Create

WWE न्यूज़: दिनभर की बड़ी खबरें- 4 अप्रैल, 2019

Enter caption

WWE न्यूज: 44 साल के पूर्व चैंपियन ने जॉन सीना के साथ Wrestlemania 35 में मैच के संकेत दिए

रैसलमेनिया 35 को अब बस कुछ ही समय बच गया है लेकिन इस साल के रैसलमेनिया के सबसे बड़े मिस्ट्री जॉन सीना है। सबसे जेहन में एक ही सवाल है कि जॉऩ सीना का सामना कौन करेगा? जॉन सीना की फिल्म की शूटिंग खत्म हो गई है और वो न्यूयॉर्क आ गए है। पहले अफवाहें ये सामने आ रही थी कि कर्ट एंगल के साथ उनका मुकाबला होगा या फिर इलायस के म्यूजिकल परफॉर्मेंस पर वो दखलअंदाजी करेंगे। लेकिन अब एक एक और ट्विस्ट एक ट्वीट के जरिए सामने आ गया है।


WWE न्यूज: "रैसलर्स की मौत के जिम्मेदार विंस मैकमैहन है"

रैसलमेनिया 35 के ठीक पहले "लास्ट वीक टुनाइट" के होस्ट जॉन ओलिवर ने WWE को निशाने पर लेते हुए यह खुलासा किया कि, कंपनी और उसके अरबपति मालिक विंस मैकमैहन रैसलर्स के कम उम्र में मौत के जिम्मेदार हैं। शो के 20 मिनट के सैगमेंट के दौरान जॉन ने WWE के कई गहरे राज बताए। उन्होंने बताया कि कंपनी जिस तरह रैसलर्स के साथ व्यव्हार करती है, यह काफी चौंका देने वाला है।


WWE न्यूज़: WWE सुपरस्टार के कंपनी ना छोड़ने पर WrestleMania 35 के मैच रिजल्ट में बड़ा बदलाव

WWE के साल के सबसे बड़े पीपीवी रैसलमेनिया 35 को शुरू होने में अब बस कुछ ही समय बाकी रह गया है लेकिन इससे जुड़ी कई सारी चौंकाने वाली चीजे सामने आ रही है। रैसलमेनिया 35 के मेन इवेंट में फैंस को रोंडा राउज़ी बनाम शार्लेट फ्लेयर बनाम बैकी लिंच के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा।


WWE न्यूज: ब्रॉक लैसनर की UFC में वापसी को लेकर बहुत बड़ा अपडेट सामने आया

MMA शो की रिपोर्ट में इस बात को लिखा गया है कि लैसनर UFC में इस साल अगस्त में वापसी करेंगे। डेनियल के साथ भी उनका मुकाबला होना है। पिछले साल खुद ब्रॉक लैसनर ने उन्हें चैलेंज किया था। लैसनर ने हाल ही में टेस्ट भी पास कर लिया है। वो पूरी तरह पॉजिटिव है। ऑक्टागन में लैसनर की वापसी की चर्चाएं चारों तरफ फैली हुई है। WWE में पूरी तरह लैसनर का दबदबा है। रोमन रेंस ने ही पिछले साल समरस्लैम में लैसनर को हराया था। इसके अलावा कोई उन्हें हरा नहीं पाया।


WWE न्यूज: पॉल हेमेन ने WrestleMania के बाद पहली Raw के लिया किया बड़ा खुलासा

WWE को पसंद करने वाले हर किसी के लिए रैसलमेनिया सबसे बड़ा शो होता है और लोग इसका बेसब्री के साथ इंतजार करते हैं। हालांकि, रैसलमेनिया के ठीक बाद आने वाली रॉ को भी काफी बड़ा होना चाहिए। पॉल हेमेन ने रैसलमेनिया 35 के बाद होने वाले रॉ के लिए बड़ा खुलासा किया है।


WWE न्यूज: Wrestlemania में होने वाले WWE चैंपियनशिप मैच के रिजल्ट में होगा बड़ा बदलाव

इस बात को कोई नहीं नकार सकता कि रैसलमेनिया 35 कि सबसे दिलचस्प स्टोरीलाइन कोफ़ी किंग्सटन और डेनियल ब्रायन के बीच चली है। पिछले दो महीनों में कोफ़ी किंग्सटन ने साबित किया है कि क्यों उन्हें वर्ल्ड टाइटल शॉट देना सही है।


WWE न्यूज: डीन एम्ब्रोज के WWE छोड़ने को लेकर सैथ रॉलिंस ने दिया चौंकाने वाला बयान

रैसलमेनिया चंद दिनों की दूरी पर है और सैथ रॉलिंस यूनिवर्सल टाइटल के लिए ब्रॉक लैसनर के खिलाफ अपमे मुकाबले के लिए माहौल बनाने में व्यस्त हैं। रॉयल रंबल के विजेता का कैथी केली ने WWE.com के लिए इंटरव्यू लिया और उन्होंने द बीस्ट के खिलाफ अपने मैच के बारे में बात की। उन्होंने डीन एम्ब्रोज़ के WWE छोड़ने के टॉपिक पर भी बात की और समझाया कि आखिर क्यों उन्हें अपने पूर्व शील्ड मेंबर के कंपनी छोड़ने की बात समझ आ रही है।

Quick Links

Edited by PANKAJ
Be the first one to comment