रेसलमेनिया इस साल एक दिन नहीं बल्कि दो दिनों का इवेंट है और इस शो के दौरान आपको कुछ ऐसे मैच देखने को मिलेंगे जो आपने पहले नहीं देखे होंगे। इस दौरान कई बेहतरीन सैगमेंट भी होंगे लेकिन बड़ी बात ये है कि ये सभी सैगमेंट आप अपने घर से ही देख सकेंगे। ये इतिहास में पहला रेसलमेनिया होगा जहां फैंस एरीना का हिस्सा नहीं होंगे और ऐसा पहली बार हो रहा होगा जहाँ सभी मैचों को पहले ही रिकॉर्ड कर लिया गया है।ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania: 5 पल जब ब्रॉक लैसनर ने शो में धमाकेदार प्रदर्शन कियाइन मैचों से जुड़़े नतीजे हमें रेसलमेनिया के दो दिन चलने वाले इवेंट में देखने को मिलेंगे लेकिन इस दौरान हर मैच अच्छा और महत्वपूर्ण है क्योंकि सबसे जुड़ी कहानियाँ अच्छे से बिल्ड की गई हैं। इसके साथ साथ आपको बताते चलें कि हर मैच में एक ऐसा रेसलर है जिसके समर्थन में फैंस हैं जबकि दूसरे को हर कोई हारते हुए देखना चाहता है। इस आधार पर आइए आपको बताते हैं उन 16 मैचों के बारे में जो शो का हिस्सा हैं:#16 काबुकी वॉरियर्स vs एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस View this post on Instagram The WWE #WomensTagTitles are on the line at #WrestleMania, @otis_wwe will attempt to avenge his heartbreak, and @austin_theory steps into the #Raw #TagTeamTitles battle! A post shared by WWE (@wwe) on Mar 30, 2020 at 9:07pm PDTये मैच विमेंस टैग टीम टाइटल के लिए हो रहा है और इस समय चूँकि कायरी सेन की तबियत ठीक नहीं है तो ये बिल्कुल मुमकिन है कि एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस ये टाइटल जीतने में कामयाब रहें। इस जीत से उनके करियर को फायदा मिलेगा तो वहीँ असुका के पास सिंगल्स रेसलिंग में कुछ अच्छा काम करने की संभावना होगी।#15 ओटिस vs डॉल्फ ज़िगलर (साथ में मैंडी रोज)ओटिस बनाम डॉल्फ ज़िगलर (साथ में मैंडी रोज)इस कहानी को एक त्रिकोणीय लव एंगल बनाया गया है लेकिन इसमें कोई दोराय नहीं कि दोनों रेसलर्स काफी अच्छा काम कर रहे हैं। इनमें किसकी जीत होगी ये तो आनेवाले मैच में पता चलेगा लेकिन एंटरटेनमेंट में कोई कमी नहीं आएगी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं