WWE न्यूज़: दिनभर की बड़ी खबरें- 19 मार्च, 2019

Ankit
Enter caption

WWE न्यूज़: कर्ट एंगल को WrestleMania 35 में रिटायर करने वाले रैसलर का नाम उजागर

WWE लैजेंड कर्ट एंगल ने अपने आखिरी रैसलमेनिया अपोनेंट का नाम फैंस को बता दिया है। ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट कर्ट एंगल रैसलमेनिया 35 के अपने रिटायरमेंट मैच में बैरन कॉर्बिन का सामना करेंगे। इस हफ्ते WWE रॉ में आकर कर्ट एंगल ने बैरन कॉर्बिन का नाम उजागर किया। एंगल का कहना था कि बैरन कॉर्बिन की वजह से उनका जीना दुश्वार हो चुका था।

WWE न्यूज़: ऑफ एयर होने के बाद Raw में क्या हुआ?

रॉ के मेन इवेंट मैच में सैथ रॉलिंस का सामना ड्रू मैकइंटायर के साथ हुआ। इस मैच में ब्रॉक लैसनर की दखल की वजह से 'द आर्किटेक्ट' को हार मिली। मैच खत्म होने के बाद सैथ रॉलिंस रिंग के अंदर गिरे हुए थे। इसी दौरान बैरन कॉर्बिन ने आकर सैथ रॉलिंस पर हमला कर दिया

WWE न्यूज़: ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपने WrestleMania मैच का एलान किया

इस बात को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही थीं कि ब्रॉन स्ट्रोमैन रैसलमेनिया 35 में क्या करेंगे और WWE के पास उनके लिए क्या प्लान है। दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से दिसंबर से ही स्ट्रोमैन को किसी कायदे की स्टोरीलाइन में नहीं रखा गया था और लगातार तीसरे साल भी उनके लिए रैसलमेनिया का कोई प्लान नहीं बनाया गया था और न ही उन्हें इसके लिए प्रमोट किया गया था।

WWE न्यूज: "ट्रिपल एच ने मेरा करियर खत्म किया और अब मैं उनका करियर खत्म कर दूंगा"

बतिस्ता और ट्रिपल एच का मैच रैसलमेनिया 35 में होगा। दोनों एक दूसरे को चैलेंज भी कर चुके है। इन दोनों का ड्रीम मैच देखने के लिए फैंस बेताब है। स्मैकडाउऩ के 1000वें एपिसोड में इस बात के संकेत मिल गए थे कि इनका मैच होगा। इसके बाद दो हफ्ते पहले रिक फ्लेयर के बर्थडे सैलिब्रेशन में बतिस्ता ने भंग डाल दिया था।

WWE न्यूज़: Raw में बतिस्ता के ना होने की वजह पर खुलासा हुआ

Guardians of the Galaxy में ड्रेक्स बनने वाले बतिस्ता के पास भले ही गायब होने की शक्ति थी, लेकिन वास्तविक जिंदगी में डेव बतिस्ता के पास ऐसी कोई शक्ति नहीं है। इस हफ्ते के रॉ एपिसोड में बतिस्ता उपस्थित नहीं थे और उन्हें ट्रिपल एच ने काफी मिस किया।

WrestleMania 35 में हो सकती है अंडरटेकर की वापसी

पिछले कुछ हफ्तों में एक बात तो लगभग साफ हो चुकी है कि इस साल के रैसलमेनिया पर द अंडरटेकर कोई मुकाबला नहीं लड़ने वाले हैं। जिन फैंस को डैडमैन के मैच का बेसब्री से इंतजार था उनके लिए एक अच्छी खबर आई है।

WWE Raw रिजल्ट्स LIVE: 18 मार्च, 2019

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by Ankit
App download animated image Get the free App now