WWE न्यूज़: दिनभर की बड़ी खबरें- 13 जुलाई, 2019

Enter caption

WWE न्यूज़: अंडरटेकर को लेकर दिया बतिस्ता ने बड़ा बयान

Ad

डब्लू डब्लू ई (WWE) के पूर्व सुपरस्टार बतिस्ता ने हाल ही में GQ वेबसाइट को अपना इंटरव्यू दिया था। जहाँ उन्होंने गोल्डबर्ग और अंडरटेकर के सुपर शोडाउन पीपीवी में हुए मैच और WWE अंडरटेकर को किस तरह अच्छे से इस्तेमाल कर सकती है, पर अपनी राय रखी।


WWE न्यूज़: रैंडी ऑर्टन की चोट को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई

चोट अक्सर इन बिजनेस में करियर को खत्म कर देती है लेकिन कुछ सुपरस्टार्स चोट के बाद भी लड़ते हैं। पहले यह बताया गया था कि रैंडी ऑर्टन को गर्दन में चोट लगी हैं। रेसलिंग ऑब्जर्वर ने रिपोर्ट ने साफ किया है किऑर्ट में चोटिल है लेकिन उन्होंने एक लाइव इवेंट में दस्तक दी थी। हालांकि, चोट उतनी गंभीर नहीं है जितना इसके बारे में बताया जा रहा था।


WWE न्यूज: विंस मैकमैहन ने रोमन रेंस को अवॉर्ड जीतने पर बधाई दी

कुछ दिनों पहले रोमन रेंस को ESPY में 'बेस्ट मोमेंट ऑफ द ईयर' का अवॉर्ड मिला। इसके अलावा उस फंक्शन में बैकी लिंच की रेसलमेनिया 35 में जीत, कोफी किंग्सटन का डब्लू डब्लू ई (WWE) टाइटल जीतना और रोंडा राउजी का रॉ विमेंस चैंपियनशिप पर कब्जा, जैसे अन्य नॉमिनीस भी थे लेकिन फैंस ने रोमन रेंस को ज्यादा वोट देकर जीत दिलाई।


AEW के पीपीवी Fight for the Fallen में दो सुपरस्टार्स का होगा डेब्यू

ऑल एलीट रेसलिंग का पीपीवी फाइट फ़ॉर द फॉलन अब कुछ ही घण्टो दूर है और अभी AEW ने एक टैग टीम मैच की घोषणा कर दी है। ऑल एलीट रेसलिंग के पिछले दो शो काफी ज्यादा खास रहे थे और फैंस ने कंपनी की खूब प्रशंसा की थी।


WWE न्यूज: रॉक ने अपने दादा और आंद्रे द जाइंट से जुड़ी एक तस्वीर साझा की

रॉक ने अपने दादा पीटर मैविआ और आंद्रे द जाइंट से जुड़ी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की। जिसमें उन्होंने 70 के दशक के दौरान की यादों को साझा किया।उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा,"ये हैं दुनिया के आठवें अजूबे आंद्रे द जाइंट जो मेरे दादा हाई चीफ पीटर मैविआ को एक बूस्टर सीट की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं। इसकी वजह से मेरे दादा एक छोटे से बच्चे की तरह दिख रहे हैं। ये काफी अच्छे दोस्त थे जो रिंग में पूरी ताकत और जान से लड़ते थे, लेकिन बाहर अपनी ज़िंदगी को शानदार तरीके से जीते थे। मेरे दादा की मौत मेरे पैदा होने से पहले ही हो गई थी तो मैं उन्हें कभी नहीं मिल सका। इनके साथ ड्रिंक करने और लड़ने में काफी मज़ा आता। इनसे पिटाई पाना भी एक अच्छा अनुभव होता।'


प्रो रेसलिंग के दिग्गज जिम रॉस ने WWE को AEW से ज्यादा बेहतर बताया

AEW ने रेसलिंग जगत को हिलाकर रख दिया है और दुनिया की सबसे बड़ी प्रो-रेसलिंग कंपनी डब्लू डब्लू ई (WWE) को टक्कर देने का एलान भी कर दिया है। AEW के पास क्रिस जैरिको, कैनी ओमेगा, यंग बक्स और जॉन मोक्सली जैसे बड़े सुपरस्टार्स है, जो इस नए प्रमोशन को टॉप पर लेकर जा सकते हैं।


WWE न्यूज: एलेक्सा ब्लिस ने अपनी सेहत को लेकर दी बड़ी जानकारी

एलेक्सा ब्लिस लंबे समय से बीमार चल रही हैं लेकिन इस हफ्ते इंस्टाग्राम के ज़रिए उन्होंने अपनी सेहत को लेकर बड़ी जानकारी दी है। दरअसल इससे पहले ये खबरें थीं कि एलेक्सा पिछले दो हफ्तों के दौरान काफी बीमार थी जिसकी वजह से वो रात में भी खांस रही थी। इसके साथ-साथ ऐसा माना जा रहा था कि इस बीमारी की वजह से ही वो मोमेंट ऑफ़ ब्लिस का हिस्सा नहीं रही थीं और उनकी जगह निकी क्रॉस ने ली थी।


WWE न्यूज: शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने सिंह ब्रदर्स के डांस पर खुशी जताकर आभार प्रकट किया

सिंह ब्रदर्स पहले बॉलीवुड ब्रदर्स के नाम से काम करते थे और उन्होंने अब शिल्पा शेट्टी के मशहूर गाने चुरा के दिल मेरा गोरियां चली पर अपना डांस प्रस्तुत किया। इस डांस से पहले उन्होंने शिल्पा के बेटे के लिए जॉन सीना के मेसेज की बात की और फिर एक अवॉर्ड भी शिल्पा को समर्पित किया। इस अवॉर्ड की बात सुनकर ना सिर्फ शिल्पा बल्कि उनके पति राज कुंद्रा ने सिंह ब्रदर्स की सराहना की बल्कि उनके प्रति आभार भी प्रकट किया।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications