WWE न्यूज़: दिनभर की बड़ी खबरें- 16 जुलाई, 2019

Ankit
WWE राउंड अप
WWE राउंड अप

पूर्व चैंपियन ने Raw में धमाकेदार वापसी कर फैंस को चौंकाया

Ad

रॉ के एपिसोड के ब्रे वायट ने जबरदस्त वापसी की। पूर्व WWE चैंपियन ब्रे वायट ने रिंग में आकर फिन बैलरपर अटैक किया और अपना फिनिशर लगाकर धमाकेदार वापसी का एलान किया। ब्रे वायट की रॉ में वापसी से काफी सारे फैंस चौंक गए है।

WWE न्यूज़: 1204 दिनों बाद जीता फेमस सुपरस्टार ने अपना सिंगल्स मैच

इस हफ्ते की रॉ में जैक रायडर ने माइक कैनलिस के खिलाफ 8 सेकेंड्स में जीत दर्ज तो की लेकिन उन्होंने 1204 दिनों बाद अपना पहला सिंगल्स मैच भी जीता। जी, हां डब्लू डब्लू ई (WWE) में अक्सर कुछ ना कुछ होता रहता है। इस बार ये अनोखा कारनाम जैक रायडर ने अपने नाम किया है।

SummerSlam के लिए ब्रॉक लैसनर और बैकी लिंच के प्रतिद्वंदी का एलान

रॉ के एपिसोड में समरस्लैम के लिए दो बड़े मैच तय हो गए। डब्लू डब्लू ई (WWE) ने कुछ समय पहले एलान किया था कि रॉ में एक फैटल 4वे एलिमिनेशन मैच होगा, जिसके जरिए समरस्लैम के लिए बैकी लिंच के प्रतिद्वंद्वी को चुना जाएगा। WWE ने इस मैच के लिए एलेक्सा ब्लिस, नेओमी, नटालिया और कार्मेला के नामों की घोषणा की।

WWE न्यूज: आर ट्रुथ ने काफी मजेदार अंदाज में ड्रेक मेवरिक को हराकर 24/7 चैंपियनशिप जीती

15 जुलाई को हुए रॉ के एपिसोड के दौरान बिग स्क्रीन पर दिखाया गया कि ड्रेक मेवरिक अपनी पत्नी रैने मिशेल के साथ अपनी शादी को सेलिब्रेट करने के लिए एक होटल गए थे। स्वाभाविक रूप से देखा जाए तो वह शादी को सेलिब्रेट करने के बजाए अपने चैंपियनशिप बेल्ट को बचाने के लिए होटल गए थे।

WWE न्यूज: रोमन रेंस ने द रॉक और अंडरटेकर को लेकर दिया बड़ा बयान

डब्लू डब्लू ई (WWE) एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी के खत्म होने के बाद रोमन रेंस ने अपना इंटरव्यू दिया। जहां उन्होंने 'हॉब्स एंड शो' मूवी के दौरान द रॉक दी द्वारा गई सलाह के बारे में बात की। रोमन ने इस इंटरव्यू के दौरान अंडरटेकर के साथ मिलकर लड़े मैच और अंडरटेकर को फिर से अपने पुराने अवतार में देखने के बारे में बात की।

WWE न्यूज़: विंस मैकमैहन द्वारा खतरनाक मूव से बैन हटाए जाने का कारण सामने आया

15 जुलाई को हुए एक्सट्रीम रूल्स में रॉ टैग-टीम चैंपियनशिप मैच के दौरान द रिवाइवल के स्कॉट डॉसन ने द उसोजके खिलाफ ब्रेन-बस्टर मूव का इस्तेमाल किया।

WWE न्यूज़: ब्रॉक लैसनर के 'बेटे' के WWE जॉइन करने की खबर की पूरी सच्चाई सामने आई

इस वीकेंड इंटरनेट पर एक फोटो वायरल हुई थी, जिसे ब्रॉक लैसनर के बेटे की फोटो बताई जा रही थी और कहा जा रहा था कि वह WWE के परफॉर्मेंस सेंटर में वर्क आउट कर रहे हैं। द यूके सन जैसे न्यूज़ आउटलेट ने रिपोर्ट किया था कि लैसनर के बेटे ल्यूक ने खुद ये फोटो अपने इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट की थी, जिससे फैंस को भरोसा हो गया था कि वह WWE स्टार बनने के लिए ट्रेनिंग कर रहे हैं।

WWE न्यूज़: ब्रे वायट ने अपनी वापसी को लेकर बड़ी जानकारी दी

ब्रे वायट इस हफ्ते हुए रॉ में वापस आ गए। ये एक ऐसी वापसी थी जिसको लेकर सभी खुश थे क्योंकि फायरफ्लाई फन हाउस के बाद से ही इनकी वापसी को लेकर अटकलें होने लगी थी। इसके बावजूद वो ना तो टीवी पर और ना ही शोज़ में नज़र आ रहे थे।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications