WWE का सबसे बड़ा पीपीवी रेसलमेनिया करीब है लेकिन कोरोना वायरस ने इस पर काफी असर डाला है। WWE ने शो को टैम्पा परफॉर्मेंस सेंटर शिफ्ट कर दिया। इसके अलावा इस बड़े इवेंट को 2 अलग-अलग दिनों तक आयोजित किया जाने वाला है। सबसे बड़ी बात ये है कि इसे पहले ही टैप किया जाएगा और ये लाइव नहीं होगी। अब "शो ऑफ शोज़" काफी करीब है और इसे लेकर कई सारी अफवाहें सामने आई है। बहुत मौकों पर अफवाहें सच हो जाती है और कुछ मौकों पर अफवाहें गलत भी साबित होती है।ये भी पढ़ें:- 6 सबसे शानदार जोड़ियां जो कभी भी WWE टेलीविजन पर साथ नजर नहीं आईबहुत सारे फैंस रेसलमेनिया 36 के लिए उत्साहित है और इस दौरान इवेंट को लेकर कई सारी अफवाहें सामने आई हैं। इसलिए हम रेसलमेनिया 36 से जुड़ी 9 सबसे बड़ी अफवाहों के बारे में बात करने वाले हैं। #9 विंस मैकमैहन ने बहुत सारे रेसलमेनिया मैचों को लेकर बदलाव किएब्रॉकएक चीज़ जिसका हर एक फैन ने ध्यान किया होगा कि रेसलमेनिया 36 के कार्ड में बहुत सारे मैच है जिनमें WWE ने बदलाव किए जिसमें रोमन रेंस और गोल्डबर्ग या ऐज और रैंडी ऑर्टन का मैच शामिल है। डेव मेल्टज़र ने रेसलिंग ऑब्ज़र्वर रेडियो के एपिसोड में बताया कि विंस मैकमैहन ने रेसलमेनिया के मैच कार्ड में कई सारे बदलाव किए थे। एक मैच जिसमें कोई बदलाव नहीं हुआ और वो था ड्रू मैकइंटायर vs ब्रॉक लैसनर का WWE टाइटल मैच। डेव के अनुसार WWE ने रोमन vs 'द फीन्ड' ब्रे वायट के मैच में बदलाव किया। WWE ने बाद में ब्रे वायट की जगह गोल्डबर्ग को डालने का निर्णय लिया। इसके अलावा भी कई बदलाव देखने को मिले। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं