जॉन सीना के बाद अब रोमन रेंस ने ब्रॉक लैसनर को इतिहास का सबसे बेस्ट रेसलर कहा
हाल ही में WWE दिग्गज जॉन सीना ने ब्रॉक लैसनर को लेकर काफी चौंकाने वाला बयान दिया था। सीना ने लैसनर को रिंग में ऑल टाइम बेस्ट परफॉर्मर बताया था। साथ ही साथ उऩकी जमकर तारीफ कर सबसे बेस्ट रेसलर बताया था।
दिग्गज जॉन सीना की रिंग में वापसी की तारीख सामने आई, WWE ने किया ऐलान
जिस पल का सभी को इंतजार था वो आ गया है। जॉन सीना की वापसी का एलान हो गया है। फरवरी के अंत में वो काफी समय बाद WWE में वापसी करेंगे। WWE बैकस्टेज शो में इस बात का ऐलान किया गया कि 28 फरवरी को होने वाले स्मैकडाउन के एपिसोड में जॉन सीना वापसी करेंगे।
रोमन रेंस ने WrestleMania में अपने भाई के साथ ड्रीम मैच लड़ने की इच्छा जताई
रेसलमेनिया 36 में द फीन्ड के साथ किसका मुकाबला होगा इसको लेकर लगातार बातें चल रही है। इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम रोमन रेंस का आ रहा है। रेसलमेनिया 36 को लेकर तो पता नहीं लेकिन रेसलमेनिया 37 को लेकर रोमन रेंस अभी से तैयार हैं।
Elimination Chamber पीपीवी के मेन इवेंट पर बड़ा खुलासा हुआ
WWE का अगला पीपीवी एलिमिनेशन चैंबर होगा। अगले महीने इस पीपीवी का आयोजन होगा। इस पीपीवी को लेकर सभी उत्साहित हैं। क्योंकि ये पीपीवी खास होता है और इसमें कई बड़े मैच होते हैं। लेकिन एडवर्टाइजमेंट के जरिए इस पीपीवी के मेन इवेंट का खुलासा हो गया है।
बड़े सुपरस्टार द्वारा गुडबाय कहने और चैंपियन के लहूलुहान होने से WWE को हुआ जबरदस्त फायदा
रॉयल रंबल के बाद पहली बार रॉ के लिए खुशी सामने आई है। NXT सुपरस्टार शायना बैजलर के आने से रॉ की व्यूअरशिप में उछाल आया है। इस हफ्ते रॉ की व्यूअरशिप 2.33 मिलियन रही। पिछले हफ्ते के मुकाबले इस बारे 169,000 व्यूअर्स की बढ़ोत्तरी देखने को मिली।
Raw में शायना बैलजर द्वारा बैकी लिंच से गंदी हरकत पर बोले सीएम पंक
WWE बैकस्टेज शो में इस बार सीएम पंक ने कई बड़े मुद्दों पर बातचीत की। खासतौर पर रॉ में हुए बैकी लिंच और शायना बैजलर के सैगमेंट पर उन्होंने अपनी राय पेश की। दरअसल बैकी लिंच और असुका के बीच रॉ में चैंपियनशिप मुकाबला हुआ।
UFC में चैंपियन और ब्रॉक लैसनर के बड़े दुश्मन को दी रोमन रेंस ने धमकी
WWE में काफी सारे अलग अलग तरह के रेसलर को देखा गया है। MMA में अपना दमखम लगाने वाले फाइटल भी इस कंपनी में रिंग में लड़ते हुए दिख चुके हैं। ब्रॉक लैसनर, केन वैलासकेज और रोंडा राउजी जो UFC में काम कर चुके हैं।
WWE Elimination Chamber 2020 में रोमन रेंस की जीत पर लगी मुहर?
अगले महीने WWE एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी 8 मार्च को होने वाला है। इसके लिए कोई मैच का ऐलान नहीं हुआ लेकिन कुछ बड़े अपडेट्स सामने आ गए हैं। जैसा की फैंस जानते हैं कि 27 फरवरी को सुपर शोडाउन होने वाला है उसके बाद ये पीपीवी होगा।
WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर ने चैंपियन ब्रॉक लैसनर का मजाक उड़ाया
जैसी की साफ हो चुका है कि WWE रेसलमेनिया 36 में चैंपियन ब्रॉक लैसनर अपने टाइटल को ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। रॉयल रंबल के बाद एक बार ब्रॉक लैसनर ने ड्रू मैकइंटायर पर अटैक किया था।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं