WWE में दिनभर की बड़ी खबरें: 15 अगस्त 2017

ब्रॉन स्ट्रोमैन का मुक्का लगने के बाद सिक्योरिटी गार्ड ने खुद को रोप के ऊपर से फेंका

समरस्लैम से पहले रॉ के लास्ट एपिसोड के मेन इवेंट में ब्रॉक लैसनर, समोआ जो, रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन आमने सामने आए। इन चारों सुपरस्टार्स का सामना समरस्लैम में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होने वाले फैटल 4 वे मैच में होगा।


साल 2017 के अंत तक चैंपियन बने रह सकती हैं नेओमी

Dirty Shirts ने अपने यूट्यूब चैनल "DS Breaking News" पर एक वीडियो पोस्ट की, जिसमें उन्होंने यह बात कही कि स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन नेओमी इस साल के अंत तक चैंपियन बनीं रहेंगी।


Raw के ऑफ एयर होने के बाद क्या हुआ?

आज हुई मंडे नाइट रॉ के मेन इवेंट में इस रविवार होने वाले समरस्लैम पीपीवी में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच से पहले ब्रॉक लैसनर, समोआ जो, ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस एक आखिरी बार आमने सामने आए। पॉल हेमन, ब्रॉन स्ट्रोमैन ने शानदार प्रोमो दिया, लेकिन रोमन रेंस रिंग में आए और उन्होंने सीधे जो को स्पीयर दे दिया। इसके बाद स्ट्रोमैन ने रेंस को पावरस्लैम दिया और रिंग में इसके बाद सिर्फ बीस्ट ब्रॉक लैसनर और मॉन्सटर ब्रॉन स्ट्रोमैन ही बचे।


16 बार के WWE चैंपियन रिक फ्लेयर की सर्जरी हुई

WWE ने रिक फ्लेयर की सेहत को लेकर अपनी तरफ से जानकारी दी है। मंडे नाइट रॉ के दौरान कमेंटेटर माइक कोल ने रिक फ्लेयर की सेहत को लेकर जानकारी देते हुए कहा, "मंडे नाइट रॉ में आपका स्वागत है। जैसा कि आप सब में से काफी सारे लोग इस बात से वाकिफ हैं कि पूर्व WWE हॉल ऑफ फेमर रिक फ्लेयर कुछ समय से स्वास्थ्य खराब होने की समस्या से जूझ रहे हैं। रिक फ्लेयर की आज सर्जरी हुई है। हमारी दुआएं रिक फ्लेयर के परिवार के साथ है।"


WWE सुपरस्टार्स ने भारतीयों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी

5 अगस्त हर के भारतीय के लिए काफी खास दिन होता है, क्योंकि आज ही के दिन 1947 में इंडिया को आजादी मिली थी और इसलिए इस खास दिन को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है। जहां इस समय पुरे देश में इस समय खुशियां मनाई जा रही है, तो हर के त्यौहार की तरह वर्ल्ड रैसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE) ने इस खास दिन भी WWE यूनिवर्स और खासतौर पर इंडिया के वासियों को इंडिपेंडेंस डे की शुभकामनाएं दी।


"मेरा हाथ अगर टूट भी जाए तो मैं SummerSlam में हिस्सा लेकर अपने प्रतिद्वंदी को हराऊंगा"

आज हुई रॉ में बिग शो पर एंडरसन और गैलोज ने बुरी तरह हमला कर दिया। इसमें बिग कैस भी शामिल थे। रॉ में एक सैगमेंट के दौरान बिग कैस ने फैंस को संबोधित किया। इसके बाद बिग शो और एंजो आए। रिंग के बीच में केज भी रखी हुई थी। बिग शो जैसे ही बिग कैस को मारने गए तो पीछे से एंडरसन और गैलोज ने हमला कर दिया। बिग शो का हाथ एक पट्टे से बांधकर केज के दरवाजे से उसमें मार दिया। बिग शो बुरी तरह दर्द से कांप उठे। ऐसा लग रहा था जैसे की बिग शो का हाथ टूट गया है।


कल होेने वाली SmackDown Live में जॉन सीना और जिंदर महल के बीच होगा मुकाबला

कल होने वाले स्मैकडाउन एपिसोड में एक ड्रीम मैच होगा। WWE.com ने अपनी रिपोर्ट में कहा है की कल होने वाले स्मैकडाउन में WWE चैंपियन जिंदर महल का सामना जॉन सीना से होगा। इसके बाद अगले हफ्ते समरस्लैम पीपीवी है।


नेविल को हराकर अकीरा टोज़ावा बने नए WWE क्रूज़रवेट चैंपियन

नेविल ने टोज़ावा पर रेड एरो की कशिश की जिसमें वो असफल हुए और इसके तुंरन्त बाद टोज़ावा टॉप रोप पर गए और डाइविंग सेंटोन की मदद से नेविल पर हमला करते हुए उन्हें पिन कर दिया। इसे बाद टोज़वा WWE इतिहास के पांचवे क्रूज़रवेट चैंपियन बन गए।


1 साल बाद SummerSlam में डीमन अवतार में लौटेंगे फिन बैलर

रॉ पर अपना मैच जीतने के बाद ब्रे वायट ने फिन बैलर के चेहरे कुछ लाल लिक्विड डाला और इसके बाद हम समझ गए कि आने वाले पे पर व्यू में हमे फिन बैलर का नया रूप देखने मिल सकता है।


UFC के अगले पीपीवी में स्पेशल अपीयरेंस देंगे WWE चैंपियन जिंदर महल

WWE चैंपियन जिंदर महल UFC के अगले पीपीवी, UFC 215 में भारतीय मूल के फाइटरअर्जुन भुल्लर का साथ देते नज़र आएंगे। समरस्लैम 2017 में WWE चैंपियन जिंदर महल का सामना किंग ऑफ़ स्ट्रॉन्ग स्टाइल शिंस्के नाकामुरा से होना है और सभी दर्शकों को इस मैच का बेसब्री से इंतज़ार है।


SummerSlam पीपीवी के लिए कर्ट एंगल ने बड़े टाइटल मैच का किया एलान

आखिरकार आज की रॉ में फैंस जैसा सोच रहे थे वैसा ही हुआ। हालांकि माहौल थोड़ा गर्म हो गया लेकिन सब कुछ ठीक रहा। जी हां हम बात कर रहे है सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज की। इन दोनों ने आज हाथ मिला लिया है। यानि की शील्ड का रीयूनियन हो चुका है।


SummerSlam से पहले आखिरी बार लैसनर, रोमन, जो और स्ट्रोमैन के रिंग में साथ आने पर क्या हुआ ?

WWE समरस्लैम के लिए सिर्फ चंद दिन ही बाकी रह गए हैं। ऐसे में समरस्लैम को लेकर फैंस की उत्सुकता लगातार बढ़ती जा रही है। जिस मैच पर रैसलिंग फैंस की नजर सबसे ज्यादा होगी, वो यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होने वाला फैटल 4 वे मैच में है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications