मैं WrestleMania में जॉन सीना के खिलाफ मैच नहीं चाहता था: द मिज
द मिज ने कहा, "मैं अपनी वाइफ के साथ ड्राइव कर रहा था और इसके बार में सोच रहा था। मुझे लगा यह अच्छा हो सकता है और मरीस भी इसे सुनकर हंसने लगीं। मरीस अगर किसी बात को सुनकर हंसने लगे मतलब वो फनी है, क्योंकी फालतू में नहीं हंसती। इसके बाद ही मैंन इस मैच के लिए हां किया।
WrestleMania में देखने को मिल सकता है सैथ रॉलिंस और जेसन जॉर्डन का मैच
WWE फैंस जेसन जॉर्डन को 'द शील्ड' में नही देखना चाहती है। रॉ की 25वीं सालगिराह में क्रिश्चियन के पीप शो के अंदर होने के कारण जेसन जोर्डन को फैंस की तरह से काफी बू मिली जिसके बाद शेमस और सिजारो कि एंट्री होती है और वो दोनों जेसन और सैथ रॉलिन्स से लड़ने लगते हैं। उसके बाद द शील्ड के मेंबर सैथ रॉलिन्स ने सिजारो को मारने की कोशिश करते हैं लेकिन चोट गलती से सिजारो की जगह जेसन जोर्डन को लग जाती है।फिलहाल ये दोनों रॉ टैग टीम चैंपियंस हैं लेकिन रॉ की 25वीं सालगिरा में जो हुआ उसके बाद हम यह उम्मीद कर सकते हैं कि आने वाले कुछ समय हमे इन दोनों का मैच आने वाले कुछ समय मे देखने को मिलेगा।
Royal Rumble मैच में स्टेफनी मैकमैहन के रोल का हुआ खुलासा
स्टेफनी मैकमैहन ने सोशल मीडिया में विमेंस रॉयल मैच में अपने रोल को लेकर बड़ा एलान किया हैं। सोशल मीडियो पर उन्होंने बताया कि वो मैच के दौरान एनाउंस टीम का हिस्सा होंगी। इस एतिहासिक मैच में वो कमेंट्री टेबल पर मौजूद रहेंगी और लाइव एक्शन देखेंगी।
अगले साल होने वाले Royal Rumble के वैन्यू और तारीख का एलान
अगले साल होने वाला रॉयल रंबल पीपीवी की तारीख और जगह का एलान हो गया है। द एरिजोनो रिपब्लिक ने इस बात का एलान किया कि अगले साल रॉयल रंबल 27 जनवरी को एरिजोना के फीनिक्स में होगा।
"WWE में अंतिम बार अंडरटेकर और ट्रिपल एच के खिलाफ फाइट करना चाहता हूं"
इंटरव्यू के दौरान WWE लैजेंड शॉन माइकल्स ने बड़ी बात कही है। जब उनसे पूछा गया कि वो अंतिम बार WWE में किस के साथ फाइट करना चाहते है तो उन्होंने चौंकाने वाले नाम बताए। उनका कहना था कि मैं अंडरटेकर और ट्रिपल एच के साथ अंतिम बार फाइट करना चाहता हूं। इसके अलावा उन्होंने एजे स्टाइल्स और फिन बैलर का नाम लिया।
Royal Rumble से पहले स्मैकडाउन के अंतिम एपिसोड की व्यूवरशिप बुरी तरह हुई धरासाईं
इस हफ्ते स्मैकडाउन की व्यूवरशिप 2.58 मिलियन रही। पिछले हफ्ते ही इसके आस पास ही व्यूवरशिप रही थी। इस हफ्ते 0.8 % व्यूवरशिप घटी है। अगले हफ्ते रॉयल रंबल का आयोजन होगा और इसके बाद रोड टू रैसलमेनिया शुरू हो जाएगा। हालांकि साल के पहले एपिसोड में रॉ और स्मैकडाउन को अच्छा साथ मिला था। अब अगले हफ्ते उम्मीद ये की जा रही है कि थोड़ा बहुत स्मैकडाउन की व्यूवरशिप थोड़ा बहुत बढ़ेगी। क्योंकि रॉयल रंबल का भी फायदा स्मैकडाउन को मिलेगा।
जॉन सीना ने अपने अकाउंट पर डाली अामिर खान की फोटो, ट्विटर पर भी किया फॉलो
हाल ही में WWE सुपरस्टार जॉन सीना ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ ऐसा पोस्ट किया था जिससे भारतीय फैंस को खुश होने कापोस्ट की और साथ ही में इसके बाद वो उन्हें ट्विटर पर भी फॉलो करने लगे। सीना ट्विटर पर भारतीयों में एक औऱ मौका मिला। जॉन सीना ने बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार आमिर खान की फोटो अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर आमिर खान के अलावा 'बादशाह' शाहरुख खान और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को भी फॉलो करते हैं।
Royal Rumble से पहले पूर्व चैंपियन ने रहस्यमय संदेश देकर सभी को चौंकाया
सुपरस्टार फिन बैलर ने रॉयल रंबल पीपीवी से पहले एक छुपा हुआ मैसेज सभी के सामने रखा हैं। अफवाहों की मानें तो साल 2018 में WWE फिन बैलर के लिए बड़ा प्लान तैयार कर रही है। जो भी उम्मीदेें लगाई जा रही है कि रॉयल रंबल से फिन बैलर को बड़ा पुश दिया जाएगा, इस पर अब फिन बैलर ने भी घी डाल दिया हैं। फिन बैलर ने एक शानदार मैसेज किया है और लिखा है कि मैं यहां सभी चीजों के लिए आया हूं और वो कहते है कि ये कुछ नहीं कर पाएगा।
विंस मैकमैहन के बाद अब ट्रिपल एच ने WWE को बेचने के दिए संकेत?
पिछले कई महीनों से ये अफवाह सामने आ रही है कि WWE बिग जाएगा या फिर नहीं। ये अफवाह तब शुरू हुई जब विंस मैकमैहन ने अपने नए एल्फा इंटरटेनमेंट का एलान किया था। लेकिन इसके बाद ट्रिपल एच ने इस बात पर बयान दिया है और बताया है कि आगे क्या होगा? ट्रिपल एच ने कहा है कि ये सच बात है कि विंस मैकमैहन लगातार लोगों के ऑफर सुन रहे है जो WWE को खरीदना चाहते हैं।