साल 2019 से पूरी तरह से बदल जाएगा WWE SmackDown
हमने आपको मई महीने में जानकारी दी थी कि WWE ने FOX नेटवर्क के साथ स्मैकडाउन लाइव के ब्रॉडकास्ट को लेकर डील की है। अब WWE ने इस खबर पर मुहर लगा दी है। WWE ने अपनी वेबसाइट पर जानकारी देते हुए बताया कि 4 अक्टूबर 2019 से स्मैकडाउन लाइव मंगलवार की बजाय हर शुक्रवार (भारत में शनिवार) को लाइव आएगा। FOX नेटवर्क ने स्मैकडाउन लाइव के राइट्स खरीद लिए हैं। अमेरिका में 2019 से स्मैकडाउन लाइव USA नेटवर्क की बजाय फॉक्स नेटवर्क पर आएगा।
"मैं रोमन रेंस के खिलाफ मैच लड़ना चाहता हूं"
रैसलिंग इंक डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, Ace Comic Con के दौरान WWE की पूर्व रिंग अनाउंसर लिलियन गार्सिया ने रॉयल रम्बल विजेता शिंस्के नाकामुरा का इंटरव्यू लिया। बातचीत के दौरान नाकामुरा ने बताया कि वो अब किनके खिलाफ मैच लडना चाहते हैं। इंटरव्यू के दौरान नाकामुरा ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि वो किसके खिलाफ मैच लड़ना चाहते हैं। लेकिन बाद में नाकामुरा ने बताया कि रोमन रेंस के खिलाफ वन ऑन वन (सिंगल्स) मैच में लड़ना चाहते हैं।
WWE SummerSlam में ब्रॉक लैसनर के आने को लेकर अपडेट
WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर की वापसी को लेकर हमेशा ही असमंजस की स्थिति बनी रहती है। द बीस्ट आखिरी बार WWE टीवी पर ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल के दौरान नजर आए थे, जहां रोमन रेंस और उनके बीच चैंपियनशिप के लिए स्टील केज मैच हुआ था। रैसलिंग जगत में समरस्लैम के लिए ब्रॉक लैसनर के स्टेटस को लेकर अफवाहें सामने आ रही है।
"WWE में ब्रॉन स्ट्रोमैन मेरे सबसे बड़े दुश्मन हैं"
WWE रॉ के बाद केविन ओवंस अपनी पत्नी के साथ मशूहर सिंगर शनाया ट्वेन के कॉन्सर्ट में गए हुए थे। म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान शनाया, केविन ओवंस के पास गईं और उनसे बातें करने लगीं। शनाया ने WWE सुपरस्टार को स्टेज पर बुलाया और उनसे बातें करने लगीं। थोड़ी देर बात करने के बाद शनाया ने केविन ओवंस ने पूछा कि WWE में उनका सबसे बड़ा दुश्मन और प्रतिद्वंदी कौन है। केविन ओवंस ने कहा, "अभी मैं फिलहाल ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ फाइट में लगा हुआ हूं और वहीं मेरे सबसे बड़े दुश्मन हैं।"
Smackdown Live के ऑफ एयर होने के बाद क्या हुआ?
मिज ने स्मैकडाउन लाइव की शुरूआत मिज टीवी के साथ की, जिसमें उन्होंने ब्लजिन ब्रदर्स और डेनियल ब्रायन के बीच की फिउड को बिल्ड किया। इसके बाद ल्यूक हार्पर और डेनियल ब्रायन के बीच मैच हुआ। इस मैच के बाद ब्लजिन ब्रदर्स ने ब्रायन के ऊपर हमला कर दिया था, लेकिन इसके बाद केन ने चौंकाने वाली वापसी करते हुए ब्रायन को बचाया। अंत में स्मैकडाउन की जनरल मैनेजर पेज ने इस बात का एलान किया कि एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में केन और ब्रायन का सामना स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के लिए ब्लजिन ब्रदर्स के खिलाफ होगा।
एक बच्चे के सवाल पर हक्के-बक्के हो गए WWE सुपरस्टार शिंस्के नाकामुरा
WrestleMania में एजे स्टाइल्स और नाकामुरा का WWE चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ था। मैच के दौरान नाकामुरा ने WWE चैंपियन स्टाइल्स को लो ब्लो दिया था। उस मैच के बाद भी कुछ कुछ मौकों पर नाकामुरा ने स्टाइल्स को ऐसे ही अटैक किया। दोनों रेसलर्स के बीच अच्छे मैच होने के बाद भी नाकामुरा अब तक WWE चैंपियन स्टाइल्स को हराने में असफल रहे हैं। इन दोनों का आखिरी मैच मनी इन द बैंक में हुई थी जहाँ "द फिनॉमिनल वन" के नाम से मशहूर एजे स्टाइल्स की जीत हुई थी।
कुत्ते के काटने के कारण नाकामुरा स्मैकडाउन में चैंपियनशिप मैच नहीं लड़ पाए
PWInsider के मुताबिक नाकामुरा को पुलिस के कुत्ते ने काटा जिसके बाद उन्हें रैसलिंग करने के लिए परमिशन नहीं मिली। ये हादसा तब हुआ जब बैकस्टेज सिक्योरिटी चेक हो रहा था तब नाकामुरा को पुलिस के कुत्ते ने काट लिया। नाकामुका को कुत्ते ने पैर पर काटा है। बताया जा रहा है कि ये सब अचानक हुआ है।
केन की हुई जबरदस्त वापसी, 5 साल बाद अपने पुराने दोस्त को 2 दुश्मनों से बचाया
WWE के असली मोन्सटर बिग रेड मशीन केन ने स्मैकडाउन में वापसी करते हुए रिंग में दस्तक दी। केन ने वापसी करते हुए अपने पांच साल पुराने दोस्त को अपने दो पुराने दुश्मनों से बचाया। केन की वापसी की किसकी को उम्मीद नहीं थी लेकिन बिग रेड मशीन की रिटर्न को देखकर रैसलिंग फैंस चौंक गए। वहीं केन के रिटर्न से लग रहा है कि WWE इनके लिए बड़ा प्लान लेकर आई हैं।
WWE SmackDown रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 26 जून 2018
स्मैकडाउन के इस बार के एपिसोड को काफी पसंद किया। जनरल मैनेजर पेज मे कई बड़े मैचों का एलान किया जबकि दिग्गज केन की वापसी हुई। सबसे पहले मिज ने अपना शो करते हुए ब्लजिन ब्रदर्स को बुलाया और ब्रायन के खिलाफ दुश्मनी के लिए हाथ बढ़ाया। हालांकि उसी वक्त ब्रायन वहां पहुंचे और मेन इवेंट के लिए चैलेंज किया।