WWE में दिनभर की बड़ी खबरें: 19 अगस्त 2017

WWE सुपरस्टार रोमन रेंस ने किया पूर्व चैंपियन सीएम पंक पर बड़ा खुलासा

Ad

WWE सुपरस्टार रोमन रेंस ने हाल ही में ऑफ द बॉर्ड पोडकास्ट में शिरकत की और कई सारे मुद्दों पर बात-चीत की। इस पूरे इंटरव्यू में रेंस और एंजो की लड़ाई के बारे में बात हुई लेकिन इस दौरान रोमन रेंस ने लोकर रुम में सीएप पंक की दबदबे की बात भी कही। रेंस के मुताबिक पंक एक अच्छे लीडर थे।


SummerSlam पीपीवी में शिरकत करेंगे WWE दिग्गज अंडरटेकर ?

WWE शायद समरस्लैम को ज्यादा बेहतर बनाने के लिए कुछ नया कर सकता है। हाल ही में अंडरटेकर को टेक्सास एयरपोर्ट पर प्लेन में बोर्डिंग करते हुए देख गया है। डैडमैन को वहीं देखा गया है जहां समरस्लैम पीपीवी होने वाला है। इस तस्वीर में आप देख सकते हैं अंडरटेकर को जब वे प्लेन में थे।


ट्रिपल एच ने WWE के सबसे बड़े विरोधी के बारे में बात की

WWE के सबसे बड़े प्रतियोगी के बारे में सवाल पूछे जाने पर ट्रिपल एच ने कहा,जब आप पूछते हो कि आपका दूसरा सबसे बड़ा प्रतियोगी कौन है, तो मैं कहूंगा कि रॉ और स्मैकडाउन को एक प्रमोशन से कड़ी टक्कर मिल रही है। वो प्रमोशन इस रविवार को बार्कलेज सेंटर में शो भी करने वाला है। वो है NXT।


SummerSlam को प्रमोट करने गए ट्रिपल एच ने शो को होस्ट कर रहे एंकर को उठा कर पटक दिया

लैंजेड्री सुपरस्टार ट्रिपल एच ने इस बार ऐसा किया जिससे सभी फैंस हैरान है। ट्रिपल एच एक कॉमेडिक सैगमैंट में समरस्लैम को प्रमोट करने गए थे। इस शो का नाम टूनाइट शो विद जिम्मी फॉलन है। इस शो में ट्रिपल एच ने अपने रिंग में एंट्रेंस म्यूजिक पर एंट्री की। इसके बाद आते ही उन्होंने शो के होस्ट को उठाकर टेबल पर मार दिया। बाद में आराम से कुर्सी में बैठकर समरस्लैम के बारे में बताया।


फैंस को तगड़ा झटका, पूर्व चैंपियन ने प्रोफेशनल रैसलिंग को कहा अलविदा

पूर्व चैंपियन बॉबी लैश्ली ने रैसलिंग को अलविदा कहते हुए अब MMA में जाने का फैसला किया है। उन्होंने GFW को छोड़कर वहां जाने का फैसला लिया है। इस खबर के बाद इम्पैक्ट रैसलिंग को तगड़ा झटका लगा है । क्योंकि बॉबी लैश्ली इस समय इम्पैक्ट रैसलिंग का सबसे बड़ा नाम है


WWE दिग्गज ने एजे स्टाइल्स के खिलाफ मैच लड़ने का इशारा किया

रॉ के जनरल मैनेजर और WWE दिग्गज कर्ट एंगल हमेशा ही सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से बात-चीत करते है। वहीं इस बार कुछ ऐसा ही देखने को मिला, कर्ट एंगल के फैन ने स्मैकडाउन के सुपरस्टार एजे स्टाइल्स के लिए पूछा, कर्ट ने स्टाइल्स की काफी तारीफ की साथ ही ये भी इशारा किया कि वो द फिनोमिलन के खिलाफ WWE में लड़ना चाहते हैं।


SummerSlam से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़े सुपरस्टार्स के बीच हुई हाथापाई

समरस्लैम के लिए एक दिन बांकी है लेकिन सुपरस्टार्स की बीच गहमागहमी पहले से ही देखने को मिल गई है। समरस्लैम में रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए सैथ रॉलिंस, डीन एंब्रोज का मुकाबला शेमस और सिजेरो के साथ होना है। WWE2K समरस्लैम प्रेस कॉन्फ्रेंस में इनके बीच थोड़ा बहुत गहमागहमी नजर आई है। पीटर रोजबर्ग ने हालांकि इसे आगे नहीं बढ़ने दिया। दोनों टीमें अपनी सीट से उठ गई। दोनों की बीच हाथापाई होने ही वाली थी की सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें पकड़ लिया।


"अगर अंडरटेकर ना होते तो मैं इंजरी के बाद कभी रैसलिंग नहीं कर पाता"

स्टोन कोल्ड ने इस बारे में भी चर्चा की जब वो गर्दन की इंजरी से वापस आकर 6 मैन टैग टीम मैच में शामिल थे। जबकि प्रतिद्वंदी के तौर पर अंडरटेकर भी थे। कोल्ड ने कहा की अंडरटेकर ने इससे पहले मुझसे कई बार बात की। जिस वजह से मेें किसी अलग लेवल पर चला गया। कोल्ड ने ये भी कहा की वो अंडरटेकर की बहुत इज्जत करते है।


"किसी भी सुपरस्टार के लिए जिंदर महल को हराना बहुत ही मुश्किल"

साल 2014 में WWE से रिलीज होने से पहले वो हीथ स्लेटर और जिंदर महल के साथ थे। ये तीनों एक ही टीम के सदस्य थे। उस समय ड्रियू अपने गोल को पाने की तैयारी में थे तो जिंदर महल रैसलिंग में अपना करियर ढूंढ रहे थे। जिंदर महल के बारे में उन्होंने कहा की," वो काफी मेहनती और लगनशील है। वो अपने काम पर पूरा ध्यान देता है। इसके बाद वो अपनी बॉडी में काम के हिसाब से परिवर्तन लाता है। फिर रिंग में जाकर इस पर वो काम करता हैं। जिस दिन उन्होंने टाइटल जीता था। उस दिन मेैं वहीं मौजूद था। मुझे बहुत खुशी हुई। मैं जिंदर महल पर गर्व महसूस करता हूं। वो काफी मेहनत करता हैं। उसे हराना काफी मुश्किल हैं।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications