनिया का हिस्सा बनकर कैसा लग रहा है। आखिर में बिशफ ने इशारा किया है कि वो भी रॉ के नए जनरल मैनेजर बन सकते हैं या नहीं।
गोल्डबर्ग Vs ब्रॉक लैसनर का WrestleMania मैच सर्वाइवर सीरीज़ के मैच से बड़ा हो सकता है
ओरलैंडो के द कैम्पिंग वर्ल्ड स्टेडियम में ब्रॉन लैसनर का सामना अपने सबसे बड़े दुश्मन गोल्डबर्ग के साथ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होगा। Prowrestlingsheet.com की मानें तो WWE गोल्डबर्ग-ब्रॉक लैसनर के रैसलमेनिया मैच को सर्वाइवर सीरीज़ से ज्यादा समय तक कराने के बारे में सोच रही है।
WrestleMania 33 में भी ब्रॉक लैसनर को हार का मुंह देखना पड़ सकता है
Wrestling Observer Newsletter की रिपोर्ट के मुताबिक, रैसलमेनिया 33 में गोल्डबर्ग के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में ब्रॉक लैसनर को हार का सामना करना पड़ सकता है। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण WWE क्रिएटिव्स का डर है। उनको लग रहा है कि इस बड़े मैच का परिणाम के बारे में सभी जान चुके हैं।
WWE सुपरस्टार शेल्टन बेंजामिन को रैसलिंग करने की अनुमति मिली
पूर्व WWE सुपरस्टार शेल्टन बेंजामिन ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी दी कि 9 महीने की चोट के बाद आखिरकार उन्हें रैसलिंग के लिए अनुमति मिल गई। बेंजामिन ने अपने ट्वीट में लिखा:
WrestleMania 33 को लेकर सट्टाबाजार के भाव की पूरी जानकारी
रैसलमेनिया बस कुछ ही दिन दूर है। ऐसे में 5Dimes ने रैसलमेनिया में होने वाले 13 मैचों को लेकर सट्टाबाजार के भाव के बारे में जानकारी दी है। सट्टाबाजार के ये भाव अमेरिकी मार्केट को ध्यान में रखते हुए हैं। इसमें रैसलमेनिया में हिस्सा लेने वाले रैसलरों को लेकर भाव निर्धारित किए गए हैं। रैसलमेनिया 33 फ्लोरिडा के ओरलैंडो में होगा, जिसके लिए अब तक 13 मैचों का एलान कर दिया गया है। रैसलमेनिया में गोल्डबर्ग यूनिवर्सल चैंपियनशिप बचाने के लिए ब्रॉक लैसनर के खिलाफ उतरेंगे।
द अंडरटेकर की रैसलमेनिया स्ट्रीक को तोड़ना एक बड़ी गलती थी: रैंडी ऑर्टन
हाल ही में WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन याहू स्पोर्ट्स के साथ एक क्वेश्चन एंड आंसर सेशन में शामिल हुए, जहां उन्होंने रैसलमेनिया में अंडरटेकर की अनडीफिटेड स्ट्रीक के बारे में अपने विचार साझा किए। "मैं सोचता हूं कि टेकर और मेनिया एक साथ चलते हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ साल पहले इसमें उन्हें एक हार का सामना करना पड़ा, मेरे विचार से, वह गलत था और मुझे लगता है कि पॉल हेमन और ब्रॉक लैसनर के अपवाद को छोड़कर हर कोई मेरे साथ सहमत होगा। मुझे इस बात पर बिल्कुल भी यकीन नहीं है कि इस हार ने उनके करियर को दागदार किया है, मैं सिर्फ इस बात को नापसंद करता हूं कि उनकी स्ट्रीक खत्म हो गयी। "