WWE के चार सबसे बड़े पीपीवी में से एक रॉयल रंबल 2020 को शुरू होने में अब बस कुछ ही घंटो का समय बाकी रह गया है, ऐसे में फैंस में इस पीपीवी को लेकर दिलचस्पी काफी बढ़ गई है। रॉयल रंबल पीपीवी का लाइव प्रसारण 26 जनवरी (भारत में 27 जनवरी) को होगा। हर बार की तरह इस बार की भी रॉयल रंबल बेहद खास होने जा रहा है।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो Royal Rumble 2020 में चौंकाने वाली वापसी कर सकते हैं
ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कंपनी ने इस पीपीवी के लिए धमाकेदार मुकाबलों की बुकिंग की है। इसके अलावा शो के सबसे बड़े मुकाबले में से एक 30 मेंस रॉयल रंबल मैच के लिए कई दिग्गज सुपरस्टार्स के नामों का भी ऐलान हो चुका है। 30 मेंस रंबल मैच में इस बार रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर, सैथ रॉलिंस, रे मिस्टीरियो, रैंडी ऑर्टन और एजे स्टाइल्स जैसे बड़े सुपरस्टार्स नज़र आएंगे।
इसके अलावा शो में 30 विमेंस रॉयल रंबल मैच, यूनिवर्सल टाइटल के लिए द फीन्ड बनाम डेनियल ब्रायन, बैकी लिंच बनाम असुका समेत कई धमाकेदार मुकाबले बुक किए गए हैं। हर पीपीवी से पहले हम आपको उसके संभावित नतीजों के बारे में बताते हैं। इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं रॉयल रंबल 2020 में होने में वाले सभी मुकाबले कें संभावित नतीजों पर।
# एंड्राडे vs हम्बर्टो कारिलो (यूएस चैंपियनशिप मैच)
रॉयल रंबल पीपीवी में यूएस चैंपियन एंड्राडे अपनी चैंपियनशिप को हम्बर्टो कारिलो के खिलाफ डिफेंड करते हुए नज़र आएंगे। शो में यह मुकाबला बेहद खास होने वाला है क्योंकि दोनों सुपरस्टार्स रिंग में काफी शानदार हैं और उनकी क्षमता को देखते हुए फैंस को एक जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलने वाला है।
ये भी पढ़ें: Royal Rumble 2020 में द फीन्ड vs डेनियल ब्रायन का टाइटल मैच बुक करने की 5 बड़ी वजह
हम्बर्टो की उम्र काफी कम है लेकिन उन्होंने रेसलिंग की दुनिया में बेहद कम समय में काफी सुर्खियां बटोर ली है। हम्बर्टो के करियर के लिए रंबल पीपीवी में होने वाला मुकाबला उनके लिए मील का पत्थर साबित होगा। बात करें अगर इस मुकाबले के संभावित नतीजे की यहां पर एंड्राडे द्वारा टाइटल के सफलतापूर्वक बचाव करने की पूरी उम्मीद है।
अनुमान: जीत के साथ टाइटल रिटेन करेंगे एंड्राडे
#शॉर्टी जी vs शेमस
शॉर्टी जी और शेमस के बीच हाल ही में दुश्मनी शुरू हुई है, लेकिन जिस तरह से कंपनी ने रंबल पीपीवी के लिए इनके मुकाबले का बिल्डप किया है वह काफी शानदार बात है। दोनों ही सुपरस्टार्स पिछले दो हफ्तों से एक दूसरे पर अटैक में शामिल रहे हैं और अब रंबल पीपीवी में इनके बीच फाइनल भिंडत होगी।
ये भी पढ़ें: 7 बड़े मुकाबले जो WrestleMania 36 के शो को धमाकेदार बना सकते हैं
कंपनी ने शॉर्टी जी बनाम शेमस के बीच सिंगल्स मुकाबला बुक किया है। शेमस जहां एक अनुभवी सुपरस्टार हैं तो वहीं शॉर्टी को अभी रेसलिंग की दुनिया में काफी कुछ सीखना बाकी है। इस मुकाबले में कंपनी शॉर्टी जी को जीत के लिए बुक कर उन्हें बिग पुश दे सकती है क्योंकि कंपनी को इस समय नए टैलेंट की काफी सख्त जरूरत है।
अनुमान: शॉर्टी जी की जीत
#बेली vs लेसी इवांस (WWE स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच)
WWE स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए बेली का मुकाबला लेसी इवांस के खिलाफ होगा। एक तरफ जहां बेली पर इस मुकाबले में जीत हासिल कर टाइटल का बचाव करने का दबाव होगा तो वहीं दूसरी तरफ लेसी की कोशिश टाइटल जीतने पर होगी।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनकी एंट्री पर सूट करेंगे बॉलीवुड के ये धमाकेदार गाने
दोनों विमेंस सुपरस्टार्स के बीच काफी लंबे समय से दुश्मनी चल रही है और शायद रंबल पीपीवी में इनकी दुश्मनी खत्म होने की कगार पर है। इस बात की पूरी संभावना है कि लेसी इवांस चौंकाने वाली जीत हासिल कर स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप अपने नाम कर लेंगी।
अनुमान: जीत के साथ लेसी इवांस बनेंगी नई स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन
#बैकी लिंच vs असुका (रॉ विमेंस चैंपियनशिप)
रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए बेली बनाम असुका के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलने वाला है। हाल ही में बेली और असुका के बीच रिंग में काफी तकरार भी देखने को मिली। इसके अलावा असुका ने बेली पर हमला भी किया था।
ये भी पढ़ें: 5 बॉलीवुड सुपरस्टार्स जिन्हें WWE में एक मैच जरूर लड़ना चाहिए
जिस तरीके से इनकी स्टोरीलाइन चल रही है उससे लग रहा है कि रॉयल रंबल में असुका बड़ा उलटफेर करने वाली हैं। अफवाहों के मुताबिक रंबल पीपीवी में असुका के बेली को हराकर रॉ विमेंस चैंपियन बनने की पूरी संभावना है।
अनुमान: असुका बनेंगी नई रॉ विमेंस चैंपियन
#रोमन रेंस vs किंग कॉर्बिन (फॉल्स काउंट एनिवेयर मैच)
30 मेंस रंबल मुकाबले के अलावा रोमन रेंस फॉल्स काउंट एनिवेयर मैच में किंग कॉर्बिन के खिलाफ मुकाबला लड़ेंगे। पिछले कई महीनों से चली आ रही दोनों सुपरस्टार्स के बीच दुश्मनी रंबल पीपीवी में खत्म होती दिखाई दे रही है।
ये भी पढ़ें: WWE के 5 बड़े नियम जिन्हें सभी सुपरस्टार्स को फॉलो करना पड़ता है
इस मुकाबले में कोई भी टाइटल शामिल नहीं किया गया है ऐसे में इस मुकाबले में किंग कॉर्बिन की जीत की संभावना ज्यादा है। एक और कारण यह भी है कि रोमन रेंस 30 मेंस रंबल मुकाबले में जीत के प्रबल दावेदार हैं ऐसे में किंग कॉर्बिन के खिलाफ उन्हें हार के लिए बुक किया जा सकता है।
अनुमान: किंग कॉर्बिन की जीत
# विमेंस रॉयल रंबल मैच
30 विमेंस रंबल मुकाबले के लिए अभी तक केवल 5 विमेंस सुपरस्टार्स के नाम का ऐलान हुआ है। शार्लेट फ्लेयर, एलेक्सा ब्लिस, निकी क्रॉस, साराह लोगन और नटालिया 30 विमेंस रंबल मुकाबले में नज़र आएंगी। मुकाबले के कुछ घंटे पहले बाकी सुपरस्टार्स के नामों का ऐलान हो सकता है।
ये भी पढ़ें: WWE के मौजूदा समय के 6 सुपरस्टार्स जिन्होंने अभी तक शादी नहीं की
इसके अलावा फैंस को सरप्राइज़ एंट्री भी देखने को मिल सकती है। बात करें अगर विमेंस रंबल मुकाबले के संभावित विजेता की तो यहां पर शायना बैलजर की जीत की संभावना काफी ज्यादा है। कंपनी जिस तरह से NXT के सुपरस्टार्स को बिग पुश दे रही है और ट्रिपल के हालिया बयान जो उन्होंने NXT सुपरस्टार्स को लेकर दिए है उससे एक बात साफ है कि रंबल पीपीवी में NXT सुपरस्टार्स का दबदबा रहने वाला है।
अनुमान: शायना बैलजर की जीत
#'द फीन्ड' ब्रे वायट vs डेनियल ब्रायन (WWE यूनिवर्सल चैंपिनयशिप के लिए स्ट्रैप मैच)
रॉयल रंबल पीपीवी में एक बड़ा मैच होने वाला है। द फीन्ड और डेनियल ब्रायन के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। इन दोनों के बीच पहले भी फ्यूड हो चुकी है। पिछले चार महीनों से इन दोनों के बीच स्टोरीलाइन चल रही है, और एक बार फिर ये सुपरस्टार्स आमने-सामने ये होंगे। ये मैच काफी शानदार होगा।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो Royal Rumble 2020 में चौंकाने वाली वापसी कर सकते हैं
दोनों काफी अनुभवी सुपरस्टार है। फैंस दोनों को बहुत पसंद करते हैं। इन दोनों ने अपने काम से WWE यूनिवर्स में अपना बहुत नाम कमाया है। ऐसे में इस मुकाबले के धमाकेदार होने के पूरी उम्मीद है। बात करें अगर संभावित नतीजे की तो यहां पर द फीन्ड के चैंपियन बने रहने की संभावना ज्यादा है।
अनुमान: जीत के साथ टाइटल रिटेन करेंगे द फीन्ड
# मेंस रॉयल रंबल मैच
रॉयल रंबल पीपीवी में सबसे बड़ा मुकाबला 30 मेंस रॉयल रंबल मैच होगा। इस मुकाबले की खास बात यह है कि विजेता सुपरस्टार को सीधे रेसलमेनिया का टिकट मिल जाएगा। 30 मेंस रंबल मैच के लिए अभी तक लैसनर (1 नंबर पर एंट्री), रोमन रेंस, एजे स्टाइल्स, रैंडी ऑर्टन, रे मिस्टीरियो, ड्रू मैकइंटायर, एरिक रोवन, रिकोशे, किंग कॉर्बिन, इलायस, डॉल्फ जिगलर, ब्रॉन स्ट्रोमैन, शिंस्के नाकामुरा, सैथ रॉलिंस समेत 25 सुपरस्टार्स के नामों का ऐलान हो चुका है।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें Royal Rumble 2020 जीतना चाहिए और 2 जिन्हें नहीं जीतना चाहिए
इस बार के रंबल मुकाबले में जिन सुपरस्टार्स के नामों का ऐलान हुआ है वह काफी बड़े और अनुभवी रेसलर्स हैं। ऐसे में इस मुकाबले के दिलचस्प होने की पूरी उम्मीद है। यह देखना काफी रोमांचक रहेगा कि लैसनर कितने सुपरस्टार्स को एलिमिनेट कर पाते हैं या रोमन रेंस कितनी देर रंबल मुकाबले में टिक पाते हैं।
बात करें अगर संभावित नतीजे की तो यहां पर रोमन रेंस जीत के प्रबल दावेदार नज़र आते हैं। पिछले काफी समय से वह टाइटल से दूर हैं और रंबल में जीत के बाद वह रेसलमेनिया 36 में बड़ा टाइटल अपने नाम कर सकते हैं।
अनुमान: रोमन रेंस की जीत।