वीडियो: 3 तगड़े रैसलरों वाली टीम का हुआ डैब्यू, एजे को मिला नया दुश्मन
मनी इन द बैंक पीपीवी के बाद स्मैकडाउन लाइव का एपिसोड काफी शानदार रहा। शो की शुरुआत और अंत ने सभी फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा। मनी इन द बैंक में एजे स्टाइल्स द्वारा नाकामुरा को हराने के बाद फैंस देखना चाहते थे कि द फिनोमिनल वन का अगल विरोधी कौन होगा, जिससे उनका सामना एक्सट्रीम रूल्स में होगा।
WWE ने नए शो का किया एलान
ट्रिपल एच और NXT यूनाइटेड किंगडम ब्रांड के जनरल मैनेजर ने यह घोषणा की कि अब एक सीरीज होने वाली है जो कि साल 2018 के लाइव इवेंट्स में दिखाई जाएगी। द गेम ने NXT ब्रांड को पूरी दुनिया भर में फैलाने के बारे में पहले भी बातें की थी। UK सीरीज का निर्माण करना NXT शोज को पूरी दुनिया भर में फैलाने का पहला कदम हो सकता है और आने वाले साल में हमें काफी ग्लोबल शोज देखने को मिल सकते है।
WWE ने बिग कैस को कंपनी से निकाला
WWE ने 7 फुट लंबे स्मैकडाउन लाइव के सुपरस्टार बिग कैस को कंपनी से निकाल दिया है। WWE ने अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए कैस को रिलीज़ किए जाने की खबर दी। सुपरस्टार्स को रिलीज़ किए जाने के बाद WWE अपनी वेबसाइट पर इस बारे में जानकारी डालती है और सुपरस्टार्स के भविष्य को लेकर शुभकामनाएं देती है। लेकिन बिग कैस के बारे में सिर्फ इतना ही लिखा है कि उन्हें कंपनी से रिलीज़ कर दिया गया है।
बिग कैस को WWE से निकाले जाने की संभावित वजह सामने आई
Sports Illustrated को उनके सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बिग कैस WWE के पूरे यूरोप दौरे के दौरान ने जमकर शराब पी थी और शराब पीने के बाद लोगों के साथ उनका व्यवहार अच्छा नहीं था। पब्लिक प्लेस में नशे की हालत में होने की वजह से WWE के अधिकारी उनसे खुश नहीं थे। ऐसी खबरें भी सामने आ रही है कि मनी इन द बैंक पीपीवी में बिग कैस के काम से WWE काफी खुश थी, लेकिन पर्सनल समस्याओं ने उनके लिए कंपनी से बाहर जाने का रास्ता खोला।