WWE में दिनभर की बड़ी खबरें: 23 फरवरी 2018

Ankit

मेरे द्वारा सैथ रॉलिंस और ब्रॉक लैसनर से बदला लिया जाना बाकी है: रोमन रेंस

रोमन रेंस ने CBS Sports को दिए इंटरव्यू में कई सारे मुद्दों पर राय दी। रेंस ने उम्मीद जताई कि रैसलमेनिया 34 में उनका सामना ब्रॉक लैसनर के साथ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए हो सकता है। इसके अलावा उन्होंने रैसलमेनिया 31 में सैथ रॉलिंस के हाथों मिले धोखे का बदला लेने की बात भी कही। रोमन रेंस ने रैसलमेनिया 31 में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ हुए वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल मैच के बारे में बात की और कहा कि उनका सैथ रॉलिंस और ब्रॉक लैसनर के खिलाफ बदला लेना बाकी है। द बिग डॉग ने बताया कि रैसलमेनिया 34 में उनका लैसनर के साथ मैच हो सकता है


जॉन सीना के खिलाफ WrestleMania मैच लड़ना चाहता हूं: इलायस

WWE

रॉ में अगर अच्छे विलन की बात की जाए तो उसमें इलायस का नाम आना तय है। इलायस WWE के एक ऐसे सुपरस्टार बन गए हैं, जो फैंस से बू करवाने में माहिर हैं और उनके रिंग में होने पर हमेशा ही क्राउड की तरफ से रिएक्शन आता है। WrestlingInc की रिपोर्ट के मुताबिक, इलायस ने New York Post को इंटरव्यू दिया। इंटरव्यू में इलायस ने ब्रॉन स्ट्रोमैन द्वारा रॉ में बजाए गए बड़े गिटार, द रॉक के साथ कॉन्सर्ट और रैसलमेनिया प्रतिद्वंदी को लेकर बात की।


चोट से पहले डीन एम्ब्रोज के लिए बनाया गया था कुछ खास प्लान

WWE को साल 2017 में जबरदस्त पल देखने को मिला था जब शील्ड का रियूनियन हुआ। हालांकि उसके बाद रोमन रेंस बीमार हुए थे उसके बाद डीन एम्बोज चोटिल हो गए प्लान नाकाम रहे गया। रैसलिंग ऑर्ब्जवर न्यूजलैटर की रिपोर्ट के मुताबिक डीन एम्बोज के लिए हील प्लान तैयार होना था, जो रोमन रेंस के खिलाफ रिंग में वन ऑन वन लड़ता। अब बताया जा रहा है की रोमन रेंस आने वाले दिनों में सैथ रॉलिंस के खिलाफ फिउड में हो सकते हैं।


साल 2016 में WWE द्वारा सस्पेंड किए गए रोमन रेंस की कहानी में आया नया मोड़

जून 2016 में WWE द्वारा सस्पेंड किए जाने वाले रोमन रेंस को लेकर एक नई बात सामने आई है। एक फिल्मकार जॉनी ब्रावो ने इंस्टाग्राम पोस्ट डालकर एक अहम जानकारी सामने लाई है और उन्होंने 2016 में रेंस के सस्पेंशन की संभावित वजह के बारे में बताया है। जॉनी ब्रावो ने इंस्टाग्राम पर शेयर की गई फोटो में लिखा है, "ऐसा लग रहा है कि 2016 में रोमन रेंस ड्रग टेस्ट में फेल हुए थे, उसके पीछे की संभावित वजह वैलनेस फिटनेस न्यूट्रिशन (रॉड्रीगेज़ की कंपनी का नाम) से किए गए स्टेरॉयड के ऑर्डर्स थे।


पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन वेड बैरेट ने WWE पर लगाया गंभीर आरोप

पूर्व WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन और नैक्सस ग्रुप के लीडर वेड बैरेट ने SPORTbible के साथ बातचीत में काफी सारे मुद्दों को लेकर बात की। बैरेट ने WWE पर रैसलरों का सही इस्तेमाल नहीं करने का आरोप लगाया। Defiant Wrestling के प्रमोशन के लिए वेड बैरेट इंटरव्यू दे रहे थे। इंटरव्यू के दौरान ही बैरेट से सवाल किया गया कि क्या WWE टैलेंट्स का गलत इस्तेमाल करती है।


WWE Elimination Chamber के मैचों के नतीजों की प्रेडिक्शन

मैंस एलिमिनेशन चैंबर में पहली बार 7 रैसलर हिस्सा ले रहे हैं और इसे जीतने वाले का सामना ब्रॉक लैसनर के साथ यूनिवर्सल टाइटल के लिए होगा। इस मैच में जॉन सीना, रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस, इलायस, फिन बैलर, ब्रॉन स्ट्रोमैन और द मिज़ उतरेंगे। इसके अलावा नाया जैक्स और असुका के बीच विमेंस सिंगल्स मैच होगा।


Elimination Chamber में एंट्री के लिए सबसे लकी और सबसे मनहूस नंबर की जानकारी

द सेरेब्रल एसासिन ट्रिपल एच को एलिमिनेशन चैंबर का जनक माना जाता है। इस मैच को दुनिया के सामना इंट्रोड्यूस एरिक बिशफ ने करवाया था। WWE में पहला एलिमिनेशन चैंबर मैच 2002 की सर्वाइवर सीरीज़ में हुआ था। 2002 में हुए डैब्यू के बाद से ही लगातार एलिमिनेशन चैंबर मैचों का आयोजन करवाया जा रहा है। हालांकि सिर्फ 2016 में हो WWE द्वारा कोई एलिमिनेशन चैंबर मैच नहीं करवाया गया।


डीन एम्ब्रोज़ की पत्नी रैने यंग ने अपना बड़ा दुख जाहिर किया

WWE

ने कुछ महीने पहले ही टॉकिंग स्मैक को बंद कर दिया था। इस मामले पर बोलते हुए रैने यंग ने बताया, "टॉकिंग स्मैक के बंद होने की वजह से काफी दुखी थी। डैनियल ब्रायन के साथ काम करने में मजा आ रहा था। कुछ समय शेन मैकमैहन के साथ भी शो किया, लेकिन ज्यादातर समय शो पर डैनियल ब्रायन ही होते थे।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications