Clash Of Champions के लिए WWE चैंपियनशिप मैच का हुआ ऐलानWWE का अगला बड़ा पीपीवी क्लैश ऑफ चैंपियंस (Clash Of Champions) होने वाला है। यह पीपीवी 27 सितंबर (भारत में 28 सितंबर) को लाइव आएगा। इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड में अगले पीपीवी के लिए WWE चैंपियनशिप मैच कंफर्म हो गया है। ड्रू मैकइंटार अपनी WWE चैंपियनशिप को रैंडी ऑर्टन के खिलाफ डिफेंड करेंगे।TONIGHT, these 3️⃣ matches lead to one HUGE #TripleThreat Match with #WWEClash implications! #WWERaw 🔴 @FightOwensFight vs. @RandyOrton 🔴 @RealKeithLee vs. @HEELZiggler 🔴@35_Dominik (with @reymysterio unable to compete) vs. @WWERollins pic.twitter.com/h2QmsWm4Kc— WWE (@WWE) September 1, 2020रोमन रेंस को गुस्सा दिलाना फैन को पड़ा भारी, करारा जवाब देते हुए की बोलती बंद नए WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस ने सोशल मीडिया पर बोल्ड स्टेटमेंट देते हुए खुद को इस जनरेशन का बेस्ट परफॉर्मर बताया। दरअसल हाल ही में ट्विटर पर एक फैन ने रोमन रेंस के चैंपियन बनने को लेकर निशाना साधा था। हालांकि रोमन रेंस ने करारा जवाब देते हुए उस फैन की बोलती बंद कर दी।AND NEW .....Reigning, Defending, Undisputed @WWE Universal Heavyweight Champion ... THE BIG DOG ... WRECK EVERYONE AND LEAVE ... @WWERomanReigns!!!BELIEVE THAT!!!https://t.co/TUyjsb9riY— Paul Heyman (@HeymanHustle) August 31, 2020ब्रॉक लैसनर के कॉन्ट्रैक्ट और WWE फ्यूचर को लेकर बहुत बड़ा खुलासाWWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर के WWE फ्यूचर को लेकर लगातार बातें चल रही हैं।। WWE रेसलमेनिया 36 में वो मैकइंटायर के खिलाफ हार गए थे और इसके बाद टीवी पर नजर नहीं आए हैं। काफी समय हो गया है वो रिंग से दूर रहे हैं। PWInsider के अनुसार ब्रॉक लैसनर का कॉन्ट्रैक्ट अब खत्म हो गया है। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि लैसनर और WWE के बीच नई डील के लिए बात हो रही है। दिग्गज रे मिस्टीरियो को लगी खतरनाक चोट, WWE से हुए बाहर?WWE दिग्गज रे मिस्टीरियो को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है। WWE ने ये खुलासा किया है कि पेबैक में मैच के दौरान टार्न ट्राइसेप्स इंजरी रे मिस्टीरियो को आ गई है। WWE पेबैक में रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक का मुकाबला सैथ रॉलिंस और बडी मर्फी के साथ हुआ था। इस मैच में रे मिस्टीरियो और डॉमिनक ने जीत हासिल की थी। WWE.com ने इस इंजरी के बारे में बताया।WWE में रोंडा राउजी की वापसी पर बड़ा अपडेट सामने आयाSportskeeda's Legion के हालिया एपिसोड में WWE हॉल ऑफ फेमर रोड वॉरियर एनिमल ने कई बड़े मुद्दों पर बातचीत की। इस एपिसोड में खासकर WWE रॉ को लेकर बात की। हालांकि सबसे बड़ी बात उन्होंने रोंडा राउजी की WWE में वापसी को लेकर बताई हैं। WWE में रोमन रेंस अब क्यों नहीं पहने रहे 'वेस्ट', शर्ट पहनने की असली वजह सामने आईWWE में रोमन रेंस की वापसी हो गई हैं लेकिन वो पहले जैसे नहीं रहे हैं जिसको फैंस पसंद किया करते थे। रोमन रेंस अब पूरी तरह से हील बन गए हैं और पॉल हेमन के गाय भी। पॉल हेमन और रोमन रेंस की जोड़ी को अब WWE देखा गया है।WWE को छोड़ ब्रॉक लैसनर AEW में जा सकते हैं, दिग्गज ने किया बड़ा इशाराPWInsider ने कुछ वक्त पहले एक रिपोर्ट में बताया था कि WWE रेसलर ब्रॉक लैसनर अब एक फ्री एजेंट हो गए हैं और उनका कॉन्ट्रैक्ट रेसलमेनिया 36 के बाद खत्म हो गया था। WWE साथ ब्रॉक लैसनर ने फिर से करार नहीं किया