WWE न्यूज़: दिनभर की बड़ी खबरें- 6 मई, 2019

Ankit
Enter caption

WWE न्यूज़: Raw के दौरान रोमन रेंस कर सकते हैं बड़ा बवाल

पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस सुपरस्टार शेक-अप के बाद से ही स्मैकडाउन लाइव का हिस्सा है। ऐसा लग रहा है कि रोमन स्मैकडाउन लाइव का हिस्सा बनकर खुश नहीं है। जबसे उन्होनें घोषणा की है कि वह इस हफ्ते राॅ में नजर आने वाले हैं, तभी से फैंस की दिल की धड़कने तेज हो गई है ।

WWE न्यूज़: भारतीय मूल का पूर्व चैंपियन वापसी के लिए तैयार

ऑथर्स ऑफ पेन पिछले कुछ समय से WWE से दूर हैं। इस टीम के सदस्य एकम को जनवरी महीने में चोट लग गयी थी, जिसके बाद इस टीम को रॉ पर नहीं देखा गया। अब ऐसा लगता है कि एकम पूरी तरह से फिट हैं और अब पूर्व रॉ टैग टीम चैंपियंस जल्द ही WWE में अपनी वापसी कर सकते हैं।

Money in the Bank के टाइटल मैच में सैथ रॉलिंस और एजे स्टाइल्स पर अटैक करेंगे ब्रॉक लैसनर ?

सैथ रॉलिंस ने रैसलमेनिया 35 में ब्रॉक लैसनर को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीत ली थी। इस मैच के बाद सारे फैंस काफी ज्यादा खुश थे। मेनिया के बाद से ही ब्रॉक लैसनर WWE में नहीं दिखे हैं। एजे स्टाइल्स ने रॉ के एपिसोड में बैरन कॉर्बिन को हराया और वो टाइटल के नंबर 1 कंटेंडर बने। जिसके बाद WWE ने उनका मैच सैथ रॉलिंस के खिलाफ घोषित कर दिया।

WWE न्यूज़: Raw के पूर्व चैंपियन ने गोल्डबर्ग को मैच के लिए ललकारा

WWE ने हाल ही में कंफर्म किया है कि गोल्डबर्ग WWE में वापसी करने वाले हैं। गोल्डबर्ग की वापसी के साथ ही पूर्व इंटरकाॅन्टिनेंटल चैंपियन बाॅबी लैश्ले ने सोशल मीडिया पर उनके लिए एक संदेश छोड़ा है।

WWE न्यूज़: यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस ने बोली ब्रॉक लैसनर के लिए बड़ी बात

यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस ने हाल ही में "द इंडिपेंडेंट" के साथ कई विषयों पर बात की। सैथ रॉलिंस ने बताया कि उनका लक्ष्य ब्रॉक लैसनर और रोंडा राउजी जैसे सुपरस्टार के स्तर पर पहुँचना हैं।

Raw और SmackDown की रेटिंग्स बढ़ाने के लिए WWE इन बड़े रैसलर्स की वापसी करवा सकता है

WWE अभी टीवी रेटिंग्स के मामले में काफी ज्यादा खराब प्रदर्शन कर रही हैं। काफी सारे फैंस अब WWE को देखना पसंद नहीं करते है। पिछले कुछ हफ़्तो से WWE की व्यूअरशिप काफी ज्यादा कम हो गयी हैं। अगर और कुछ समय तक ऐसा चलता रहा तो WWE को काफी बड़ा नुकसान हो सकता है।

3 बड़े कारणों से Raw में आना चाह रहे हैं रोमन रेंस

सुपरस्टार शेक-अप के बाद रोमन रेंस स्मैकडाउन लाइव में आ गए लेकिन अब रोमन रेंस ने एक बार फिर से रॉ पर वापसी करने की इच्छा जताई है। रोमन रेंस ने हाल ही में ट्विटर पर बताया कि उन्हें मंडे नाइट रॉ पर अपना अधूरा काम पूरा करना है।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by Ankit
App download animated image Get the free App now