WWE में दिनभर की बड़ी खबरें: 25 मई, 2017

Ankit

Raw में सैथ रॉलिंस की एंट्री को लेकर हुई WWE से बड़ी गलती

Ad

इस हफ्ते की रॉ में WWE प्रोडक्शन ने सैथ रॉलिंस की एंट्री पर बड़ी गलती कर दी। जब रॉलिंस एंट्री कर रहे थे तब ग्राफिक्स ने गलती से उनकी एंट्री में हल्क होगन या फिर कर्टिस एक्सल का ग्राफिक्स चला दिया जो काफी शर्मनाक था।


WWE चैम्पियन जिंदर महल ने कहा 3mb में आ सकते थे डीन एम्ब्रोज़

टॉक इस जैरिको के एपिसोड में जिंदर महल ने इस बात का खुलासा किया की 3 mb में हीथ स्लेटर की जगह आ सकते थे डीन एम्ब्रोज़। यह आइडिया शील्ड के बनने से पहला का था। 3mb की शुरुआत 21 सितंबर 2012 को हुई, जब हीथ स्लेटर, जिंदर महल और ड्रू मैकइंटायर ने ब्रोडस क्ले के ऊपर हमला किया। इस ग्रुप ने अपने ज़्यादातर मैच हारे और यह तीनों 12 जून 2014 तक ही साथ में रहे, जिसके बाद कंपनी ने मैकइंटायर और महल को निकाल दिया।


Money In The Bank लैडर मैच में रुसेव भी हो सकते हैं शामिल

Cagesideseats.com के रिपोर्ट की मुताबिक स्मैकडाउन के मनी इन द बैंक लैडर मैच के लिए अभी नाम पूरी तरह से तय नहीं हुए है। साइट्स के अनुसार कुछ अफवाहें है कि रुसेव को भी इस लैडर मैच में शामिल किया जा सकता है, रुसेव कुछ समय से चोट के कारण बाहर थे लेकिन अब पूरी तरह से फिट हो चुके हैं।


WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर का फ्यूचर में इन सुपरस्टार्स के साथ हो सकता है फिउड

Cageside Seats के मुताबिक अभी से लेकर रैसलमेनिया 34 तक WWE के यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर उन्हीं सुपरस्टार्स के खिलाफ लड़ेते दिख सकते हैं जो एक्सट्रीम रूल्स में फेटल 5 वे मैच में हिस्सा होंगे।


Great Balls Of Fires में इस सुपरस्टार के खिलाफ हो सकता है ब्रॉक लैसनर का मैच

रैसलिंग ऑब्जर्वर डेव मेल्टजर ने हाल ही में बताया कि एक्ट्रीम रूल्स में होने वाले फेटल 5 वे मैच में फिन बैलर या फिर सैथ रॉलिंस जीत सकते हैं जिसके बाद इन दोनों में से कोई एक ब्रॉक लैसनर को ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में चैंपियनशिप के लिए लड़ेंगे। मेल्टजर के मुताबिक द बीस्ट समरस्लैम में ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ भी मैच लड़ सकते हैं साथ की कुछ मैच साल 2017 में ब्रे वायट और समोआ जो के खिलाफ भी हो सकते हैं।


WWE के पूर्व चैंपियन एजे स्टाइल्स ने रियल मैड्रिड के प्लेयर को लाइव इवेंट के लिए बुलाया

पूर्व चैंपियन एजे स्टाइल्स ने कॉस्टा रिकन के प्लेयर केलर लवस, जोकि ला लीगा में रियल मैड्रिड के लिए खेलते हैं उन्हें एक संदेश भेजा। द फिनोमिनल वन ने कहा कि वो नवास से 11 जून को कॉस्टा रिका में होने लाइव इवेंट में मिलना चाहेंगे।


गोल्डबर्ग ने NXT विमेंस चैंपियन असुका को उनके 173 जीत के रिकॉर्ड को तोड़ने पर बधाई दी

NXT विमेंस चैंपियन असुका ने हाल ही में लैजेंडरी सुपरस्टार गोल्डबर्ग की जीत के रिकॉर्ड को तोड़ा है जिसके बाद उन्होंने गोल्डबर्ग को इज्जत दी है। असुका ने ऑफिशियली गोल्डबर्ग के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।


Smackdown Live की रेटिंग इस हफ्ते कैसी थी?

स्मैकडाउन लाइव के इस हफ्ते के एपिसोड की रेटिंग में पिछले हफ्ते की तुलना में थोड़ा उछाल देखने को मिला। 23 मई 2017 के एपिसोड में औसतन 2.328 मिलियन व्युयर्स देखने को मिले , यानी पिछले हफ्ते की तुलना में 153,000 का उछाल हुआ।


WWE NXT रिजल्ट्स: 24 मई 2017

एक और शानदार एपिसोड NXT का देखने को मिला। इस हफ्ते के एपिसोड में कुल 3 मैच देखने को मिले लेकिन तीनों मैचों ने फैंस पर जबरदस्त प्रकोप छोड़ा। इस हफ्ते ड्रू मैकइंटायर का कहर देखने को मिला और उन्होंने वैस्ले ब्लेक को तरह नहस कर दिया ।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications