WWE न्यूज़: दिनभर की बड़ी खबरें- 15 मई, 2020

Enter caption

बैकी लिंच की प्रेग्नेंसी पर WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस ने अपनी चुप्पी तोड़ी

Ad

WWE रॉ में इस हफ्ते काफी भावुक रात थी क्योंकि WWE की पूर्व रॉ विमेंस चैंपियन बैकी लिंच (Becky-Lynch) ने ऐलान किया कि वो मां बनने वाली हैं और टाइटल को छोड़ दिया। रॉ के दौरान बैकी लिंच ने बताया कि असुका ने WWE मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट नहीं बल्कि चैंपियनशिप को जीता था। रॉ में असुका को टाइटल दिया गया। हालांकि सैथ रॉलिंस रॉ के एपिसोड में काफी उदास दिखे थे।


71 साल के रिकॉर्ड WWE चैंपियन ने रोमन रेंस के खिलाफ आखिरी मैच लड़ने की इच्छा जाहिर की

WWE हॉल ऑफ फेमर रिक फ्लेयर ने बताया कि अगर उन्हें एक और मैच लड़ने का मौका मिला तो वो रोमन रेंस (Roman Reigns) के खिलाफ लड़ना पसंद करेंगे। ये बातचीत हॉल ऑफ फेमर स्नूप डॉग के साथ हुई। फ्लेयर ने एक आखिरी मैच रोमन रेंस के खिलाफ लड़ने की इच्छा जाहिर की।


"ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले के बीच WWE कभी मैच बुक नहीं करना चाहता''

लियो रश ने खुलासा किया है कि बॉबी लैश्ले और ब्रॉक लैसनर के बीच मैच का कोई प्लान WWE का कभी था ही नहीं। Inside The Ropes with Kenny McIntosh में दस्तक देकर लियो रश ने काफी सारी बातें की। लियो ने लैश्ले के साथ टीम के बारे में भी बताया। लियो ने रॉ में साल 2018 के दौरान लैश्ले के साथ मेन रोस्टर में डेब्यू किया था। कुछ समय पहले ये जोड़ी तोड़ दी गई , जबकि लियो रश को WWE से रिलीज कर दिया गया।


अंडरटेकर के ऑफिशियल रिटायरमेंट और WWE के प्लान को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई

अंडरटेकर(The-Undertaker) द लास्ट राइड डॉक्यूमेंट्री ने धूम मचा रखी है। इसमें कई राज अंडरटेकर ने खोले हैं। साथ ही साथ ये भी इसमें बात की गई है कि किस तरह बार-बार टेकर ने वापसी की। पिछले 3-4 सालों से हमेशा फैंस को लगता है कि टेकर अब रिटायरमेंट ले लेंगे। लेकिन हर बार अंडरटेकर ने रिंग में वापसी कर फैंंस को चौंकाया है। रेसलमेनिया 33 में रोमन रेंस के खिलाफ मैच के बाद फैंस को लगा था कि अब टेकर नजर नहीं आएंगे। लेकिन बाद में फिर उन्होंने वापसी की। इस साल रेसलमेनिया 36 में टेकर ने एजे स्टाइल्स के साथ बोनयार्ड मैच लड़ा था।


बैकी लिंच की प्रेग्नेंसी के बाद सैथ रॉलिंस के WWE फ्यूचर को लेकर बड़ा अपडेट

बैकी लिंच (Becky-Lynch) और सैथ रॉलिंस के घर जल्द ही नया मेहमान आऩे वाला है। इस हफ्ते रॉ में बैकी लिंच ने बताया कि वो प्रेग्नेंट हैं। इस दौरान उन्होंने अपना टाइटल भी छोड़ दिया। इस साल दिसंबर में इनके घर खुशी आएगी। बैकी लिंच अब कुछ दिनों तक रिंग में नजर नहीं आएंगी। अब सवाल ये उठता है कि रियल लाइफ की वजह से सैथ रॉलिंस के करियर में कोई प्रभाव पड़ेगा? उम्मीद ये जताई जा रही है कि सैथ रॉलिंस के रेसलिंग करियर पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। स्पोर्ट्सकीड़ा के टॉम कोल्यूह ने इस बारे में बात की और बड़ी जानकारी फैंस को शेयर की।


WWE News- रे मिस्टीरियो ने नहीं किया नया कॉन्ट्रैक्ट साइन, AEW में जाने पर सस्पेंस बरकरार

इस वक्त अगर कोई WWE में मुद्दा चल रहा है तो वो रे मिस्टीरियो का है। मिस्टीरियो के लिए कहा जा रहा है कि वो WWE को छोड़ने वाले हैं। अब खबर सामने आ रही है कि दिग्गज रे मिस्टीरियो ने WWE का नया कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया है।


WWE News- सुपरस्टार रोमन रेंस को लेकर बहुत बड़ी दुविधा में फंसे विंस मैकमैहन

रोमन रेंस( Roman Reigns) WWE के बहुत बड़े सुपरस्टार हैं। WWE रेसलमेनिया 36 में गोल्डबर्ग के साथ उनका मैच होना था लेकिन अपने हेल्थ के कारण अंतिम समय में उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया। तब से रोमन रेेंस अभी तक WWE स्मैक़ाउन में नजर नहीं आए है। विंस मैकमैहन( Vince McMahon) अब रोमन रेंस को लेकर काफी दुविधा में हैं। ऐसी कई रिपोर्ट्स हैं जिनमें कहा गया है कि विंस मैकमैहन नहीं चाहते कि WWE में किसी भी तरीके से रोमन रेंस का नाम लिया जाए। क्योंकि पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन ने WWE रेसलमेनिया 36 में गोल्डबर्ग के साथ मैच से अपना नाम वापस ले लिया था। हालांकि अपनी हेल्थ के कारण रोमन रेंस ने ये बड़ा फैसला लिया था।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications