आज हम बात करने वाले हैं एक ऐसे सुपरस्टार के बारे में जिसे विंस मैकमैहन (Vince McMahon) डब्लू डब्लू ई (WWE) के अगले मेन इवेंट सुपरस्टार के रूप में देख रहे हैं, ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) WWE से कितने समय तक दूर रहंगे और इसके अलावा भी कई अन्य जानकारियां इस आर्टिकल में आपको मिलेंगी।
ये भी पढ़ें: 3 सुपरस्टार्स जिन्हें WWE छोड़ने के बाद अपार सफलता मिली
# WWE तैयार करेगा नया मेन इवेंट सुपरस्टार
बैकस्टेज से आ रही खबरें इस ओर संकेत कर रही हैं कि WWE के चेयरमैन विंस मैकमैहन कैल ब्लूम (Cal Bloom) को बड़ा पुश देने की तैयारी कर रहे हैं। हाल ही में कैल ने शेमस (Sheamus) के साथ मैच लड़ा था और रिपोर्ट्स के अनुसार इस मैच में उनके प्रदर्शन से विंस काफी प्रभावित हुए हैं।
ये भी पढ़ें: 5 नई टीम जो WWE को इस साल बनानी चाहिए
ब्रॉक लैसनर ने कंपनी को और भी बड़ा झटका दिया
रेसलमेनिया 36 में ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) के हाथों WWE चैंपियनशिप गंवाने के बाद से ही ब्रॉक लैसनर रिंग में नजर नहीं आए हैं। अब डेव मेल्टजर ने कहा है कि लैसनर और भी लंबे समय के लिए WWE से बाहर रह सकते हैं। विंस मैकमैहन भी कह चुके हैं कि लैसनर के बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता।
2 टॉप सुपरस्टार्स को हॉलीवुड से मिला ऑफर
ऐसे काफी संख्या में WWE सुपरस्टार्स रहे हैं जो हॉलीवुड की राह पकड़ चुके हैं। अब Wrestling Observer की हालिया रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि रोमन रेंस (Roman Reigns) और बैकी लिंच (Becky Lynch) को भी मूवी रोल्स मिल रहे हैं। एक तरफ बैकी 'Billions' नामक टीवी सीरीज़ और रोमन 'The Wrong Missy' नामक फिल्म में नजर आने वाले हैं।
ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जो WWE में कभी वापस नहीं आएंगे