WWE में दिनभर की बड़ी खबरें: 4 मई 2017

Ankit

WWE सुपरस्टार रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन ने किया कैरेक्टर ब्रेक

Ad

WWE में ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस की दुश्नमनी किसी से भी छीपी नहीं है। दोनों एक दूसरे की हालत बुरी करने के लिए कितने बेताब है ये भी पूरे यूनिवर्स को पता है। लेकिन ऐसे में अगर फैंस को पता चले कि रिंग के दुश्मन दरअसल रिंग के बाहर दोस्त है तो कैसा रिएक्शन होगा। जी हां, रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन दोनों रिंग के बाहर काफी अच्छे दोस्त है। इतना ही नहीं ये दोनों अभी रोम में मस्ती कर रहे हैं। यकीन नहीं आता तो ये तस्वीरें देखिए जो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायल हो रही है।


ब्रॉन स्ट्रोमैन की चोट को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई

पेबैक पीपीवी के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन को कंधे में काफी चोट आई थी, लेकिन रिपोर्ट के अनुसार मोंस्टर अमंग मैन ज्यादा चोटिल नहीं है। जिस चोट की खबर सामने आ रही थी, उसको ठीक होने में कई महीनों लग जाते हैं, लेकिन पेबैक पीपीवी में रेंस को हराने वाले स्ट्रोमैन इस समय बाकी रोस्टर के साथ यूरोपियन टूर पर है।


WWE ने यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर को चैलेंज करने के लिए 4 सुपरस्टार्स पर विचार किया

Cageside seats के मुताबिक WWE अब यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर को चैलेंज करने के लिए कुल चार सुपरस्टार्स के नाम पर विचार कर रहा है। चैलेंज करने वालों की लिस्ट में कंपनी ने ब्रॉन स्ट्रोमैन, रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और फिन बैलर को रखा है।


फ्यूचर में फिर से रिंग में लड़ सकता हूं: कर्ट एंगल

Wrestlezone Radioको हाल ही में दिए अपने इंटरव्यू में रॉ के जनरल मैनेजर ने खुलासा किया कि वो आने वाले वक्त में रिंग में लड़ सकते हैं। कर्ट एंगल को हमेशा से ही रैसलिंग की दुनिया का सबसे शानदार सुपरस्टार माना गया है। साल 1996 में कर्ट ने ओलंपिक में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। वहीं साल 1998 से लेकर 2006 तक वो WWE का हिस्सा भी रहे जिसके बाद उन्होंने साल 2006 में TNA का हाथ थामा और साल 2016 तक वहीं काम किया। हालांकि इस दौरान कर्ट ने न्यू जापान प्रो रैसलिंग में दस्तक भी दी।


WWE लैजेंड एक्स पैक ने किया सनसनीखेज खुलासा

Ringside News, एक्स पैक ने खुलासा किया है कि जब उन्हें गिरफ्तार करने के बाद डिटेन किया जा रहा था और उन्होंने 736 डॉलर देकर खुद को रिहा किया था, तब ट्रिपल एच ने उन्हें मेसेज करके कहा था कि "वो बेदह बेकर ड्रग डिलर है"।


WWE में जल्द देखने को मिलेगा 'ब्रोकन' किरदार: मैट हार्डी

मैट हार्डी ने हाल में सोशल मीडिया में एक फैन को जवाब देते हुए कहा कि उनका 'ब्रोकन' किरदार जल्द ही उतना सफल होगा, जितना की वो पहले था। मैट अपने भाई जैफ हार्डी के साथ रैसलमेनिया 33 में WWE में 7 साल के अंतराल के बाद वापस आए।


अंडरटेकर स्पेशल सर्जरी के लिए न्यू यॉर्क पहुंचे

The Sun ने इस बात को रिपोर्ट किया है कि अंडरटेकर को मैनहैटन में डेविड एच कोच अस्पताल के बाहर देखा गया, जहां वो अपने कई सर्जरी करा सकते हैं, जिनसे वो काफी समय से परेशान रहे हैं।


विंस मैकमैहन के Payback पीपीवी में ना आने का कारण सामने आया

Still Real To Us की रिपोर्ट के अनुसार WWE चेयरमैन विंस मैकमैहन पेबैक पीपीवी में इस वजह से नहीं आए, क्योंकि अब उन्हें वेस्ट की तरफ ट्रैवल करना पसंद नहीं है। रिपोर्ट के अनुसार विंस ने तीनों दिन के शो को मिस किया।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications