WWE में दिनभर की बड़ी खबरें: 22 जनवरी 2018

WWE सुपरस्टार ने सीएम पंक का उड़ाया भद्धा मजाक, मैच के लिए चैलेंज किया

Ad

पूर्व WWE चैंपियन सीएम पंक एक ऐसा नाम जोकि जबसे WWE से गए हैं, उस समय से फैंस बेस्ट इन द वर्ल्ड के एक बार फिर कंपनी में वापसी की उम्मीद कर रहे हैं। हालांकि पंक ने WWE से अपनी राह को अलग करते हुए UFC में अपने करियर की शुरूआत की, जहां उनकी शुरूआत इतनी शानदार नहीं रही थी और उन्हें अपने पहले ही मैच में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था।उसके बाद से ही इस बात के कयास लगाने लगे थे कि पंक का अगला कदम क्या होगा?


मेरा डैब्यू WWE इतिहास के सबसे यादगार डैब्यू में से एक है: क्रिस जैरिको

WWE लैजेंड क्रिस जैरिको The Cult of Whatever पर बातचीत के दौरान अपने रॉ डैब्यू के बार में चर्चा की। क्रिस जैरिको ने मंडे नाइट रॉ पर साल 1999 में डैब्यू किया था। बातचीत के दौरान 'द अयातुल्लाह ऑफ रॉक एंंड रोला' ने कहा कि उनका डैब्यू WWE इतिहास के सबसे बढ़िया डैब्यू में से एक है।


WWE विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस के कहने पर ब्रॉन स्ट्रोमैन ने कर्ट हॉकिंस को मारा

ब्रॉन स्ट्रोमैन WWE की एक ऐसी फोर्स बन गए हैं, जिसके सामने आने वाले किसी भी रैसलर का हश्र बुरा होता है। ब्रॉक लैसनर, केन, सैमी जेन, रोमन रेंस जैसे बड़े रैसलर भी उनकी ताकत का नमूना देख चुके हैं। 21 जनवरी (भारतीय समयानुसार आज) को बैंगहिम्टन में हुए लाइव इवेंट के दौरान WWE रॉ विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस मैच के लिए रिंग में एंट्री करने जा रहीं थीं। उनकी एंट्रैंस के दौरान ही कर्ट हॉकिंस बीच में आ गए और वो रिंग में चले गए। गुस्से में तिलमिलाई हुईं एलेक्सा ब्लिस बैकस्टेज मौजूद ब्रॉन स्ट्रोमैन के पास गईं।


WWE भारत में पूरी तरह से फेल रही है: द ग्रेट खली

पूर्व WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन द ग्रेट खली ने 'द न्यू इंडियन एक्सप्रेस' के साथ इंटरव्यू के दौरान WWE को लेकर कई सारी बातें की। उन्होंने भारत में WWE के प्रभाव और भारत के मौजूदा रैसलिंग परिदृश्य को लेकर बात की। WWE का भारत में प्रभाव और उनके कंपनी में बिताए गए समय के बारे में खली ने बताया कि वो WWE छोड़कर जाना चाहते थे लेकिन कंपनी उनका लगातार कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाती रही। उसके बाद 2014 में उन्होंने कंपनी छोड़ने का मन बनाया।


9 चीजें जो Raw की 25वीं सालगिरह में देखने को मिल सकती है

WWE

यूनिवर्स इस समय रॉ की 25वीं सालगिरह पर होने वाले खास एपिसोड का बड़ी उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं। WWE ने इस एपिसोड को खास बनाने के लिए तमाम तैयारी कर ली है और हर कोई इस बात की उम्मीद कर रहा होगा कि फैंस को इससे बिल्कुल भी निराशा न मिले। रॉ के मेन शो से पहले एक घंटे का प्री शो भी देखने को मिलेगा।


पेज ने अपनी चोट के बारे में किसी से बात नहीं की है: नटालिया

पेज ने पिछले कुछ सालों में काफी सुर्खियां बटोरी हैं और ऐसा लग रहा है कि यह कारवां अभी नहीं थमेगा। खैर हम यह निश्चित रूप से जानते हैं (यानी डब्ल्यूडब्ल्यूई ने भी ऐलान किया है), कि पेज अभी भी WWE में ही हैं और वह अभी चोटिल है। ​​WWE ने साफ़ तौर पर कहा है पेज एक हफ्ते बाद होने वाले विमेंस Royal Rumble मैच का हिस्सा नहीं होंगी।


Raw 25 का ऑफिशियल ओपनिंग वीडियो पैकेज हुआ रिलीज

WWE यूनिवर्स को स्पेशल ट्रीट देते हुए WWE ने रॉ की 25वीं सालगिरह के लिए स्पेशल ओपनिंग पैकेज रिलीज़ किया है, जिसे एक बार देखना तो बनता है। यह WWE के सबसे बढ़िया वीडियो पैकेजों में से एक है। मंडे नाइट रॉ अपनी 25वीं सालगिरह मनाने जा रही है जहां दो ऐतिहासिक शो, बार्कलेज सेंटर और मैनहैट्टन सेंटर से आयोजित किये जाने वाले हैं। इस शो में WWE के कई दिग्गज भी शामिल हैं और कई सुपरस्टार्स इस शो में औपचारिक रिटर्न कर सकते हैं। इसके अलावा हमें इस शो पर अंडरटेकर, स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और शॉन माइकल्स भी दिखने वाले हैं।


WWE Live Event रिजल्ट्स कैरोलिना

21 जनवरी को फैंस को दो जबरदस्त लाइव इवेंट देखने को मिले। रॉ रोस्टर ने जहां बिंगहैम्टन में फैंस का मनोरंजन किया तो स्मैकडाउन रोस्टर ने कैरोलिना के फैंस का दिल जीता। कैरोलिना में हुए लाइव इवेंट में कुल मिलाकर 8 मैच देखने को मिले, जिसमेें से तीन मैच चैंपियनशिप के लिए हुए।


WWE Live Event रिजल्ट्स बिंगहैम्टन

रॉ की 25वीं सालगिरह से पहले WWE का लाइव इवेंट हुआ, जिसमें रेड ब्रांड के सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया। शो के मेन इवेंट में रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस ने टीम बनाकर मिज, कर्टिस एक्सल और बो डैलस का सामना किया। इसके अलावा ब्रॉन स्ट्रोमैन और केन की दुश्मनी जारी रही और इन दोनों के बीच एक खतरनाक मैच देखने को मिला।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications