रोमन और लैसनर को लेकर बड़ी खबर, WWE का बड़ा सुपरस्टार हुआ घायल, बाप-बेटे पर घातक हमला

SummerSlam में होगा ड्रू मैकइंटायर का बड़ा मैच, WWE ने बड़ा प्लान तैयार किया

Ad

ड्रू मैकइंटायर(drew-mcintyre) इस समय WWE चैंपियन हैं। और आने वाले WWE एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में मैकइंटायर का मुकाबला जिगलर के साथ होने वाला है। दोनोें के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। WWE बैकलैश में बॉबी लैश्ले के खिलाफ मैकइंटायर ने अपनी चैंपियनशिप डिफेंड की थी। इस बीच कई अफवाहें ये सामने आ रही है कि WWE समरस्लैम में ड्रू मैकइंटायर का सामना रैंडी ऑर्टन के साथ होगा और ऐसा तब होगा जब ब्रॉक लैसनर का मुकाबला समरस्लैम में बॉबी लैश्ले के साथ होगा। हालांकि अभी लैसनर ने वापसी नहीं की है लेकिन समरस्लैम तक वो वापस आए जाएंगे। अगर बॉबी के साथ लैसनर का मैच नहीं होता है तो फिर मैकइंटायर और लैसनर का मैच देखने को मिलेगा।


रोमन रेंस ने बताया कि WrestleMania 33 में अंडरटेकर के साथ हुए मैच के बाद वो क्यों रोए थे?

हाल ही में रोमन रेंस (roman-reigns) ने ESPN को अपना इंटरव्यू दिया। WWE रेसलमेनिया में अंडरटेकर के साथ हुए मैच को लेकर यहां पर रोमन रेंस ने काफी भावुक बात फैंस के सामने रखी। साल 2017 में हुए रॉयल रंबल पीपीवी में रोमन रेंस (roman-reigns) और अंडरटेकर के बीच दुश्मनी शुरू हुई थी। और इसके बाद रेसलमेनिया में रोमन रेंस और अंडरटेकर के बीच मैच हुआ था। इस मैच में रोमन रेंस की जीत हुई थी। इस इंटरव्यू में रोमन रेंस ने कहा कि वो मैच के बाद चेयर पर बैठकर रोने लग गए थे। जीत के बाद रोमन रेंस बैकस्टेज चले गए थे। और अंडरटेकर रिंग में थे।


WWE SummerSlam में वापसी के बाद ब्रॉक लैसनर के प्रतिद्वंदी का नाम सामने आया?

WWE एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी को लेकर अब रॉ और स्मैकडाउन में बिल्डअप शुरू हो चुका है। कुछ बड़े मैचों का ऐलान भी हो गया है। इस पीपीवी में WWE चैंपियनशिप के लिए ड्रू मैकइंटायर का मुकाबला डॉल्फ जिगलर के साथ होगा। हालांकि ये किसी ने सोचा नहीं था। ये मैच ज्यादातर फैंस को पसंद नहीं आ रहा है। इस पीपीवी के बाद WWE समरस्लैम का आयोजन होगा। और ये सबसे बड़ा पीपीवी होता है।


7 फुट और 48 साल के WWE दिग्गज बिग शो की धमकी सुन रिंग छोड़कर भागे रैंडी ऑर्टन

WWE में इस वक्त रैंडी ऑर्टन का बोल बाला है। रॉयल रंबल 2020 के बाद से उन्होंने ऐज के साथ कहानी को शुरु किया और फैंस को वो काफी पसंद आई। रैंडी ऑर्टन को भले की WWE रेसलमेनिया में हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन बैकलैश में जीत दर्ज कर उन्होंने अपना हिसाब बराबर किया। हालांकि ऐज भी और रैंडी ऑर्टन से लड़ना चाहते हैं । वहीं इस हफ्ते रैंडी ऑर्ट एक प्रोमो कट कर रहे थे तभी बिग शो आए, बिग शो रैंडी को मैच के लिए चैलेंज क्या वो वहां से चलते बने।


WWE Extreme Rules के लिए 2 बड़े मुकाबलों का ऐलान हुआ

WWE का अगला पीपीवी एक्सट्रीम रूल्स है और इसकी तैयारियों में अब क्रिएटिव टीम ध्यान दे रहा है। ये पीपीवी अगले महीने 19 जुलाई (भारत में 20 जुलाई) को होने वाला है। रेसलमेनिया, मनी इन द बैंक, रॉ, स्मैकडाउन और NXT की तरह इसका भी आयोजन परफॉर्मेंस सेंटर में होगा। हालांकि कुछ मुकाबलों का WWE ने अभी से ऐलान कर दिया है।


Raw में नाया जैक्स ने झड़प के दौरान शार्लेट को किया घायल, पूर्व चैंपियन ने दर्द में लड़ा धमाकेदार मैच

WWE में चोट लगती रहती है क्योंकि ये खेल ही ऐसा है। हालांकि अगर सुपरस्टार जानबूझकर कर किसी घायल करदे, वो फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आता है। Raw के दौरान इस हफ्ते नाया जैक्स ने फिर अपना आक्रामाक रुप दिखाया और पूर्व चैंपियन शार्लेट को घायल कर दिया। हालांकि चोट के बाद भी शार्लेट ने Raw में मैच लड़ा।


Raw के दौरान सैथ रॉलिंस और उनकी टीम ने किया मिस्टीरियो और उनके बेटे पर घातक हमला

WWE Raw में लगता है कि सैथ रॉलिंस, रे मिस्टीरियो की कहानी का अंत कुछ अलग तरीके से लिखा जा रहा है। इस कहानी में एक पल लगता है मिस्टीरियो और उनके बेटे डोमिनिक हावी होंगे लेकिन रॉलिंस एंड कंपनी ने इस हफ्ते की Raw में पूरी कहानी को बदल दिया। WWE इस स्टोरीलाइन को बेहद अच्छे से प्लान कर रहा है और आने वाले समय में ये मैच बुक होने वाला है।


WWE Raw रिजल्ट्स: 22 जून 2020

Raw का एपिसोड काफी ज्यादा बढ़िया रहा। पिछले हफ्ते WWE ने शानदार काम किया था और इस हफ्ते Raw के एपिसोड में भी काफी बढ़िया मैच और सैगमेंट देखने को मिले। आइए Raw में हुए सभी मैचों और सैगमेंट्स के नतीजों पर नजर डालते हैं।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications