Create

WWE न्यूज़: दिनभर की बड़ी खबरें- 27 जुलाई, 2019

Enter caption

WWE न्यूज़: Raw के लिए रोमन रेंस के सैगमेंट और सैथ रॉलिंस के बड़े मैच का एलान हुआ

डब्लू डब्लू ई(WWE) ने घोषणा की है कि 30 जुलाई को होने वाले रॉ में सैथ रॉलिंस vs डॉल्फ़ जिगलर और बैकी लिंच vs एलेक्सा ब्लिस का मैच होने होने वाला है। वहीँ रोमन रेंस और समोआ जो एक समोअन समिट सैगमेंट का हिस्सा होंगे।


WWE न्यूज़: डेनियन ब्रायन के करियर से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आई

कुछ हफ्ते पहले डेनियल ब्रायन ने स्मैकडाउन लाइव पर अपने करियर से जुड़े बड़े बदलाव करने के बारे में संकेत देने की कोशिश की थी, लेकिन उन्होंने अभी तक इसका खुलासा नहीं किया है।पोस्ट रेसलिंग ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि ब्रायन 24 जुलाई को हुए स्मैकडाउन लाइव में इसलिए नहीं दिखाई दिए, क्योंकि वह उस वक़्त छुट्टी पर थे और डब्लू डब्लू ई (WWE) ने उनके लिए एक स्टोरीलाइन तैयार कर रखी है।


AEW के क्रिस जैरिको और WWE के पूर्व चैंपियन शेमस को एक साथ देखा गया

ऑल एलीट रेसलिंग सुपरस्टार क्रिस जैरिको कुछ समय पहले डब्लू डब्लू ई (WWE) सुपरस्टार शेमस के साथ दिखाई दिए। दरअसल, जैरिको ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेमस के साथ फोटो डालकर उनकी तारीफ की।


कोडी रोड्स ने सीएम पंक की WWE में वापसी पर बड़ा किया बड़ा खुलासा

सीएम पंक ने हाल ही में ईएसपीएन के साथ इंटरव्यू में बात करते हुए कहा था कि उन्हें टेक्स्ट मैसेज के द्वारा ऑल एलीट रेसलिंग के कोडी रोड्स ने एक कॉन्ट्रैक्ट का ऑफर दिया था। उन्होंने आगे ये भी कहा कि वो कोडी के उनको अप्रोच करने के तरीके से प्रभावित नहीं हुए और अभी भी रेसलिंग में लौटने का कोई इरादा नहीं है।


WWE न्यूज: रिंग में वापसी को लेकर पेज ने दिया बड़ा बयान

डब्लू डब्लू ई (WWE) सुपरस्टार पेज ने हाल ही में ट्विटर पर एक फैन को जवाब देते हुए दोबारा रेसलिंग में लौटने को लेकर भी बड़ा खुलासा कर दिया है। फैन ने ट्विटर पर पेज से सवाल पूछते हुए कहा कि वह रेसलिंग में वापसी के लिए फिट दिख रही हैं। जवाब में पेज ने कहा कि गर्दन में चोट के बाद उन्हें सर्जरी से गुजरना पड़ा, जिसके कारण वापस रिंग में लौटना उनके लिए असंभव है शायद।


पूर्व चैंपियन ने अपने जीवन में आए बदलाव का श्रेय जॉन सीना को दिया

एक समय पर बिग शो को वजन 500 पाउंड था। हालांकि अब बिग शो का वजन बहुत कम हो गया है और यहां तक की उनका पेट भी काफी अंदर हो गया है। अपने WWE नेटवर्क डॉक्यूमेंट्री "रीबिल्डिंग बिग शो" के एक क्लिप में बिग शो ने इस बात पर चर्चा की कि किस तरह उन्होंने अपनी सेहत को सुधारा। साथ ही साथ उन्होंने इसके लिए जॉन सीना को धन्यवाद दिया।

Quick Links

Edited by PANKAJ
Be the first one to comment