WrestleMania 36 प्रीव्यू: रोमन की खलेगी कमी, लैसनर और सीना का होगा जलवा,WWE को मिलेंगे नए चैंपियन

ब्रॉक लैसनर बनाम ड्रू मैकइंटायर
ब्रॉक लैसनर बनाम ड्रू मैकइंटायर

रेसलमेनिया इस साल एक दिन नहीं बल्कि दो दिनों का इवेंट है और इस शो के दौरान आपको कुछ ऐसे मैच देखने को मिलेंगे जो आपने पहले नहीं देखे होंगे। इस दौरान कई बेहतरीन सैगमेंट भी होंगे लेकिन बड़ी बात ये है कि ये सभी सैगमेंट आप अपने घर से ही देख सकेंगे। ये इतिहास में पहला रेसलमेनिया होगा जहां फैंस एरीना का हिस्सा नहीं होंगे और ऐसा पहली बार हो रहा होगा जहाँ सभी मैचों को पहले ही रिकॉर्ड कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania: 5 पल जब ब्रॉक लैसनर ने शो में धमाकेदार प्रदर्शन किया

इन मैचों से जुड़़े नतीजे हमें रेसलमेनिया के दो दिन चलने वाले इवेंट में देखने को मिलेंगे लेकिन इस दौरान हर मैच अच्छा और महत्वपूर्ण है क्योंकि सबसे जुड़ी कहानियाँ अच्छे से बिल्ड की गई हैं। इसके साथ साथ आपको बताते चलें कि हर मैच में एक ऐसा रेसलर है जिसके समर्थन में फैंस हैं जबकि दूसरे को हर कोई हारते हुए देखना चाहता है। इस आधार पर आइए आपको बताते हैं उन 16 मैचों के बारे में जो शो का हिस्सा हैं:

#16 काबुकी वॉरियर्स vs एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस

ये मैच विमेंस टैग टीम टाइटल के लिए हो रहा है और इस समय चूँकि कायरी सेन की तबियत ठीक नहीं है तो ये बिल्कुल मुमकिन है कि एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस ये टाइटल जीतने में कामयाब रहें। इस जीत से उनके करियर को फायदा मिलेगा तो वहीँ असुका के पास सिंगल्स रेसलिंग में कुछ अच्छा काम करने की संभावना होगी।

#15 ओटिस vs डॉल्फ ज़िगलर (साथ में मैंडी रोज)

ओटिस बनाम डॉल्फ ज़िगलर (साथ में मैंडी रोज)
ओटिस बनाम डॉल्फ ज़िगलर (साथ में मैंडी रोज)

इस कहानी को एक त्रिकोणीय लव एंगल बनाया गया है लेकिन इसमें कोई दोराय नहीं कि दोनों रेसलर्स काफी अच्छा काम कर रहे हैं। इनमें किसकी जीत होगी ये तो आनेवाले मैच में पता चलेगा लेकिन एंटरटेनमेंट में कोई कमी नहीं आएगी।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

#14 न्यू डे vs जॉन मॉरिसन, मिज vs द उसोज (स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप लैडर मैच)

न्यू डे vs जॉन मॉरिसन, मिज vs द उसोज (स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप लैडर मैच)
न्यू डे vs जॉन मॉरिसन, मिज vs द उसोज (स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप लैडर मैच)

इस मैच में तीन बेहतरीन टैग टीम एक मैच का हिस्सा हैं और इसमें जीत किसी की भी हो एंटरटेनमेंट में कोई कमी नहीं आनेवाली है। ये सभी रेसलर्स कई सालों से रेसलिंग कर रहे हैं और इनके पास सालों का अनुभव है। इस दौर में जब आपके पास एरिना में फैंस नहीं हैं तो आप किसी भी प्रकार का मूव कर सकते हैं और उससे अगर एंटरटेनमेंट को फायदा मिले तो कोई हर्ज नहीं है। वैसे भी उसोज़ और न्यू डे अपने टैग टीम रन के लिए जाने जाते हैं तो क्यों ना टैग टीम डिवीजन को फायदा पहुँचाया जाए।

ये भी पढ़ें: WWE Wrestlemania 36: शो से पहले सभी मुकाबलों के नतीजों की भविष्यवाणी

#13 डेनियल ब्रायन vs सैमी जेन (इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप)

सैमी जेन और डेनियल ब्रायन
सैमी जेन और डेनियल ब्रायन

ये दोनों अपने रिंग में काम के लिए जाने जाते हैं लेकिन एक तरफ जहाँ सैमी के पास दो सहायक हैं वहीं डेनियल के पास ड्रू गुलक हैं। अब इस मैच को कौन जीतता हैं और कौन नहीं ये तो आनेवाले समय में ही पता चलेगा। एक बड़ी बात ये हैं कि रिंग में ये दोनों अच्छा काम करते हैं और इस बात को ध्यान रखना बेहद जरूरी है।

#12 जॉन सीना vs 'द फीन्ड' ब्रे वायट

जॉन सीना vs 'द फीन्ड' ब्रे वायट
जॉन सीना vs 'द फीन्ड' ब्रे वायट

इन दोनों के बीच होने वाला मैच हर लिहाज से महत्वपूर्ण है क्योंकि जॉन सीना ने द फीन्ड' ब्रे वायट के इशारे पर इस मैच को स्वीकार किया था। इस मैच में जिस तरह का रोमांच होना चाहिए वो आपको सिर्फ इसके बिल्डअप में ही मिल गया होगा जो इस बात को साबित करता है कि ये दोनों कितने अच्छे तरह से कहानी को बताते हैं। अब जब इनके बीच में मैच होगा तो फैंस को वो रोमांच प्राप्त होगा जिसका मुकाबला नहीं किया जा सकता। इसमें किसकी जीत होगी ये हमें शो के दौरान पता चलेगी।

ये भी पढ़ें: WWE Wrestlemania 36: 2 सुपरस्टार्स जिन्हें हार मिलनी चाहिए और 1 जिसे नहीं मिलनी चाहिए

#11 इलायस vs किंग कॉर्बिन

इलायस vs किंग कॉर्बिन
इलायस vs किंग कॉर्बिन

इन दोनों के बीच भी एक अच्छा ही मैच होगा और इसमें कोई दोराय नहीं है। किंग कोर्बिन एक हील जबकि इलायस एक बेबीफेस के तौर पर काफी अच्छा काम कर रहे हैं और इनके बीच की लड़ाई काफी अच्छी हो चली है। ये देखना होगा कि मैच के अंत में किसके हिस्से जीत आती है और कौन इस लड़ाई का विजेता होता है। वहीं ये भी पता चलेगा कि ये लड़ाई आगे भी जारी रहेगी या नहीं।

#10 स्ट्रीट प्राफिट्स vs एंड्राडे, गार्जा (रॉ टैग टीम चैंपियनशिप )

स्ट्रीट प्राफिट्स vs एंड्राडे, गार्जा (रॉ टैग टीम चैंपियनशिप )
स्ट्रीट प्राफिट्स vs एंड्राडे, गार्जा (रॉ टैग टीम चैंपियनशिप )

जब आपके पास अच्छी टैग टीम हों तो आप एक नई और बनाई गई टैग टीम के साथ लड़ना नहीं चाहेंगे लेकिन इस कहानी में यही हुआ है। ये बात सच है कि दोनों कजिन हैं लेकिन मौजूदा चैंपियंस के सामने उन्हें जीत मिलती हुई नहीं दिख रही है। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि चैंपियंस फैंस के प्रिय हैं और इसलिए कहानी को उसी प्रकार से दिखाया जा रहा है लेकिन क्या यही आखिरी में कहानी का भी फैसला होगा या नहीं ये देखना होगा।

ये भी पढ़ें: 5 कारणों से Wrestlemania 36 के बाद WWE को ब्रेक लेना चाहिए

#9 एलिस्टर ब्लैक vs बॉबी लैश्ले

एलिस्टर ब्लैक vs बॉबी लैश्ले
एलिस्टर ब्लैक vs बॉबी लैश्ले

एलिस्टर ब्लैक और बॉबी लैश्ले के पास अच्छे मैच में होने का हुनर था लेकिन कंपनी ने ऐसा ना करके इन दोनों को आमने सामने कर दिया जिसकी वजह से ये कहानी काफी बेकार हो चली है। एक अच्छी लड़ाई से रोमांच आता है जबकि इसके उलट से परेशानियाँ पैदा करने वाली कहानी है। ऐसा इसलिए है क्योंकि इस लड़ाई से किसी को कोई फायदा होता नहीं दिख रहा है।

#8 बेली vs साशा बैंक्स vs टमिना vs लेसी इवांस vs नेओमी (स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच)

बेली vs साशा बैंक्स vs टमिना vs लेसी इवांस vs नेओमी (स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच)
बेली vs साशा बैंक्स vs टमिना vs लेसी इवांस vs नेओमी (स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच)

इस मैच में एक संभावना ये है कि साशा बैंक्स मैच को जीत जाएंगी लेकिन क्या हो अगर सबको चौंकाते हुए कोई और ही चैंपियन बन जाए। अगर ऐसा होगा तो ये काफी अलग होगा और ऐसा करने से कंपनी इस बात को भी साबित कर देगी कि उसकी क्रिएटिविटी काफी अच्छी है। अगर नाया जैक्स वापसी करके टामिना स्नूका को चैंपियन बना दें तो ये एक धमाकेदार वापसी के लिए अच्छा है और साथ ही इससे टामिना को भी फायदा होगा।

ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania 36: 5 संभावित चीज़ें जो शो में हो सकती है

#7 केविन ओवेंस vs सैथ रॉलिंस

केविन ओवेंस vs सैथ रॉलिंस
केविन ओवेंस vs सैथ रॉलिंस

इस लड़ाई से सबको फायदा होता दिख रहा है क्योंकि एक तरफ जहाँ केविन ओवेंस अपने बेबीफेस किरदार को कर पा रहे हैं तो वहीं सैथ रॉलिंस अपने विरोधी पर अच्छा प्रभाव कर सकेंगे। इन दोनों के बीच लड़ाई एंटरटेनमेंट फैक्टर के हिसाब से अच्छी है और साथ ही इसमें सबको सिर्फ एंटरटेनमेंट ही मिल रहा है जो इस मैच या किसी भी मैच का मूल मंत्र है।

#6 ऐज VS रैंडी ऑर्टन (लास्ट मैन स्टेडिंग मैच)

ऐज VS रैंडी ऑर्टन (लास्ट मैन स्टेडिंग मैच)
ऐज VS रैंडी ऑर्टन (लास्ट मैन स्टेडिंग मैच)

एक खाली एरिना और दो अनुभवी रेसलर्स को जब आमने सामने कर दिया जाए तो सिर्फ एंटरटेनमेंट ही प्राप्त होगा। इनके बीच की कहानी काफी व्यक्तिगत हो चली है और ऐसे में अगर ये आमने सामने होंगे और वो भी एक खाली एरिना में तो देखना होगा कि ये कहानी किस तरह से खत्म होगी। क्या ये कहानी आगे भी जारी रहेगी या नहीं ये देखना होगा?

ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania 36: 5 सुपरस्टार्स जो शो के बाद ऐज के विरोधी हो सकते हैं

#5 द अंडरटेकर vs एजे स्टाइल्स

द अंडरटेकर vs एजे स्टाइल्स
द अंडरटेकर vs एजे स्टाइल्स

द अंडरटेकर और एजे स्टाइल्स के बीच एक बोनयार्ड मैच होगा और ये देखना होगा कि इसको कौन सा रेसलर जीतेगा। इसमें मुमकिन है कि एजे स्टाइल्स को जीत मिले लेकिन ये भी मुमकिन है कि टेकर को ही जीत मिले और इस मैच के कारण ही फैंस इसमें पूरी तरह से इंट्रेस्टेड हैं। ये मैच वैसे भी दो बड़े रेसलर्स के बीच में है तो इसमें काफी एंटरटेनमेंट होगा।

#4 बैकी लिंच (चैंपियन) vs शायना बैजलर (WWE रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच)

बैकी लिंच बनाम शायना
बैकी लिंच बनाम शायना

इस मैच की कहानी काफी अच्छी रही है और चूँकि शायना को इसमें बढ़त मिली हुई है तो ये मुमकिन है कि वो ही इस मैच में जीत दर्ज करें। वैसे तो बैकी को हराना मुश्किल है लेकिन ये मुमकिन है कि 'द मैन' अपने काम से सबको वो लड़ाई दिखाएं जो किसी भी अन्य मैच में देखने को ना मिले।

ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों एजे स्टाइल्स के साथ द अंडरटेकर का मैच उनका आखिरी मैच होना चाहिए

#3 रिया रिप्ली (चैंपियन) vs शार्लेट फ्लेयर (NXT विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच)

रिया रिप्ली vs शार्लेट फ्लेयर
रिया रिप्ली vs शार्लेट फ्लेयर

ऐसी संभावना है कि रिया रिप्ली इस मैच में टाइटल हार जाएंगी लेकिन इस मैच में हारने पर भी उनके लिए एक जीत वाली ही स्थिति है। ऐसा इसलिए क्योंकि वो एक डॉमिनेंट चैंपियन हैं और उन्होंने ही इस कहानी को इस स्तर पर पहुँचाया है। ये पहली बार होगा कि NXT विमेंस चैंपियनशिप रेसलमेनिया में डिफेंड की जाएगी।

#2 गोल्डबर्ग (चैंपियन) vs ब्रॉन स्ट्रोमैन (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच)

गोल्डबर्ग (चैंपियन) vs ब्रॉन स्ट्रोमैन (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच)
गोल्डबर्ग (चैंपियन) vs ब्रॉन स्ट्रोमैन (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच)

गोल्डबर्ग अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को डिफेंड करेंगे और ऐसी संभावनाएं हैं कि वो अपना टाइटल शो में हार जाएंगे। उनके टाइटल हारने से ब्रॉन स्ट्रोमैन के करियर को फायदा होगा जो काफी बड़ी बात है और हमें इस बात को ध्यान में रखना चाहिए कि उसकी वजह से रेसलर के लंबे करियर को एक अच्छा पुश मिलेगा। इस समय ब्रॉन स्ट्रोमैन इस स्तर पर हैं कि वो गोल्डबर्ग को चैलेंज कर सके।

ये भी पढ़ें: WWE SmackDown: 5 अनोखे तरीके जिनसे कंपनी रोमन रेंस को WrestleMania से बाहर कर सकती है

#1 ब्रॉक लैसनर (चैंपियन) vs ड्रू मैकइंटायर (WWE चैंपियनशिप के लिए मैच)

ब्रॉक लैसनर बनाम ड्रू मैकइंटायर
ब्रॉक लैसनर बनाम ड्रू मैकइंटायर

इस मैच में सबकी अच्छी खासी दिलचस्पी है और सभी ड्रू को जीतते हुए देखना चाहेंगे। अब ऐसा होता है या नहीं इसके बारे में हमें आनेवाले शो में पता चलेगा लेकिन ड्रू के जीतने से उनके करियर को फायदा होगा और इसमें कोई दोराय नहीं है।